Radhika Khera Biography in Hindi: कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुई राधिका खेड़ा 17 साल की उम्र में राजनीति में आ गई थीं। वे कांग्रेस की छात्र इकाई एनएयूआई की सक्रिय सदस्य रहीं। इसके बाद यूथ कांग्रेस से होती हुई वे राष्ट्रीय कांग्रेस में पहुंची। राधिका कांग्रेस की राष्ट्रीय मीडिया को- ऑर्डिनेटर के पद पर थीं। इससे पहले वे राष्ट्रीय सचिव और सोशल मीडिया हेड के साथ गुजरात की प्रभारी रह चुकी हैं। राधिका के पिता राजनीति में थे, जबकि उनके पति बिजनस मैन हैं। राधिका के दो बच्चे भी हैं।
राधिका खेड़ा का जन्म 1987 में दिल्ली में हुआ था। उन्होंने कांवेंट आफ जीसस एंड मैरी स्कूल से शिक्षा हासिल की। दिल्ली कालेज आफ आर्टस एंड कामर्स से उन्होंने राजनीति विज्ञान में बीए (आनर्स) की डिग्री हासिल की है।
Table of Contents
राधिका खेड़ा जीवनी (Radhika Khera Biography in Hindi)
दोस्तों राधिका खेड़ा का जन्म साल 1987 में राजधानी दिल्ली में हुआ था. राधिका खेड़ा के पिता का नाम नवीन खेड़ा है. राधिका खेड़ा के भाई का नाम पवन खेड़ा है। राधिका ने 2020 में दिल्ली की जनकपुरी सीट से विधानसभा का चुनाव लड़ा था, लेकिन वे हार गईं। राधिका के पति का नाम पंकज खेड़ा है वे बिजनस मैन हैं। राधिका के पिता जयप्रकाश अग्रवाल चांदनी चौक सीट से सांसद रह चुके हैं।
.राधिका खेड़ा शिक्षा (Radhika Khera Education)
राधिका खेड़ा ने अपनी स्कूली शिक्षा दिल्ली से ही पूरी की है. राधिका खेड़ा ने दिल्ली के कान्वेंट ऑफ़ जीसस एंड मैरी से शिक्षा हासिल की है. इसके अलावा राधिका खेड़ा ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से राजनीति शास्त्र में BA किया है.
राधिका खेड़ा का राजनीतिक करियर (Radhika Khera Political Career)
राधिका खेड़ा ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत कांग्रेस से की थी. राधिका खेड़ा का परिवार लंबे समय से कांग्रेस से जुड़ा हुआ है. राधिका खेड़ा के भाई पवन खेड़ा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता है. वह कांग्रेस के फायर ब्रांड प्रवक्ताओं में से एक है. राधिका खेड़ा के पिता नवीन खेड़ा भी कांग्रेस पार्टी से जुड़े रहे है.
अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत में राधिका खेड़ा ने कांग्रेस पार्टी में कई पद संभाले. उन्होंने युवा कांग्रेस इकाई से अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी. राधिका खेड़ा ने साल 2020 में कांग्रेस के टिकट पर दिल्ली की जनकपुरी से दिल्ली विधानसभा चुनाव भी लड़ा था. हालांकि इस चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.
एक बार TV डिबेट में राधिका खेड़ा ने BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा से सवाल किया था कि भारत में कितने राज्य हैं, जिसके जवाब में संबित पात्रा ने कहा कि 30 राज्य है. इसके बाद सोशल मीडिया पर संबित पात्रा को जमकर ट्रोल किया गया था.
राधिका खेड़ा का विवाद (Radhika Khera controversy)
कांग्रेस की राष्ट्रीय मीडिया को-ऑर्डिनेटर रही राधिका खेड़ा ने आज कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गई हैं। राधिका खेड़ा ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस कुछ नेताओं पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है।
अक्टूबर 2021 में टी20 विश्वकप के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम की हार के बाद राधिका खेड़ा ने ट्वीट किया था कि, ‘भक्तों, आ ग्या स्वाद? करवा ली बेइज्ज्ती???’ राधिका खेड़ा के इस ट्वीट को लेकर खासा विवाद हुआ था. ट्रोलर्स ने राधिका को ट्रोल करते हुए लिखा कि जो टीम हारी है, वह भक्तों की टीम नहीं है. भारत की टीम है.
राधिका खेड़ा नेट वर्थ (Radhika Kheda Net Worth)
एक वेबसाइट के अनुसार राधिका खेड़ा की संपत्ति (Radhika Khera property) 56 लाख रूपए के करीब हो सकती है.
Radhika Khera Social Media Accounts
Click Here | |
Click Here | |
Click Here |
FAQ:-
राधिका खेड़ा कौन हैं?
राधिका खेड़ा एक राजनेता हैं, पहले ये कांग्रेस की प्रवक्ता रह चुकी हैं। जो फिलहाल भाजपा में शामिल हो चुकी हैं
Latest Post:
-
Kanhaiya Mittal Biography In Hindi | कौन है कन्हैया मित्तल
Kanhaiya Mittal Biography In Hindi, Wiki, Age, Family, Politics etc. (“जो राम को लाए हैं” संगीतकार कन्हैया मित्तल कौन है, जीवनी, परिवार,उम्र, नेटवर्थ इत्यादि ) कौन है कन्हैया मित्तल – …
-
Jayam Ravi Biography In Hindi तमिल एक्टर जयम रवि कौन है, तलाक कैसे हुआ
jayam Ravi Biography In Hindi, Wiki, Divorce, Wife, Networth, Career etc, ( जयम रवि तमिल हीरो कौन है, तलाक कैसे हुआ, पत्नी, परिवार इत्यादि ) Jayam Ravi Biography In Hindi …
-
Lawrence Bishnoi Biography In Hindi | गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई कौन है
Lawrence Bishnoi Biography In Hindi, Wiki, Gang, Career, Gangster etc ( लॉरेंस बिश्नोई कौन है, अपराधिक मामले, जीवन परिचय, करियर, परिवार इत्यादि) Lawrence Bishnoi Biography In Hindi: लॉरेंस बिश्नोई (जन्म …