नीतू घणघस का जीवन परिचय | Nitu Ghanghas Biography in Hindi

नीतू घणघस का जीवन परिचय ( Nitu Ghanghas Biography in Hindi ), भारतीय महिला बॉक्सर, उम्र, परिवार, हस्बैंड, इंस्टाग्राम, राज्य, गोल्ड मेडल, हाइट, वेट, मैरिज, नेटवर्थ, बहन, भाई, माता, पिता, न्यूज़ [ Nitu Ghanghas Biography (Indian Women Boxer, Age, Family, Husband, Instagram, State, Gold Medal, Height, Weight, Marriage, Net worth, Sister, Brother, Mother, Father, News & More)

Nitu Ghanghas Biography in Hindi: नीतू घणघस इस साल 2023 में हुए वर्ल्ड महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल की है । नीतू घणघस हरियाणा राज्य के भिवानी नामक गाँव की एक भारतीय बॉक्सर हैं। नीतू 48 किलोग्राम महिला वर्ग में बॉक्सिंग करती हैं। इस साल हुए बर्मिघम कॉमनवेल्थ गेम्स-2022 में इन्होने गोल्ड मैडल प्राप्त किया है। इन गेम्स में पहुंचने के लिए इन्होने ट्रायल बाउट में भारत की बड़ी बॉक्सर मैरी कॉम को हरा कर, कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के लिए प्रतिबंध को पूरा किया था। जिसके बाद इन्होने फाइनल मैच में इंग्लैंड की मुक्केबाज को हराया। और तीनो राउंड में रुतबा जमा कर रखा फिर देश के नाम गोल्ड मेडल किया।

nitu ghanghas biography in hindi

नीतू घणघस का जीवन परिचय

पूरा नाम नीतू घणघस
जन्मतिथि 19 अक्तूबर 2000
आयु 22 साल 2022 के अनुसार
पेशा/व्यवसाय भारतीय मुक्केबाज (Indian Boxer)
बालों का रंग काला
लम्बाई5 फ़ीट 4 इंच
वजन 48 किलो ग्राम
जाति जाट
धर्म (Religion) हिन्दू
राशि तुला
गृहनगर भिवानी, हरियाणा
नागरिकताभारतीय
जन्म स्थान गाँव धनाना, भिवानी, हरियाणा
स्कूल ज्ञात नहीं
कॉलेज/यूनिवर्सिटी चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय, भिवानी हरियाणा
शैक्षिक योग्यताशारीरिक शिक्षा में मास्टर की पढाई कर रही हैं।
वैवाहिक स्थिति अविवाहित
instagram ID@nitughanghas
Nitu Ghanghas Biography in Hindi

Nitu Ghanghas Biography in Hindi

nitu ghanghas biography
Nitu Ghanghas Biography in Hindi

नीतू घनघस का जन्म 19 अक्टूबर 2000 को हरियाणा के जिला भिवानी के छोटे से गाँव धनाना में हुआ था। हरियाणा में ज्यादातर जाट लोग रहते हैं। और नीतू का जन्म भी एक जाट परिवार में ही हुआ। इनके पिताजी का नाम जय भगवान है और माताजी का नाम मुकेश देवी है। इनके अलावा नीतू के परिवार में इनका छोटा भाई अक्षित और इनके दादी-दादा जी रहते हैं। नीतू के दादा जी का नाम मांगेराम है और दादी का नाम प्रेम देवी है। नीतू के पिताजी हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ विधानसभा में बिल मैसेंजर का काम करते हैं। और इनकी माँ गृहणी हैं। नीतू का बचपन/प्रारम्भिक जीवन गाँव में ही बीता है।

नीतू घणघस करियर

नीतू घनघस एक भारतीय मुक्केबाज हैं जिन्होंने ट्रायल बाउट में मैरी कॉम को हराकर 2022 राष्ट्रमंडल खेलों के लिए क्वालीफाई किया।
उनके पिता जय भगवान चंडीगढ़ में हरियाणा सचिवालय में काम करते थे और वह बॉक्सिंग में नीतू को प्रशिक्षित करने के लिए ‘बिना वेतन छुट्टी’ पर चले गए। नीतू के मुताबिक उनके पिता को परिवार का खर्च चलाने के लिए अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से पैसे उधार लेने पड़े थे।
नीतू ने अपने पेशेवर मुक्केबाजी करियर की शुरुआत 2012 में की थी।

nitu ghanghas
Nitu Ghanghas Biography in Hindi

वर्ष 2016 में उन्हें रोहतक में SAI नेशनल बॉक्सिंग अकादमी में प्रशिक्षित किया गया था। नीतू के अनुसार इस अकादमी में शामिल होने से पहले, वह एक श्रेणी की चोट से पीड़ित थी और अकादमी ने उन्हें चोट से उबरने में उनकी मदद की।

नीतू ने साल 2022 में बर्मिघम में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स में में अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिया। यहाँ इन्होने फाइनल तक का सफर पूरा किया और फाइनल मैच में इंग्लैंड की ही बॉक्सर डेमी जेड रेज्तान को 7 अगस्त 2022 को 48 किलोग्राम वर्ग भार में 5-0 से हराया और अपने बॉक्सिंग करियर में पहले CWG के पहले मैच में ही देश के नाम गोल्ड मेडल किया।

नीतू घणघस शिक्षा

नीतू घणघस ने अपनी शुरूआती शिक्षा अपने गॉंव के ही स्कूल से प्राप्त की है और आगे की शिक्षा भी इन्होने भिवानी में स्थित चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय, हरियाणा से ही प्राप्त की है। और अभी भी ये इसी यूनिवर्सिटी से एमपीएड (शारीरिक शिक्षा में मास्टर डिग्री) की पढाई प्राप्त कर रही हैं।

Nitu Ghanghas Boxing Achievements

  • साल 2017 में नीतू ने अपने बॉक्सिंग करियर का पहला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप मैच खेला। और इसमें इन्होने गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इस मैच का आयोजन आसाम के गुवाहाटी में हुआ था।
  • इसके बाद इन्होने भारत की राजधानी दिल्ली में आयोजित एशियाई युवा मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2018 में जीत प्राप्त कर दोबारा स्वर्ण पदक हासिल किया। और इसमें इन्होने थाईलैंड की महिला मुक्केबाज निल्लादा मीकून को हराकर जीत हासिल की थी।
  • 2019 में नीतू के कंधे पर चोट लग जाने की वजह से वो 2 साल से ज्यादा समय तक बॉक्सिंग से दूर हो गई। चोट के साथ ही कोविड-19 भी नीतू की ट्रेनिंग के बीच आ गया जिसके कारण लगभग 4 साल तक इनको बॉक्सिंग मैच से पीछे हटना पड़ा। Nitu Ghanghas Biography in Hindi
  • लेकिन इतनी कठिनाइयों के बाद भी घणघस ने साल 2022 में बुलगारिया में आयोजित स्ट्रैंड्जा कप मेमोरियल बॉक्सिंग टूर्नामेंट में एक बार फिर से गोल्ड मेडल जीत कर अपना रुतबा प्राप्त कर लिया।

इन्हें भी पढ़ें :

स्वीटी बूरा का जीवन परिचय

किली पॉल का जीवन परिचय

एमसी स्टेन की जीवनी 

Q: नीतू घणघस कौन हैं ?

Ans: नीतू घणघस हरियाणा राज्य के भिवानी नामक गाँव की एक भारतीय बॉक्सर हैं।

Q: नीतू घणघस उम्र

Ans: 22 साल

Q: नीतू घणघस पेशा

Ans: बॉक्सिंग

Q: नीतू घणघस नेट वर्थ

Ans: ज्ञात नहीं

Related Posts:

Latest Post:

  • शहबाज बदेशा की जीवनी | Shehbaz Badesha Biography In Hindi

    शहबाज बदेशा की जीवनी | Shehbaz Badesha Biography In Hindi

    “Shehbaz Badesha Biography in Hindi: शहनाज़ गिल के भाई, बिग बॉस 19 वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट Shehbaz Badesha की उम्र, परिवार, करियर, नेट वर्थ, गर्लफ्रेंड और सोशल मीडिया अकाउंट्स की पूरी जानकारी पढ़ें।” शहबाज बदेशा की जीवनी | Shehbaz Badesha Biography In Hindi 🏡 परिवार Shehbaz Badesha Family 🎭 करियर | Shehbaz Badesha Career 📺 Shehbaz Badesha…

    read more…

  • आरुष भोला का जीवन परिचय | Aarush Bhola Biography In Hindi

    आरुष भोला का जीवन परिचय | Aarush Bhola Biography In Hindi

    Aarush Bhola Biography In Hindi: “पढ़ें Aarush Bhola की जीवनी – उम्र, परिवार, YouTube करियर, Rise & Fall, गर्लफ्रेंड, विवाद और सोशल मीडिया अकाउंट्स की पूरी जानकारी।” आरुष भोला का जीवन परिचय | Aarush Bhola Biography In Hindi 👶 जन्म, उम्र और पृष्ठभूमि 📈 करियर | Aarush Bhola Career 📉 विवाद और आलोचनाएँ 💼 व्यवसाय…

    read more…

  • दीप्ति शर्मा की जीवनी | Deepti Sharma Biography in Hindi

    दीप्ति शर्मा की जीवनी | Deepti Sharma Biography in Hindi

    Deepti Sharma Biography in Hindi: दीप्ति शर्मा की जीवनी, शिक्षा, परिवार, उम्र, क्रिकेट करियर, सोशल मीडिया और उपलब्धियां परिचय दीप्ति शर्मा भारतीय महिला क्रिकेट टीम की एक प्रमुख ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। वह बाएं हाथ की बल्लेबाज और ऑफ-स्पिन गेंदबाज के रूप में जानी जाती हैं। अपनी मेहनत और शानदार प्रदर्शन से उन्होंने भारतीय महिला क्रिकेट…

    read more…

3 thoughts on “नीतू घणघस का जीवन परिचय | Nitu Ghanghas Biography in Hindi”

Leave a Comment