मनीषा रानी का जीवन परिचय | Manisha Rani Biography in Hindi

मनीषा रानी का जीवन परिचय, जीवनी, जन्म, शिक्षा, उम्र, परिवार, बॉयफ्रेंड, हसबैंड (Manisha Rani Biography in Hindi, Wiki, Family, Education, Birthday, Career, Age, Boyfriend, Husband, Instagram Reels, Net Worth, Controversy, Latest News, Hobbies, Personal Life, Lifestyle, Photos)

Manisha Rani Biography in Hindi
मनीषा रानी का जीवन परिचय | Manisha Rani Biography in Hindi

Manisha Rani Biography in Hindi: बिहार की लोकप्रिय सोशल मीडिया स्टार मनीषा रानी बिग बॉस ओटीटी 2 में धमाकेदार एंट्री करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। शो का प्रीमियर 17 जून को रात 9 बजे जियो सिनेमा पर होगा। हालांकि फैंस मनीषा के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते हैं। इसीलिए इस पोस्ट में आज हम आपको मनीषा रानी का जीवन परिचय कराने जा रहे है।

मनीषा रानी कौन हैं? (Who is Manisha Rani?)

बिहार की रहने वाली मनीषा रानी आज एक पॉपुलर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं। वो अपने फनी डांस वीडियो और रील के लिए फेमस हैं। मनीषा अक्सर लड़कों के रिलेशनशिप, बॉयफ्रेंड, शादी, अफेयर और गोल्ड डिगर जैसे मुद्दों पर वीडियो बनाती रहती हैं। मनीषा के कुछ रील्स वीडियो काफी वायरल हुए थे जिससे उन्हें खूब पहचान मिली और साथ ही साथ वह एक Youtuber भी हैं। उनके यूट्यूब चैनल पे 1.3 Million से अधिक सब्सक्राइबर हैं।

मनीषा रानी का जीवन परिचय (Manisha Rani Biography in Hindi)

नाम मनीषा रानी
उपनाम लवली
जन्म 28 फरवरी 1994
उम्र29 वर्ष
जन्म स्थानमुंगेर, बिहार, भारत
प्रोफेशनइंस्टाग्राम स्टार, यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर
शिक्षा ग्रेजुएशन
धर्महिन्दू
अवार्ड्सस्लिवर प्ले बटन (यूट्यूब)
बॉय फ्रेंडNot knowing
वजन60 KG
ऊंचाई5 फीट 5 इंच
राशिसिंह
बॉडी माप34-30-34
अखो का रंगकाला
बालो का रंगकाला
हॉबीविडियो बनाना
वैबाहिक स्थतिअविवाहित
Manisha Rani Biography in Hindi
Manisha Rani Family

मनीषा रानी का परिवार (Manisha Rani Family)

पिता का नामप्रमोद कुमार
माता का नामसुनीता कुमारी
बहन का नाम3 बहन

मनीषा रानी का प्रारंभिक जीवन (Manisha Rani Early Life)

मनीषा रानी 28 फरवरी 1994 को बिहार राज्य के मुगेर में एक हिंदू मध्यवर्गीय परिवार में पैदा हुई। उनका उपनाम नाम लवली है। उनके परिवार में माता, पिता और तीन बहनें हैं। उनके पिता की स्काई किंग नामक छोटी कूरियर सेवा है। मनीषा ने अपने शुरुवाती स्कूल की पढाई अपने गांव से ही पूरी किया, उसके बाद इन्होने कॉमर्स से ग्रेजुएशन को किया ।मनीषा को शुरू से एक्टिंग का रूचि था।

Manisha Rani Biography in Hindi
Manisha Rani Career

Read: पुनीत सुपरस्टार का जीवन परिचय

मनीषा रानी करियर (Manisha Rani Career)

जब उनकी करियर की बात की जाए, तो वह चाहती थीं कि वह फिल्मों में काम करें। इसलिए उन्होंने अपने सपनों को पूरा करने के लिए गांव से कोलकाता जाने का फैसला किया। वह जानती थीं कि अगर वह फिल्मों में काम करना चाहती है, तो उन्हें डांस का अच्छा ज्ञान होना आवश्यक है। इसलिए उन्होंने कुछ दिनों तक डांस सीखने का प्रयास किया।

साल 2015 में उन्होंने डांस इंडिया सीजन 5 में हिस्सा लिया और वह टीवी राउंड के लिए चुनी गईं, लेकिन टीवी राउंड में उन्हें चयन नहीं मिला। इसके बजाय, उन्होंने कई जगह कोशिश की लेकिन कोई काम नहीं मिला। इससे उन्हें हार महसूस हुई और वे वापस गांव चली गईं।

साल 2018 अपना पहला वीडियो टिक टोक पर डाला था। मनीषा को 2019 में एक टीवी सीरियल गुडिया में काम करने का मौका मिला था। उस सीरियल में मनीषा ने बिहारी टोन का रोल निभाया और उनकी यह परफॉर्मेंस बहुत प्रसिद्ध हो गई। आजकल बहुत सारे सेलिब्रिटी उनकी आवाज पर वीडियो बना रहे हैं।

वह मनीषा रानी के अपने YouTube चैनल पर YouTube Shorts भी बनाती हैं, इंस्टाग्राम पर उनके तीन मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं और “मनीषा रानी” नाम का एक YouTube चैनल है और पोस्ट लिखे जाने तक इस चैनल पर 1.3 Million से अधिक सब्सक्राइबर हैं।

Manisha Rani Biography in Hindi
Manisha Rani Bigg Boss OTT 2

बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में मनीषा रानी (Manisha Rani Bigg Boss OTT 2)

बिग बॉस ओटीटी सीजन 2, 17 जून 2023 से शुरू होने वाला है। जिसे सुपरस्टार सलमान खान होस्ट कर रहे हैं। शो में भाग लेने वाले प्रतियोगियों का नाम चेस्टर से लिया गया है। अब इनमें एक नया नाम जुड़ गया है जो मनीषा रानी है। 

Read: अरमान मलिक का जीवन परिचय

मनीषा रानी नेटवर्थ (Manisha Rani Net Worth)

अनेक वेबसाइट के दावे के अनुसार मनीषा का कुल नेटवर्थ भारतीय रुपये में लगभग 1 करोड़। मनीषा की कमाई का सोशल मीडिया, यूट्यूब और इन्स्टाग्राम  से होता है।

Manisha Rani Biography in Hindi
Manisha Rani Net Worth

मनीषा रानी सोशल मीडिया

Instagram@manisharani002
YouTubeManisha Rani

इन्हें भी पढ़ें:-

2 thoughts on “मनीषा रानी का जीवन परिचय | Manisha Rani Biography in Hindi

  1. Pingback: दीपिका सिंह की जीवन परिचय | Deepika Singh Biography in Hindi - Mera Status

  2. Pingback: अन्‍वेषी जैन जीवन परिचय | Anveshi Jain Biography In Hindi - Mera Status

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *