खान सर का जीवन परिचय, जन्म, परिवार, यूट्यूब चैनल, सोशल मीडिया एकाउंट्स, एजुकेशन ऐप, पत्नी, खान सर रियल नेम (Khan Sir Biography in Hindi, Birth, Family, Wife, YouTube Channel, Social Media Accounts, Education App, Wife, Khan Sir Real Name )

खान सर एक प्रसिद्ध शिक्षक और भारत में शिक्षा के क्षेत्र में एक प्रमुख व्यक्तित्व हैं। उनके समर्पण, नवीन शिक्षण विधियों और असाधारण मार्गदर्शन ने उन्हें छात्रों और शिक्षकों के बीच समान रूप से सम्मानित व्यक्ति बना दिया है। यह लेख खान सर की उपलब्धियों, योगदान और शिक्षा के क्षेत्र में प्रभाव का व्यापक अवलोकन प्रदान करता है।
खान सर का जीवन परिचय (Khan Sir Biography)
पूरा नाम | फैज़ल खान |
उपनाम | खान सर |
जन्म | दिसंबर,1993 |
जन्म स्थान | गोरखपुर, उत्तर प्रदेश |
उम्र | 30 वर्ष |
गृहनगर | पटना, बिहार |
पेशा | शिक्षक |
उच्च शिक्षा | बीएससी (B.SC) और एमएससी(M.SC) |
राष्ट्रीयता | भारतीय |
धर्म | इस्लाम |
वैवाहिक स्थिति | शादीशुदा |
खान सर का परिवार (Khan Sir Family)
पिता का नाम | बशीर खान (सेवानिवृत नौसेना अधिकारी) |
माता का नाम | नाम ज्ञात नहीं (ग्रहणी) |
भाई का नाम | फैज़ (आर्मी ऑफिसर) |
खान सर पटना के बिहार राज्य में कोचिंग संस्थान में अध्यापन कार्य करते है। इनका जन्म दिसंबर,1993 को उत्तर प्रदेश राज्य के गोरखपुर जिले में हुआ था। वर्तमान में इनका निवास स्थान पटना, बिहार है। इनके पिता एक सेना अधिकारी थे जो अब रिटायर हो चुके है और माता हॉउस वाइफ है। खान सर के एक बड़े भाई भी है जो सेना में कमांडो के रूप में देश की सेवा कर रहे है। खान सर बचनप से ही एक होनहार विद्यार्थी रहें है। उन्होंने सभी विषयो का रुचिपूर्वक व मन लगा कर अध्ययन किया है। खान सर ने NDA का एग्जाम पास किया लेकिन एनडीए में उनका सेलेक्शन नहीं हो पाया था।

खान सर कौन है? (Who is Khan Sir?)
खान सर पटना, बिहार के रहने वाले है। इनका पूरा नाम फैज़ल खान है और ये यूट्यूब चैनल के माध्यम से विद्यार्थियों को ऑनलाइन कोचिंग देते है। अपने पढ़ाने के मनोरंजक स्टाइल के जरिये के पूरे भारत में मशहूर हो गए है।
खान सर की पत्नी (Khan Sir Wife)
प्रसिद्ध शिक्षक और यूट्यूबर खान सर, जिनका असली नाम फैज़ल खान है, ने मई 2025 में एक सादगीपूर्ण निकाह समारोह में शादी की। उनकी पत्नी का नाम ए.एस. खान है, जो बिहार के सीवान जिले से हैं और एक शिक्षित महिला हैं। शादी के बाद, 2 जून 2025 को पटना में एक भव्य रिसेप्शन का आयोजन किया गया, जिसमें उनकी पत्नी पहली बार सार्वजनिक रूप से सामने आईं। इस समारोह में कई प्रमुख राजनेता और शिक्षाविद् शामिल हुए, और यह कार्यक्रम सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से वायरल हुआ। खान सर ने अपनी निजी जिंदगी को हमेशा गोपनीय रखा है, लेकिन इस अवसर पर उन्होंने अपनी पत्नी को सार्वजनिक रूप से परिचित कराया, जिससे उनके प्रशंसकों में उत्साह की लहर दौड़ गई।
खान सर यूट्यूब चैनल (Khan Sir Youtube Channel)
अप्रैल 2020 में जब कोरोना के कारण Lockdown लगा तो इन्हे ऑफलाइन क्लासेज बंद करनी पड़ी। इसके बाद इन्होने यूट्यूब पर Khan GS Research Centre नामक यूट्यूब चैनल शुरू किए। और पढ़ाना शुरू किये। इसपे ये यहाँ करीब करीब सभी विषय को पढ़ते है। इनके देशीपन अंदाज में कोई भी टॉपिक समझाने के वजह से कुछ ही समय में इनके चैनल पर 10 लाख लोग जुड़ गए और अब तो इनका यूट्यूब परिवार 30 लाख भी हो चुका है।
खान सर के सोशल मीडिया एकाउंट्स (Khan sir Social Media Accounts)
यहां हमने आपको खान सर के सोशल एप्प अकाउंट से जुडी सूचनाएं प्रदान करने जा रहें है। इनके यूट्यूब चैनल पर 30 लाख सब्सक्राइबर है। खान सर की इंस्टाग्राम आईडी khansirpatna_ नाम से है और इंस्टाग्राम पर इनके 447k followers है। हमने आपको खान सर की फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और एजुकेशन मोबाइल एप्प का लिंक नीचे दी गयी है।
Youtube | Click Here |
Click Here | |
Click Here | |
Education App | Click Here |

खान सर एजुकेशन ऐप (Khan Sir Education App)
खान सर का एक मोबाइल एजुकेशन एप भी है जिसके जरिए विद्यार्थी पढ़ाई का लाभ उठाते हैं। इनके एजुकेशन एप का नाम है: ‘Khan Sir Education Mobile App’। विद्यार्थी अपने फोन के गूगल प्ले स्टोर में जाकर इस एजुकेशन ऐप को इंस्टॉल कर सकते हैं और इससे पढ़ाई कर सकते हैं।
FAQ:
Q: खान सर कौन हैं?
Ans: खान सर बिहार की राजधानी पटना में स्थित एक बहुत ही प्रसिद्ध कोचिंग संस्थान Khan GS Research Centre Patna , के संस्थापक है । साथ ही साथ इनका एक बहुत ही पॉपुलर यूट्यूब चैनल है और इसका नाम भी Khan GS Research Centre ही है।
Q: किसके लिए खान सर प्रसिद्ध है ?
Ans: खान सर अपने पढ़ाने के स्टाइल के लिए अत्यधिक प्रसिद्ध है।
Q: खान सर का पूरा नाम क्या है ?
Ans: खान सर का पूरा नाम फैज़ल खान है।
Q: खान सर का असली नाम क्या है?
Ans: खान सर का असली नाम फैज़ल खान है।
Q: खान सर की पत्नी कौन है?
Ans: खान सर की पत्नी का नाम ए. एस. खान है।
इन्हें भी पढ़ें:-
एपीजे अब्दुल कलाम का जीवन परिचय
Related Posts:






Latest Post:
-
दीप्ति शर्मा की जीवनी | Deepti Sharma Biography in Hindi
Deepti Sharma Biography in Hindi: दीप्ति शर्मा की जीवनी, शिक्षा, परिवार, उम्र, क्रिकेट करियर, सोशल मीडिया और उपलब्धियां परिचय दीप्ति शर्मा भारतीय महिला क्रिकेट टीम की एक प्रमुख ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। वह बाएं हाथ की बल्लेबाज और ऑफ-स्पिन गेंदबाज के रूप में जानी जाती हैं। अपनी मेहनत और शानदार प्रदर्शन से उन्होंने भारतीय महिला क्रिकेट…
15 thoughts on “खान सर का जीवन परिचय | Khan Sir Biography in Hindi”