शाहरुक खान का जीवन परिचय | Shahrukh Khan Biography in Hindi

शाहरुख खान का जीवन परिचय, बायोग्राफी, करियर आने वाली फ़िल्में, आयु, परिवार, शादी (Shahrukh Khan Biography in Hindi, Career, Upcoming Movie in Hindi, Age, Family, Brother, Wedding, Marriage)

Shahrukh Khan Biography in Hindi

शाहरुख खान भारत के एक प्रसिद्ध अभिनेता हैं जिन्हें अक्सर “बॉलीवुड का बादशाह” कहा जाता है। वह फिल्मों और टीवी शो में अपने अद्भुत अभिनय के लिए जाने जाते हैं। शाहरुख खान को दुनिया भर के लोग प्यार करते हैं क्योंकि वह बहुत प्रतिभाशाली हैं और उनका व्यक्तित्व बहुत अच्छा है। यह लेख शाहरुख खान के जीवन की कहानी के बारे में बात करता है कि वह कैसे प्रसिद्ध हुए और कैसे उन्होंने भारतीय फिल्मों पर एक बड़ा प्रभाव डाला।

शाहरुक खान का जीवन परिचय (Shahrukh Khan Biography in Hindi)

पूरा नामशाहरुक खान
उपनामकिंग खान, SRK, किंग ऑफ़ रोमांस, बॉलीवुड बादशाह
जन्म2 नवंबर 1965
जन्म स्थाननयी दिल्ली, भारत
उम्र58 वर्ष
शिक्षापोस्ट ग्रेजुएशन
पेशाएक्टर, फिल्म प्रोडूसर, बिजनेसमैन
धर्मइस्लाम
राष्ट्रीयताभारतीय
गृहनगरनयी दिल्ली, भारत
वैवाहिक स्थितिविवाहित

शाहरुख खान का परिवार (Shahrukh Khan Family)

पिता का नाममीर ताजमोहम्मद खान
माता का नामलतीफ़ फातिमा
बहन का नामशहनाज लालारुख खान
पत्नी का नामगौरी खान
बेटी का नामसुहाना खान
बेटा का नामआर्यन खान और अबराम खान
Shahrukh Khan Biography in Hindi
Shahrukh Khan Family

शाहरुख खान का प्रारंभिक जीवन और शिक्षा (Early Life and Education of Shahrukh Khan)

इसे पढ़े:- रणदीप हुड्डा का जीवन परिचय

प्रारंभिक जीवन (Early Life)

शाहरुख खान का जन्म 2 नवंबर, 1965 को नई दिल्ली, भारत में मीर ताज मोहम्मद खान और लतीफ फातिमा खान के घर हुआ था। वह एक मध्यमवर्गीय मुस्लिम परिवार में एक बड़ी बहन के साथ पले-बढ़े। अपने परिवार की आर्थिक तंगी के बावजूद, शाहरुख खान के माता-पिता ने एक सहायक वातावरण प्रदान किया जिसने उनके सपनों का पोषण किया। इनके पिता का नाम मीर ताज मोहम्मद खान है और माता का नाम लतीफ़ फातिमा है और ये मजिस्ट्रेट और सामाजिक कार्यकर्त्ता थी। इनके पिता सवतंत्रता सेनानी थे। और जीवनयापन के लिए दिल्ली में रेस्टुरेंट का कारोबार किया करते थे। और पूरा परिवार एक किराये के मकान में रहता था।

Shahrukh Khan Biography in Hindi
Shahrukh Khan Parents

शिक्षा (Education)

शाहरुख का जन्म दिल्ली में हुआ और उन्होंने शिक्षा भी दिल्ली में ही प्राप्त की। उनकी स्कूल का नाम संत कोलंबस था, यह दिल्ली में है। स्कूल में इन्हें “स्वोर्ड ऑफ हॉनर” अवार्ड जो कि सर्वश्रेष्ट छात्र कों प्राप्त होता है। पढ़ाई के साथ ये खेल में भी बहुत रूचि रखते है। उन्होंने स्नातक की पढाई हंसराज कॉलेज में दाखिला लिया, पर वे अधिक समय दिल्ली के एक्शन थिएटर ग्रुप में बिताते थे। निर्देशक बेरी जॉन से इन्होने एक्टिंग करना सीखा। इसके बाद शाहरुख ने जामिया मिलियाइस्लामिया से जन संचार में स्नाकोत्तर की पढाई की शुरुआत की, पर अपने फिल्मी करियर के लिए इसे बीच में ही अधुरा छोड़ दिया।

इसे पढ़े:- अनुष्का शर्मा का जीवन परिचय

शाहरुख खान का करियर (Shahrukh Khan Career)

शाहरुख खान ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत वर्ष 1998 में एक टीवी सीरियल “फौजी” से की थी, जिसमें उन्होंने अभिमन्यु राय की भूमिका निभाई थी. उसके बाद उन्होंने Dil Dariya, Umeed, Mahan Karz, Wagle Ki Duniya, Circus and Doosra Keval जैसे कई टीवी शो में काम किया।

उनके करियर में सबसे बड़ा मोड़ तब आया जब वर्ष 1992 में उन्हें फिल्म दीवाना में राजा सहाय की भूमिका निभाने का मौका मिला. फिर वह चमत्कार, राजू बन गया जेंटलमैन और दिल आशना है में दिखाई दिए।

वर्ष 1993 में रिलीज हुई “बाजीगर” और 1995 में आई “दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे” से शाहरुख खान को अपार लोकप्रियता मिली।

उन्होने अब तक शाहरुख खान ने 80 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है।

इसे पढ़े:- ऋतिक रोशन का जीवन परिचय

शाहरुख खान की कुछ मुख्य फिल्मे (Shahrukh Khan Movies List)

  • दीवाना – 1992
  • डर – 1993
  • दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे – 1995
  • करण अर्जुन – 1995
  • चाहत – 1996
  • दिल तो पागल है – 1997
  • प्रदेश – 1997
  • कोयला – 1997
  • कुछ कुछ होता है – 1998
  • बादशाह – 1999
  • मोहब्बतें – 2000
  • कभी खुशी कभी गम – 2001
  • देवदास – 2002
  • कल हो ना हो – 2003
  • वीर जारा – 2004
  • मै हूँ ना – 2004
  • स्वदेश – 2004
  • डॉन – 2006
  • कभी अलविदा न कहना – 2006
  • ओम शांति ओम – 2007
  • चक दे इंडिया – 2007
  • रब ने बना दी जोड़ी – 2008
  • माय नाम इस खान – 2010
  • जब तक है जान – 2012
  • चेन्नई एक्सप्रेस – 2013
  • हैप्पी नई ईयर – 2014
  • दिलवाले – 2015
  • डिअर जिंदगी – 2016
  • फैन – 2016
  • रईस – 2017
  • जब हैरी मेट सेजल – 2017
  • जीरो – 2018
  • पठान – 2023
  • टाइगर 3 – 2023
Shahrukh Khan Biography in Hindi

पुरस्कार और सम्मान (Awards & Honours)

फिल्मफेयर अवार्ड – इन्हे कुल अब तक 14 बार फिल्मफेयर अवार्ड से सम्मानित किया जा चूका है। इन्हे फिल्म बाजीगर (1993), दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे (1995), दिल तो पागल है (1997), कुछ कुछ होता है (1998), देवदास (2002), स्वदेश (2004), चक दे इंडिया (2007), माई नाम इस खान (2010) इन सभी फिल्मो के लिए शाहरुख खान को सर्वश्रेष्ट अभिनेता का फिल्मफेयर पुरुस्कार से सम्मानित किया है। 

हालाकिं इन्हे अब तक राष्ट्रीय पुरुस्कार एक बार भी नहीं मिला है। साल 2005 में इनके भारतीय सिनेमा में बेहतरीन योगदान के लिए इंडियन गवर्नमेंट ने इन्हे देश का चौथा सबसे बड़ा नागरिक पुरुस्कार पदम् श्री से सम्मानित किया। 

साल 2013 में दक्षिण कोरिया की सरकार ने इन्हे सद्भावना राजदूत सम्मान से नवाजा गया। और फ़्रांसिसी सरकार के द्वारा साल 2014 में इन्हे Légion d’honneur सम्मान से सम्मानित किया गया। वर्ष 2011 में शाहरुख को (UNESCO) के द्वारा Pyramide con Marni अवार्ड से नवाजा गया। 

इसे पढ़े:- विक्की कौशल का जीवन परिचय

इसे अलावा इन्हे 5 अलग अलग यूनिवर्सिटी University of Bedfordshire, The University of Edinburgh, Maulana Azad National Urdu University, University of Law और La Trobe University से डॉक्टरेट की मानद उपाधि से भी सम्मानित किया गया। इसके अलावा भी शाहरुख को कई अन्य प्रकर के पुरुस्कार से सम्मानित किया जा चूका है। 

शाहरुख खान सोशल सोशल मिडिया (Shahrukh Khan Social Media)

INSTAGRAMClick Here
FACEBOOKClick Here
TWITTERClick Here

FAQ:

Q: शाहरुख खान का जन्म कहां और कब हुआ था?

Ans: शाहरुख खान का जन्म नई दिल्ली में 2 नवंबर 1965 ईस्वी को हुआ था।

Q: शाहरुख खान की पहली फिल्म कौन है?

Ans: दीवाना (1992)

Q: शाहरुख खान के पिता कौन है?

Ans: मीर ताज मोहम्मद खान है। इनके पिता सवतंत्रता सेनानी थे।

इन्हें भी पढ़ें :

सौरव गांगुली की जीवनी

विराट कोहली का जीवन परिचय

कगिसो रबाडा का जीवन परिचय

आंद्रे रसेल का जीवन परिचय

अक्षर पटेल का जीवन परिचय

राशि खन्ना का जीवन परिचय

दुर्लभ कश्यप का जीवन परिचय

अवध ओझा सर का जीवन परिचय

11 thoughts on “शाहरुक खान का जीवन परिचय | Shahrukh Khan Biography in Hindi

  1. Pingback: रवींद्र जडेजा का जीवन परिचय | Ravindra Jadeja Biography In Hindi - Mera Status

  2. Pingback: अनुराग कश्यप का जीवन परिचय | Anurag Kashyap Biography in Hindi - Mera Status

  3. Pingback: खान सर का जीवन परिचय | Khan Sir Biography in Hindi - Mera Status

  4. Pingback: आदित्य सिंह राजपूत का जीवन परिचय | Aditya Singh Rajput Biography In Hindi - Mera Status

  5. Pingback: आकाश मधवाल का जीवन परिचय | Akash Madhwal Biography In Hindi - Mera Status

  6. Pingback: श्वेता तिवारी का जीवन परिचय | Shweta Tiwari Biography in Hindi - Mera Status

  7. Pingback: डॉ. विवेक बिंद्रा जीवन परिचय | Dr. Vivek Bindra Biography In Hindi - Mera Status

  8. Pingback: सुहाना खान का जीवन परिचय | Suhana Khan Biography In Hindi - Mera Status

  9. Pingback: Khushi Kapoor Biography In Hindi

  10. Pingback: राहुल गांधी जीवन परिचय | Rahul Gandhi Biography in Hindi

  11. Pingback: सारा तेंदुलकर का जीवन परिचय | Sara Tendulkar Biography in Hindi - Mera Status

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *