किली पॉल का जीवन परिचय | Kili Paul Biography in Hindi

Kili Paul Biography in Hindi: सोशल मीडिया आज के समय में किसी को भी रातों- रात सुपरस्टार बना सकता है | यह सुनने की बात नहीं है बल्कि आज के समय में हम यह देख भी रहे हैं कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की सहायता से लोग अपने हुनर को लोगों को दिखाकर रातों-रात स्टार बन रहे हैं | ऐसे ही एक स्टार हैं जो भारत के नहीं बल्कि दूसरे देश के हैं फिर भी दिन प्रतिदिन भारत में छाए रहते हैं | उनका हर एक एक्टिविटी भारत के लोगों को काफी पसंद आता है , ऐसे में सोशल मीडिया पर उनके भारत से अच्छे खासे followers हैं , जो कि उनके भारत से लगाव को बहुत प्यार कर रहे हैं , तो वे स्टार हैं Kili Paul और Neema Paul दोनों भाई बहन दिन प्रतिदिन भारत में अपनी पहचान बनाए जा रहे हैं।

kili paul biography in hindi

और यहां के कल्चर को अपनाकर भारत के लोगों के दिल में अपना जगह बना रहे हैं, तो अगर आप भी इनके बारे में जानना चाहते हैं कि आखिरकार यह कौन है कौन से देश से हैं जो कि भारत के कल्चर को इतना अच्छे से प्रस्तुत करते हैं तो चलिए जानते हैं

Kili Paul Biography in Hindi – किली पॉल का जीवन परिचय

kili paul biography
kili paul

Killi Paul and Neema Paul Biography in Hindi के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से :-
किली पॉल ( Kili Paul) तंजानिया (Tajaniyan) के प्रसिद्ध डांसर / व्लॉगर है, इंस्टाग्राम पर 4.9 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं | किली पॉल का जन्म 9 अक्टूबर 1995 को तंजानिया में हुआ था | किली पॉल ने बहुत ही कम उम्र में डांस करना शुरू कर दिया था। वह हमेशा अपने पारंपरिक कपड़े पहनकर भारतीय गानों पर ज्यादातर डांस करते हैं हैं। किली पॉल एक तंजानिया डांसर, टिक टॉकर, इंस्टाग्राम स्टार और कंटेंट क्रिएटर हैं , जो शेरशाह के बॉलीवुड हिट गीत रतन लाम्बियां (Ratan Lambiyan) के लिए अपने अद्भुत लिप-स्मैकिंग (Lip Smacking) वीडियो के लिए ऑनलाइन फेमस हुए। उस वीडियो में किली पॉल की बहन भी उनके साथ बोलती है। देश विदेश में इनके काफी फॉलोअर्स है जो इनके कला को काफी प्रोत्साहित करते हैं

kili paul father
kili paul father

किली पॉल तंजानिया मूल के निवासी हैं। वर्तमान में वह अपनी बहन नीमा पॉल के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर खूब चर्चा में है, उनकी वीडियोस को सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है । वह भारतीय बॉलीवुड गानों में अपनी रील्स बनाते हैं और उसमें हुबहू लिप्सिंग करते हैं। इसके अलावा कई गानों में भी डांस करते हैं।

किली पॉल बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल के फैन हैं, उन्होंने अपने अधिकतर रील्स उनके गानों पर बनाए हैं। हाल ही में उन्होंने रेड एफएम के आरजे कृष्णा और जुबिन नौटियाल से बात की, इसके बाद वे बेहद खुश नजर आयें । आपको बता दें किली पॉल तंजानिया के ग्रामीण इलाकों में रहते हैं ,यहां बिजली भी नहीं है इसके बावजूद इंस्टाग्राम reels बनाता है।

किली पॉल बायोग्राफी इन हिंदी

नाम Kili Paul
Date Of Birth9 अक्टूबर 1995
बहन का नाम (Sister’s Name)Neema paul
उम्र Neema Paul Age 23 years
उम्रKili Paul Age 27 years
देश (Country) Tanzaniya Near South Africa
घर (Home) Tanzaniya village
भाषा (Language) Tanzaniyan
पिता का नाम Kili Paul’s Father Name Update soon
माता का नाम Kili Paul’s Mother’s Name Update soon
Instagram @kili_paul @Neema_paul
Work Farmer
neema paul
nima paul

Killi Paul Career

• इंस्टाग्राम पर एक मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं |
• किली पॉल एवं नीमा पॉल तंजानिया डांसर, टिक टॉकर, इंस्टाग्राम स्टार और कंटेंट क्रिएटर हैं जो शेरशाह के बॉलीवुड हिट गीत रतन लाम्बियां (Ratan Lambiyan) के लिए अपने अद्भुत लिप-स्मैकिंग (Lip Smacking) वीडियो के लिए ऑनलाइन फेमस हुए।
• उस वीडियो में किली पॉल की बहन भी उनके साथ बोलती है।
• देश विदेश में इनके काफी फॉलोअर्स है जो इनके कला को काफी प्रोत्साहित करते हैं |

किली पॉल इंडिया के कई कॉन्टेनर क्रीऐटर के साथ काम कर चुके हैं ,जिसमे कई सारे मिलिऑनस के क्रीऐटर हैं ।

इन्हें भी पढ़ें :

एमसी स्टेन की जीवनी 

एलन मस्क जीवनी

गौरव तनेजा जीवन परिचय

हर्षवर्धन जैन की जीवनी

Q: किली पॉल कौन है ?

Ans: किली पॉल ( Kili Paul) तंजानिया (Tajaniyan) के प्रसिद्ध डांसर / व्लॉगर/ रीलर है, इंस्टाग्राम पर 4.9 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं |

Q: किली पॉल कंट्री

Ans: तंजानिया

Q: किली पॉल और नीमा पॉल कौन है ?

Ans: दोनों भाई-बहन है, दोनों मिलकर इनस्तग्राम पे रील्स बनाते हैं।

Q: किली पॉल नेट वर्थ

Ans: 1-5 लाख महीने का लगभग

Q: किली पॉल की पत्नी कौन है ?

Ans: किली पॉल अविवाहित हैं। उनके साथ रील्स मे उनकी बहन नीमा रहती हैं ।

Q: किली पॉल भारत कब आए ?

किली पॉल भारत कई बार आ चुके हैं , पहली बार इन्हे झलक दिखलाजा मे देखा गया था , अब वे कई इंडियन कंटेन्ट क्रीऐटर के साथ कम कर चुके हैं ।

5 thoughts on “किली पॉल का जीवन परिचय | Kili Paul Biography in Hindi

  1. Pingback: नीतू घणघस का जीवन परिचय | Nitu Ghanghas Biography in Hindi - Mera Status

  2. Pingback: स्वीटी बूरा का जीवन परिचय | Saweety Boora Biography in Hindi - Mera Status

  3. Pingback: मनीष कश्यप का जीवन परिचय | Manish kashyap Biography in Hindi - Mera Status

  4. Pingback: मनोज दे का जीवन परिचय | Manoj Dey Biography in Hindi - Mera Status

  5. Pingback: प्रांजल दहिया का जीवन परिचय | Pranjal Dahiya Biography in Hindi - Mera Status

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *