प्रांजल दहिया का जीवन परिचय | Pranjal Dahiya Biography in Hindi

प्रांजल दहिया की जीवनी (Pranjal Dahiya Biography in Hindi) , विकी, बायो, आयु, लम्बाई, बॉयफ्रेंड, परिवार, करियर, गाने, नेट वर्थ ( Pranjal Dahiya Biography, Wiki, Bio, Age, Height, Career, Education, Boyfriend, Family, Songs, Net Worth & More)

Pranjal Dahiya Biography in Hindi
Pranjal Dahiya Biography in Hindi

यदि आप लोग हरियाणवी गानों के शौकीन हैं, तो हो ही नहीं सकता कि आप प्रांजल दहिया को ना जानते हो। इन दिनों पूरे देश में हरियाणवी गानो (Haryanvi Songs) की धूम मची हुई है। एक्ट्रेस प्रांजल दहिया (Pranjal Dahiya) हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री (Haryanvi Music Industry) की जान बन चुकी है। कम समय में एक्ट्रेस ने जो मुकाम हासिल किया है उसे पाने के लिए लोग उम्र खपा देते है। हरियाणा में इन दिनों इन्ही के गानो की गूँज हर घर में नजर आ रही है। एक्ट्रेस के दीवाने इन दिनों बच्चे से लेकर बूढ़े तक है।

Pranjal Dahiya Biography in Hindi

नाम प्रांजल दहिया
जन्मतिथि 05 मई 1996
उम्र 27 वर्ष
गृहस्थान फरीदाबाद, हरियाणा
पिता का नाम शशी दहिया
माता का नाम सीमा दहिया
भाई का नाम सुशांत दहिया, राहुल दहिया
बहन का नाम नेहा दहिया (बड़ी बहन)
Famous For ( प्रसिद्धि )टिकटोक , 52 गज का दामन सॉन्ग
हाइट 5.6″
वजन 55kg
वैवाहिक स्थिति अविवाहित
नेट वर्थ 1 मिलियन डॉलर लगभग
इंस्टाग्राम @pranjal_dahiya_

प्रांजल दहिया का जीवन परिचय, प्रारम्भिक जीवन

Pranjal Dahiya Biography in Hindi

प्रांजल दहिया (Pranjal Dahiya) का उपनाम रंजीत बावा भी है। प्रांजल दहिया टिकटोक से ही फेमस हुई हैं । इन्हें गुलाबी क्वीन के नाम से भी जाना जाता है। इंड्रस्ट्री में आने से पहले प्रांजल टिक टॉक में वीडियो बनाया करती थी। ‘52 गज का दामन‘ गाने से फेमस हुई एक्ट्रेस की तुलना इन दिनों सपना चौधरी से की जाने लगी है। मात्र 3 महीने में 45 करोड़ से ज्यादा व्यूज देकर एक्ट्रेस हरियाणा की शान बन गई।

प्रांजल दहिया को बचपन से ही मॉडलिंग और डांसिंग का शौख था इसलिए वो अपने स्कूल के सांस्कृतिक प्रोग्राम में भाग लेती थी उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टिकटोक से की और बाद में उनको Akki Kalyan के Music वीडियो में काम करने का ऑफर मिला। HM6 उनका पहला गाना था और फिर जूती काली ( दलेर खरकिया) , बाज़ीगर ( केशव जगरा ), नाचूंगी डीजे फ्लोर पे जैसे कई हरयाणवी और पंजाबी गानो में काम किया।

प्रांजल दहिया का जन्म | Pranjal Dahiya Date Of Birth

प्रांजल दहिया (Pranjal Dahiya) के उम्र की बात करे तो एक्ट्रेस 26 साल की हो चुकी है. इनका जन्म 5 मई 1996 को फरीदबाद, हरियाणा में एक हिन्दू परिवार में हुआ था।

प्रांजल दहिया का परिवार | Pranjal Dahiya Family

प्रांजल दहिया (Pranjal Dahiya) के फैमिली की बात करे तो एक्ट्रेस के पिता का नाम शशी दहिया है और माता का नाम सीमा दहिया है। प्रांजल के बड़े भाई का नाम सुशांत दहिया है ,और छोटे भाई का नाम राहुल दहिया है। वही एक बड़ी बहन का नाम नेहा दहिया है।

प्रांजल दहिया शिक्षा | Pranjal Dahiya Education

प्रांजल दहिया (Pranjal Dahiya) ने अपनी स्कूली पढाई फरीदाबाद के एक प्राइवेट स्कूल से की थी। वही बताया जा रहा है की एक्ट्रेस अभी ग्रेडुएशन कर रही है और साथ में मॉडलिंग और गानो में भी फोकस कर रही है।

प्रांजल दहिया करियर

Pranjal Dahiya Biography in Hindi

डांस एक्टिंग से हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में नाम आने वाले प्रांजल दहिया अपने करियर की शुरुआत टिक टॉक पर वीडियो बनाने से की थी । आज के समय मे वह इंस्टाग्राम के जरिए लोगों से जूरी रजती हैं । लेकिन प्रांजल दहिया की कामयाबी का सिलसिला जारी है हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में सपना चौधरी से उनकी तुलना की जाती है। 52 गज का दामन, कटान दे कांचे, एक सुथरी तु टॉप जैसे लोकप्रिय गानों से चर्चा में आए प्रांजल दहिया के वीडियो यूट्यूब पर लाखों मिलते हैं उनके गाने बावन गज का दामन को तो 45 किलो से ज्यादा हो चुके हैं 3 महीने में किसी को गाने को इतने भेजना साबित करता है कि प्रांजल दहिया की लोकप्रियता कितनी है। आज के समय मे उनके कई गाने हिट हैं । हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में प्रांजल दहिया की सफलता किसी करिश्मे से कम नहीं है उनकी एक्टिंग और डांस को देखकर कई बार दर्शकों को लगता है कि जैसे उनकी उम्र काफी अधिक है लेकिन बता दे कि वह सिर्फ 27 साल की है ।

कई बार फैंस उनके वीडियोस और सपना चौधरी के वीडियोस को कंपेयर करते हुए भी नजर आते हैं.  कुछ लोगों को सपना चौधरी से ज्यादा प्रांजल दहिया पसंद है. वही दूसरी तरफ कुछ लोगों को सपना चौधरी पसंद है, तो वह प्रांजल दहिया को उनकी नकल करती है ऐसा कहते हुए नजर आते हैं. सपना चौधरी हरियाणवी इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम है, परंतु अब प्रांजल दहिया भी एक स्टार बन चुकीं है. उनके लगभग हर गाने आते ही ट्रेंड करना शुरू कर देते हैं।

प्रांजल दहिया नेट वर्थ | Pranjal Dahiya Net Worth

Pranjal Dahiya Salary: प्रांजल दहिया (Pranjal Dahiya) के नेट वर्थ की बात करे तो एक्ट्रेस एक गाने के लिए 50 से 60 हजार चार्ज करती है. वही मासिक आय 5 से 6 लाख है. सालभर की नेटवर्थ की बात करे तो 2 मिलियन डॉलर है।

प्रांजल दहिया के गाने की लिस्ट | Pranjal Dahiya Song List

Pranjal Dahiya Biography in Hindi
  • बावन गज का दामन
  • जिप्सी
  • डीजे पे मटकूँगी
  • बाजीगर
  • मंगल ग्रह (2019)
  • झांझर (2019)
  • नाचूंगी डीजे फ्लोर पे (2020)
  • पहला प्यार
  • टोक एक सुथरी तु टॉप
  • जूती काली
  • सुरमे की धार
  • बलमा बादशाह
  • जान जान

ऐसे इनके बहुत सारे गाने हैं जिन्हे आप यूट्यूब पर सर्च करके देख सकते हैं

Pranjal Dahiya Social Media

YoutubePRANJAL DAHIYA
Facebook Pranjal Dahiya
Instagram@pranjal_dahiya_
TwitterNA

प्रांजल दहिया, फेसबुक व इंस्टाग्राम व ट्विटर जैसे लोकप्रिय सोशल प्लेटफॉर्म का इस्तमाल भी करती है। जिनमे प्रांजल दहिया की बहुत फैन फोल्लोविंग भी है। फेसबुक पेज पर प्रांजल दहिया का यूजरनेम pranjal_dahiya से है ,और वही इंस्टाग्राम पर इनका यूजरनाम है pranjal_dahiya और दोनों ही जगह पर प्रांजल दहिया के लाखों लोग चाहने वाले हैं। और यह सोशल मीडिया में अपनी मॉडलिंग फोटोस व शानदार एक्टिंग व रिल्स के चलते सुर्खियों में रहती हैं.

प्रांजल दहिया पसंदीदा अभिनेत्री | Pranjal Dahiya Favorite Actress

Kiara Advani, Alia Bhatt & Kareena Kapoor

Pranjal Dahiya Boyfriend

प्रांजल ने अपने प्रेम संबंधों के बारे में ज्यादा खुलासा नहीं किया है, इसलिए हम आपको उसके प्रेमी के नाम नहीं बता सकते हैं, लेकिन हम आपको जल्द ही अपडेट करेंगे।

इन्हें भी पढ़ें :-

किली पॉल का जीवन परिचय

एमसी स्टेन की जीवनी

गौरव तनेजा जीवन परिचय

दुर्लभ कश्यप का जीवन परिचय

FAQ:-

Q: प्रांजल दहिया कौन हैं ?

Ans: अभिनेत्री, मोडेल, इन्फ़्लुएनसेर

Q: प्रांजल दहिया की उम्र

Ans: प्रांजल दहिया की उम्र 27 वर्ष है ।

Q: प्रांजल दहिया के भाई का नाम

Ans: सुशांत दहिया, राहुल दहिया

Q: प्रांजल दहिया नेट वर्थ

Ans: $2 मिलियन

Q: प्रांजल दहिया का पहला गाना

Ans: HM6 इनका पहला गाना था ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *