Kulwinder Kaur CISF: 35 वर्षीय कुलविंदर कौर CISF में साल 2009 में शामिल हुईं थीं और वह चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर फोर्स के साथ साल 2021 से काम कर रहीं हैं। वह पंजाब के सुल्तानपुर लोधी की रहने वाली हैं। खास बात है कि उनके पति भी CISF में जवान हैं। दोनों एक ही एयरपोर्ट पर तैनात हैं और उनके दो बच्चे भी हैं। साथ ही उनके भाई शेर सिंह किसान नेता हैं और किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के संगठन सचिव हैं।
चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर क्या हुआ?
कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कथित तौर पर एक CISF कॉन्स्टेबल ने थप्पड़ जड़ दिया। घटना गुरुवार की है। खबरें हैं कि महिला कॉन्स्टेबल के खिलाफ ऐक्शन भी लिया जा चुका है। साथ ही उसके खिलाफ FIR भी दर्ज हो चुकी है। कहा जा रहा है कि यह पूरी घटना किसान आंदोलन को लेकर दिए गए बयान के चलते हुई है।
कौन है CISF जवान कुलविंदर – Kulwinder kaur CISF
कौरमिली जानकारी के अनुसार CISF की महिला कॉस्टेबल कुलविंदर कौर सुल्तानपुर लोधी की रहने वाली है और पंजाब के स्थानीय किसान नेता शेर सिंह की बहन भी है. कुलविंदर की शादी लगभग 6 वर्ष पहले जम्मू में हुई थी. खबर है कि, उसका भाई शेर सिंह महिवाल वासी गांव महिवाल किसान नेता है और किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के कपूरथला से संगठन सचिव भी हैं. इसकी पुष्टि खुद उसके भाई शेर सिंह महिवाल ने भी की है.
क्यों मारा थप्पड़
सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहे एक अन्य वीडियो में गुस्साई महिला सिपाही घटना के बाद लोगों से बात करती हुई दिखाई दे रही है। महिला कर्मी ने कथित वीडियो में कहा, ‘कंगना ने एक बयान दिया था कि दिल्ली में किसान 100-200 रुपये लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। उस दौरान मेरी मां भी प्रदर्शनकारियों में शामिल थी।’ अधिकारियों ने बताया कि महिला सिपाही कुलविंदर कौर किसान प्रदर्शन पर कंगना रनौत के रुख को लेकर नाराज थीं। उन्होंने बताया कि सिपाही को निलंबित कर उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। हवाई अड्डों की सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाली सीआईएसएफ ने घटना के संबंध में ‘कोर्ट ऑफ इंक्वायरी’ का भी आदेश दिया है।
फिलहाल कुलविंदर कौर को नौकरी से सस्पेंड कर दिया गया है, क्योंकि कंगना रनौत को थप्पड़ मरने के लिए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
8/06/2024 शनिवार को सिंगर और कंपोजर विशाल ददलानी कुलविंदर कौर के सपोर्ट में आए और उन्होंने ट्विटर एक्सेपर लिखा कि यदि कुलविंदर कौर को उनकर से हटाया जाता है तो वे उन्हें कोई नौकरी दिलाएंगे।