रणदीप हुड्डा का जीवन परिचय | Randeep Hooda Biography Hindi

रणदीप हुड्डा का जीवन परिचय, बायोग्राफी, आने वाली फ़िल्में, आयु, परिवार, गर्लफ्रेंड, शादी (Randeep Hooda Biography in Hindi, Upcoming Movie in Hindi, Age, Family, Brother, Girlfriend, GF, Wedding, Marriage)

Randeep Hooda Biography Hindi
रणदीप हुड्डा का जीवन परिचय | Randeep Hooda Biography Hindi

रणदीप हुड्डा, एक प्रशंसित भारतीय अभिनेता है। मनोरंजन उद्योग में अपनी असाधारण प्रतिभा और बहुमुखी प्रतिभा के लिए व्यापक रूप से पहचाने जाते हैं। 20 अगस्त, 1976 को हरियाणा के रोहतक में जन्मे हुड्डा की स्टारडम की यात्रा उनकी कला के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता और समर्पण का प्रमाण है। यह लेख रणदीप हुड्डा के जीवन और उपलब्धियों पर प्रकाश डालता है, उनके प्रारंभिक वर्षों, शैक्षिक पृष्ठभूमि, अभिनय करियर और परोपकारी प्रयासों पर प्रकाश डालता है।

रणदीप हुड्डा का जीवन परिचय (Randeep Hooda Biography Hindi)

पूरा नामरणदीप हुड्डा
जन्म20 अगस्त 1976
जन्म स्थानरोहतक, हरियाणा, भारत
उम्र44 वर्ष
शिक्षाMBA
पेशाअभिनेता और मॉडल
धर्महिन्दू
राष्ट्रीयताभारतीय
गृहनगररोहतक, हरियाणा, भारत
वैवाहिक स्थितिअविवाहित

रणदीप हुड्डा का परिवार (Randeep Hooda Family)

पिता का नामरणबीर हुड्डा
माता का नामआशा हुड्डा
बहन का नामअंजली हुड्डा सांगवान
भाई का नामसंदीप हुड्डा
Randeep Hooda Biography Hindi
रणदीप हुड्डा का परिवार | Randeep Hooda Family

रणदीप हुड्डा का जन्म और शिक्षा (Birth and Education of Randeep Hooda)

जन्म:

रणदीप हूडा का जन्म 20 अगस्त 1976 को हरियाणा के रोहतक जिला में एक जाट परिवार में हुआ था। इनके पिता रणबीर हुड्डा जो की एक डॉक्टर (surgon) है, एवं माता आशा देवी हुड्डा एक समाज सेवी है। इनके छोटे भाई का नाम संदीप हुड्डा है जो एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और सिंगापुर में काम करते है। इनकी एक बड़ी बहन अंजलि हुड्डा सांगवान जो की एक डॉक्टर (Nutritionist) है। रणदीप हुड्डा एक बहुत ही शिक्षित परिवार से है।

शिक्षा:

रणदीप हुड्डा ने अपनी शुरुआती शिक्षा मोतीलाल नेहरू स्‍कूल ऑफ स्‍पोटर्स, सोनीपत, हरियाणा से प्राप्त की।पढ़ाई में अव्वल रहने के साथ ही उन्होने घुड़सवारी और तैराकी में भी निपुणता हासिल की। शुरूआती दिनों में उनका खेलों की तरफ काफी रूझान था लेकिन बाद में उन्‍होंने थियेटर और एक्टिंग की तरफ अपनी रूचि विकसित की।

उनका दाखिला दिल्‍ली पब्लिक स्‍कूल, आर.के.पुरम, नई दिल्‍ली में भी हुआ था। स्‍कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद वे मेलबर्न चले गए जहां से उन्‍होंने मॉर्केटिंग में स्‍नातक की डिग्री प्राप्‍त की। 1995 में ऑस्ट्रेलिया से बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई पूरी की और ह्यूमन रिर्सोस मैनेजमेंट में स्‍नाकोत्‍तर की डिग्री प्राप्‍त की।

इन्हें भी पढ़ें :

विक्की कौशल का जीवन परिचय

राशि खन्ना का जीवन परिचय

ऋतिक रोशन का जीवन परिचय

अनुष्का शर्मा का जीवन परिचय

दुर्लभ कश्यप का जीवन परिचय

अवध ओझा सर का जीवन परिचय

रणदीप हुड्डा का कैरियर (Randeep Hooda Career)

रंदीप हुड्डा की फिल्मी करियर 2001 में शुरू हुई जब उन्होंने महेश भट्ट की फिल्म ‘मोनालिसा स्माइल्स’ में अभिनय किया। इस फिल्म में उनकी प्रदर्शन को अच्छा स्वागत मिला और वह ब्रेकथ्रू अभिनेता के रूप में मान्यता प्राप्त करने के लिए सफल रहे। इसके बाद, वह अनेक फिल्मों में अभिनय करने लगे, जिनमें से कई ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता प्राप्त की।

रंदीप हुड्डा ने विभिन्न भूमिकाओं में ब्रिलियंट अभिनय किया है और वे अपनी प्रतिभा और प्रदर्शन के लिए वाहवाही प्राप्त कर चुके हैं। उन्होंने फिल्मों में विभिन्न लोगों के किरदार निभाए हैं और उनकी प्रशंसा अद्यतित होती रही है।

रंदीप हुड्डा का व्यक्तित्व भी उन्हें एक प्रमुख अभिनेता बनाने में मदद करता है। उनकी ताकतवर और दृढ़ अभिनय क्षमता उन्हें अलग बनाती है और उन्हें परदे पर आकर्षक बनाती है। वे दर्शकों को अपनी आकर्षक व्यक्तित्व और प्रभावशाली प्रदर्शन से लुभा रहे हैं।

Randeep Hooda Biography Hindi

रणदीप हुड्डा मूवी सूची (Randeep Hooda Movie List)

  • Highway -2014
  • Sarbjit -2016
  • Laal Rang -2016
  • Kick -2014
  • Sultan – 2016
  • Rang Rasiya – 2008
  • Jism 2 – 2012
  • Murder 3 – 2013
  • Once Upon a Time in Mumbaai – 2010
  • Do Lafzon Ki Kahani – 2016
  • Heroine – 2012
  • Jannat 2 – 2012
  • Baaghi 2 – 2018
  • Saheb, Biwi Aur Gangster – 2011
  • Main Aur Charles – 2015
  • John Day – 2013
  • Bombay Talkies – 2013
  • Monsoon Wedding – 2001
  • Ru Ba Ru – 2008
  • Darna Zaroori Hai – 2006
  • Ungli – 2014
  • Love Khichdi – 2009
  • Cocktail – 2012
  • Karma, Confessions and Holi – 2009
  • Mere Khwabon Mein Jo Aaye – 2009
  • D – 2005
  • Beeba Boys – 2015
  • Risk – 2007
  • Dhaka
  • The Coffin Maker -2013
  • Jai Ramji
  • Untitled Imtiaz Ali film – 2020
  • Kusar Prasad Ka Bhoot – 2013

रणदीप हुड्डा अवार्ड्स (Randeep Hooda Awards)

  • वर्ष 2010 में इनकी फिल्म वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई में बेहतरीन सपोर्टिंग एक्टर के लिए इन्हे Lions Gold Awards से नवाजा गया ।
  • वर्ष 2014 में आयी इनकी फिल्म Highway के लिए बेस्ट एक्टर के लिए इन्हे Stardust Award से नवाजा गया।
  • वर्ष 2015 में इनकी फिल्म Mai Aur Charles में विलेन की भूमिका की लिए इन्हे बेस्ट एक्टर इन ए नेगेटिव रोल का Stardust Award से नवाजा गया ।

इन्हें भी पढ़ें :

यशस्वी जायसवाल का जीवन परिचय

सचिन तेंडुलकर का जीवन परिचय

सौरव गांगुली की जीवनी

विराट कोहली का जीवन परिचय

रिंकू सिंह का जीवन परिचय

कगिसो रबाडा का जीवन परिचय

आंद्रे रसेल का जीवन परिचय

अक्षर पटेल का जीवन परिचय

1 thought on “रणदीप हुड्डा का जीवन परिचय | Randeep Hooda Biography Hindi

  1. Pingback: शाहरुक खान का जीवन परिचय | Shahrukh Khan Biography in Hindi - Mera Status

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *