अन्‍वेषी जैन जीवन परिचय | Anveshi Jain Biography In Hindi

Anveshi Jain Biography In Hindi
अन्‍वेषी जैन जीवन परिचय | Anveshi Jain Biography In Hindi

Anveshi Jain Biography In Hindi: अन्‍वेषी जैन एक भारतीय फिल्‍म अभिनेत्री, मॉडल, होस्‍ट, गायिका और मोटिवेशनल स्‍पीकर हैं जो मुख्‍य रूप से फिल्‍में, सांस्‍कृतिक कार्यक्रम, चैरिटी शो होस्‍ट करती हैं। वह इन दिनों अपनी हॉट ग्लैमर तस्वीर के कारण चर्चा में हैं। अन्वेषी ALT balaji वेब सीरीज ‘गंदी बात 2’ मे अपनी हॉट किरदार की वजह से लोगो के बीच पॉपुलर हुई है। इसके साथ वह कई और मूवीज में भी नजर आयी है।

बता देते है, अन्वेशी ने कभी ऐसा सोचा नहीं था कि उनका करियर एक एक्ट्रेस के रूप में निखर कर बाहर आएगा। आज मैं इस आर्टिकल के माध्यम से आपको अन्वेषी जैन की जीवनी, उनके वैवाहिक जीवन, परिवार, शिक्षा, आने वाली फिल्म, शारिरिक आकड़े और जीवन से जुड़े कई महत्वपूर्ण बातें बताने जा रहा हूँ।

अन्‍वेषी जैन जीवन परिचय (Anveshi Jain Biography In Hindi)

नाम (Full Name)अन्‍वेषी जैन
जन्‍म तारीख (Date of Birth)25 जून 1991
उम्र (Age)32 साल
जन्‍म स्‍थान (Birth Place)खजुराहो, बंदेलखंड, मध्‍यप्रदेश, भारत
गृहनगर (Hometown)खजुराहो, बुंदेलखंड, मध्‍यप्रदेश
शिक्षा (Education)इलेक्ट्रिकल और इलेक्‍ट्रॉनिक इंजीनियरिंग में स्‍नातक
कॉलेज (College)राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्‍वविद्यालय, भोपाल, मध्‍यप्रदेश
राशि (Zodiac Sign)कर्क
लंबाई (Height)5 फीट 6 इंच
वजन (Weight)55 किलो
ऑंखो का रंग (Eye Colour)भूरा
बालो का रंग (Hair Colour)भूरा
धर्म (Religion)जैन
नागरिकता (Nationality)भारतीय
पेशा (Profession)अभिनेत्री, मॉडल
शुरूआत (Debut)हिंदी वेब सीरीज: ‘गंदी बात 2’ (2018)
वैवाहिक स्थिति (Marital status)अविवाहित
बॉयफ्रेंड (Boyfriend’s)ज्ञात नहीं
Anveshi Jain Biography In Hindi
Anveshi Jain Family

अन्‍वेषी जैन का परिवार (Anveshi Jain Family)

वह एक जैन परिवार से जुड़ी हुई हैं। वह अपनी माँ के बहुत पास रहती हैं और उन्हें अपनी सबसे अच्छी दोस्त मानती हैं। उनके एक भाई का नाम प्रांजल जैन हैं और वह संगीतकार भी हैं। अन्‍वेशी जैन ने कभी भी सोशल मीडिया पर अपने या अपने परिवार की व्‍यक्तिगत जानकारी साझा नहीं की हैं।

पिता का नाम नाम ज्ञात नहीं
माता का नाम नाम ज्ञात नहीं
भाई का नाम प्रांजल जैन

Read: मनीषा रानी का जीवन परिचय

Anveshi Jain Biography In Hindi

अन्वेशी जैन प्रारंभिक जीवन (Anveshi Jain Early Life)

अन्वेशी जैन का जन्‍म 24 जून 1991 को खजुराहो बुंदेलखंड मध्‍यप्रदेश भारत में हुआ था। अन्वेशी एक बहुत पसंदीदा टीवी एक्ट्रेस और मॉडल हैं। उनकी वेब श्रृंखला का नाम “गन्दी बात 2” है। वह एक होस्ट, मॉडल और मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं। अन्वेशी कई शो को होस्ट करती हैं और उन्हें देखने का मौका मिलता है। उन्होंने अब तक अपने जीवन में 1,000 से भी ज्यादा शो होस्ट किए हैं। लेकिन उन्हें पहचान साल 2018 में रिलीज हुई वेब सीरीज “गन्दी बात 2” से मिली। उसके बाद से उनके फैन्स की संख्या बहुत बढ़ गई है।

अन्‍वेषी जैन की शिक्षा (Anveshi Jain Education)

अन्‍वेषी जैन ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई जन्‍म स्‍थान मध्‍यप्रदेश से पूरी की थी। आगे उन्‍होंने राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्‍वविद्यालय भोपाल मध्‍यप्रदेश से इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रिॉनिक इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की थी।

अन्‍वेशी जैन पसंदीदा चीजें (Anveshi Jain Favourite Things)

पसंदीदा खाना (Favourite Food)डोनट और पिज्‍जा
पसंदीदा अभिनेता (Favourite Actor)नवाजुद्दीन सिद्दीकी और शाहरूख खान
पसंदीदा अभिनेत्री (Favourite Actress)हेमा मालिनी और प्रीति जिंटा
पसंदीदा फिल्‍में (Favourite Movies)ट्विलाइट और मार्वल सिनेमैटिक की
क्रिकेटर (Favourite Cricketer)विराट कोहली
पसंदीदा रंग (Favourite Colour)सफेद
पसंदीदा जगह (Favourite Place)मुंबई और पेरिस का एफिल टावर
पसंदीदा यूटयूबर्स (Favourite Youtubers)हर्ष बेनीवाल और कैरी मिनाती
पसंदीदा शौक (Favourite Hobbies)घूमना और किताबें पढ़ना
Anveshi Jain Biography In Hindi
Anveshi Jain Career

अन्‍वेशी जैन का करियर (Anveshi Jain Career)

अन्वेशी जैन ने इंदौर की एक प्राइवेट फर्म में इंजीनियर के रूप में काम शुरू किया। उसके बाद उन्होंने नौकरी छोड़ दी और मुंबई आकर बिजनेस वूमेन बनने का फैसला किया। वह अपने परिवार को बिना बताए मुंबई आई थी। उन्हें मुंबई में फिल्म इंडस्ट्री में कुछ बड़ा करना था।

वह एक मोटिवेशनल स्पीकर और होस्ट हैं और कई कॉर्पोरेट कंपनियों के लिए कार्यक्रम होस्ट कर चुकी हैं। उन्होंने सैमसंग, ओसराम लिमिटेड, वंडर सीमेंट, एलजी, कार्लसन ग्रुप ऑफ होटल्स, आईसीआईसीआई बैंक, वीवो, एस्केन जैसी कंपनियों के लिए कार्यक्रम होस्ट किए हैं।

2018 में उन्हें हिंदी वेब सीरीज ‘गंदी बात 2’ में दिखाया गया था और उसके बाद उन्हें सारे लाइटमेंट में देखा गया। उन्होंने इस सीरीज में नीता का किरदार निभाया था। उन्हें 2018 में Google पर सबसे अधिक सर्च की जाने वाली पर्सनालिटी बना दिया गया था। उन्हें 2020 में ALT बालाजी की वेब सीरीज “हू इज योर डैडी” में देखा गया था।

इसके साथ-साथ अन्वेशी एक खूबसूरत अदाकारा हैं और वह अच्छी गाने भी गा सकती हैं। उन्होंने कई मोटिवेशनल स्पीच भी दिए हैं। उन्होंने Make In India, IFA Berlin जैसे कई इवेंटों को होस्ट किया है। अन्वेशी जल्द ही टॉलीवुड की फिल्मों में भी दिखाई देने वाली हैं। उन्होंने जैसे ही बालाजी की हिंदी वेब सीरीज “गंदी बात” से प्रशंसा प्राप्त की, उन्होंने रातों-रात चर्चा में आ गई थी।

Read: पुनीत सुपरस्टार का जीवन परिचय

अन्‍वेशी जैन मूवीज एंड वेब सीरीज लिस्‍ट (Anveshi Jain Movies List)

वर्षवेब सीरीज / फिल्मभूमिका
2018गन्‍दी बात 2नीता
2019गुड़िया की शादी
2019रोब जमानामेघा
2020जी फिल्मVidhya
2020हु इस योर डैडीMs. Chhibber
2020तेरा छलवारेहाना
2022रामाराव ऑन ड्यूटीSeesha
2022Commitment
2023मार्टिन
Anveshi Jain Biography In Hindi
Anveshi Jain Net Worth 2023

अन्‍वेशी जैन की कुल संपत्ति (Anveshi Jain Net Worth 2023)

अन्‍वेशी जैन की नेटवर्थ का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता हैं, क्‍योंकि उन्‍होंने कभी इस बात का जिक्र नहीं किया हैं। वह तकरीबन $ 2 million की मालकिन हैं। वहीं एक वेब सीरीज के लिए वह लगभग 30 से 50 लाख रूपए चार्ज करती हैं। उम्र के साथ-साथ अन्‍वेशी जैन और खूबसूरत होती जा रही हैं।

Net Worth$ 2 million
Income/Salary30 से 50 लाख रूपए प्रति वेब सीरीज, 3 लाख रूपए प्रति एपिसोड़

Read: जिया शंकर का जीवन परिचय

अन्वेनशी जैन सोशल मीडिया (Anveshi Jain Social Media)

Instagram@anveshi25
Facebook@anveshi25
YouTubeAnveshi Jain
Twitter@iamanveshi

Anveshi Jain से जुडी जानकारी (Anveshi Jain Facts)

  • अन्वेशी जैन का जन्म और पालन-पोषण एमपी के बुंदेलखंड में एक मिडिल फॅमिली में हुआ।
  • वह एक भारतीय टीवी होस्ट, मॉडल, एक्ट्रेस, मोटिवेशनल स्पीकर, डेटिंग कोच और इलेक्ट्रिकल इंजीनियर हैं।
  • अन्वेशी ने अपनी ग्रेजुएशन (इलेक्ट्रिक्ल पर इलेक्ट्रॉनिक इंजीनिरिंग) राजीव गाँधी टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी भोपाल से किया।
  • अन्वेशी जैन ने कई कॉर्पोरेट इवेंट्स, शादियों, कैंपस इवेंट्स, धार्मिक फंक्शन, चैरिटी इवेंट्स और प्राइवेट पार्टियों को होस्ट किया है।
  • इसी के साथ उन्होंने मॉडलिंग असाइनमेंट र प्रमोशनल अपीयरेंस को किया है।
  • अन्वेशी एक मोटिवेशनल स्पीकर है और रिलेशनशिप से जुड़े टॉपिक्स पर बात करती है
  • उन्होंने Make in India’ और ‘IFA Berlin’ जैसे बड़े प्रोग्राम को होस्ट भी किया है।
  • Anveshi Jain को घड़ियों व जेवेल्लरी को इकठ्ठा करने का बहुत ही इंटरेस्ट है।
  • इसी के साथ उन्हें फ़ोर्ब्स मैगज़ीन में इंडिया की सबसे पावरफुल वीमेन की लिस्ट में शामिल होने का सपना है।
  • अन्वेशी जैन के पास कई सारे टैलेंट्स है इसी के साथ वह एक बहुत ही अच्छी सिंगर है और उन्होंने कई प्रोग्राम भी किये है।
  • साल 2019 में उन्हें दो केटेगरी जैसे: सोशल इन्फुलेंसर ऑफ़ द ईयर और पर्सन ऑफ़ द ईयर में दादासाहेब फाल्के आइकॉन अवार्ड में जीता।

Read: पूनम पांडे का जीवन परिचय

FAQ:

Q: अन्‍वेशी जैन कौन हैं?

Ans: अन्‍वेषी जैन एक भारतीय फिल्‍म अभिनेत्री, मॉडल, होस्‍ट, गायिका और मोटिवेशनल स्‍पीकर हैं जो मुख्‍य रूप से फिल्‍में, सांस्‍कृतिक कार्यक्रम, चैरिटी शो होस्‍ट करती हैं।

Q: अन्‍वेषी जैन का जन्‍म कब हुआ था?

Ans: 25 जून 1991

Q: अन्‍वेषी जैन का नेट वर्थ कितना है?

Ans: वह तकरीबन $ 2 million की मालकिन हैं।

इन्हें भी पढ़ें:-

11 thoughts on “अन्‍वेषी जैन जीवन परिचय | Anveshi Jain Biography In Hindi

  1. Pingback: Shanaya Kapoor Biography in Hindi | शनाया कपूर जीवन परिचय - Mera Status

  2. Pingback: बजरंग पुनिया का जीवन परिचय | Bajrang Punia Biography in Hindi - Mera Status

  3. Pingback: सुमेध मुद्गलकर जीवन परिचय | Sumedh Mudgalkar Biography in Hindi - Mera Status

  4. Pingback: युक्ति थरेजा का जीवन परिचय | Yukti Thareja Biography in Hindi - Mera Status

  5. Pingback: तेजस्‍वी प्रकाश का जीवन परिचय | Tejasswi Prakash Biography in Hindi - Mera Status

  6. Pingback: एल्विश यादव का जीवन परिचय | Elvish Yadav Biography In Hindi - Mera Status

  7. Pingback: आशी सिंह का जीवन परिचय | Ashi Singh Biography In Hindi - Mera Status

  8. Pingback: अविनाश सचदेव का जीवन परिचय | Avinash Sachdev Biography In Hindi - Mera Status

  9. Pingback: विदिशा श्रीवास्तव का जीवन परिचय | Vidisha Srivastava Biography In Hindi - Mera Status

  10. Pingback: इशिता दत्ता का जीवन परिचय | Ishita Dutta Biography In Hindi - Mera Status

  11. Pingback: विजय देवरकोंडा का जीवन परिचय | Vijay Deverakonda Biography in Hindi - Mera Status

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *