निखत जरीन का जीवन परिचय | Nikhat Zareen Biography in Hindi

निखत ज़रीन का जीवन परिचय, उम्र, परिवार, माता-पिता, पति, बॉयफ्रेंड, अफेयर, ऊंचाई, शिक्षा, कुल संपत्ति, बॉक्सिंग करियर और उपलब्धियां, प्रसिद्ध महिला बॉक्सर का नाम | Nikhat Zareen Biography in Hindi (Indian Boxer Nikhat Zareen Biography Hindi, Age, Wiki, Family, Husband Name, Boyfriend Name, Affair, Height, Weight, Religion, Caste, Education, Twitter, Boxing Career and achievements, Instagram, Net Worth & More.

nikhat zareen biography in hindi
Nikhat Zareen biography in Hindi

Nikhat Zareen Biography in Hindi: 2023 महिला विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत के लिए स्टार बॉक्सर निकहत जरीन ने एक और गोल्ड मेडल जीत लिया है। निकहत जरीन ने 50 KG वर्ग के फाइनल में वियतनाम की एनगुएन थि ताम को हराकर अपना दूसरा विश्व चैम्पियनशिप खिताब जीता। निकहत ने ताम पर 5-0 से जीत दर्ज की। इस तरह निकहत महान मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम के बाद दो बार यह प्रतिष्ठित खिताब जीतने वाली दूसरी भारतीय बनीं।

निखत जरीन बायोग्राफी इन हिन्दी

नाम (Name) निखत जरीन (Nikhat Zareen)
जन्म (Birth) 14 जून 1996
जन्म स्थान तेलंगाना, भारत
उम्र (Age)26 वर्ष
गृहनगर (Hometown) निजामाबाद, तेलंगाना, भारत
पेशा (Profession) मुक्केबाज (Boxer)
कद (Height) 1.93 m
वजन(Weight) 52 kg
वजन वर्ग फ्लाइवेट
कोच (Coach) इमानी चिरंजीवी , आरवी राव – द्रोणाचार्य पुरस्कार प्राप्त (2009)
स्कूल (School)निर्मला हृदय गर्ल्स हाई स्कूल, निजामाबाद
कॉलेज (College) एवी कॉलेज हैदराबाद तेलंगाना ( आर्ट्स )
वैवाहिक स्थिति अविवाहित
धर्म (Religion)मुस्लिम
राष्ट्रीयता (Nationality) भारतीय
नेटवर्थ (Networth)1-5 MILLION लगभग
Instagram @zareennikhat
Nikhat Zareen Biography in Hindi

Nikhat Zareen Biography in Hindi

nikhat zareen biography 2

Nikhat Zareen Biography in Hindi: निखत जरीन एक युवा भारतीय महिला मुक्केबाज हैं। भारत के तेलंगाना स्थित निजामाबाद में जन्मी निखत ने मात्र 13 वर्ष की आयु से ही बॉक्सिंग खेलना शुरू कर दिया था। उनके इस बॉक्सिंग करियर में उनके माता-पिता और उनके परिवार ने बहुत सहयोग किया। जरीन ने 2019 में स्ट्रैंडजा मेमोरियल बॉक्सिंग टूनामेंट में स्वर्ण पदक जीता और वह इसी टूर्नामेंट में दो बार स्वर्ण जीतने वाली इकलौती भारतीय महिला मुक्केबाज हैं। वे कई बार राष्ट्रीय पदक विजेता बन चुकी है। 14 जून 1996 को तेलंगाना के निज़ामाबाद में मुहम्मद जमील अहमद और परवीन सुल्ताना के घर जन्मीं ज़रीन ने केवल 13 साल की उम्र में ही बॉक्सिंग शुरू कर दी थी।

निखत जरीन एक भारतीय महिला बॉक्सर हैं। इन्हें मुक्केबाजी में बहुत ही रूचि है। निखत ज़रीन ने बचपन से मुक्केबाजी सीखना शुरू कर दिया था। साल 2011 इन्होने अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाजी एसोसिएशन (शौकिया) महिला युवा एवं जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मैडल प्राप्त किया था। बॉक्सिंग के साथ ही वो स्पोर्ट्स कोटा से बैंक ऑफ़ इंडिया की बैंक कार्यकर्ता भी हैं। इन्होने अपने मुक्केबाजी के करियर में कई कांस्य, रजत व स्वर्ण पदक प्राप्त किये हैं। साथ ही इनको राज्य सरकार व अलग-अलग संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया जा चुका है।

निखत जरीन परिवार (Nikhat Zareen Family)

निखत जरीन के पिता मुहम्मद जमील अहमद और माँ का नाम परवीन सुल्ताना है । इनकी दो बहने है जिनका नाम अंजुम मिनाज और अफनान जरीन है । निखत के पिता भी एक क्रिकेट खिलाडी रह चुके हैं और इनकी माता गृहणी हैं। इनके अलावा इनके परिवार में 3 और बहने भी हैं, जिनका नाम अंजुम जरीन, मिनाज जरीन और एक बहन निखत से छोटी अफनान ज़रीन है वो बैडमिंटन खिलाडी है। और इनकी दोनों बड़ी बहनें डॉक्टर हैं। निखत का शुरुआती जीवन उनके गृहनगर निजामाबाद, तेलंगाना में ही बीता है। यहीं से इन्होने अपनी शुरुआती शिक्षा प्राप्त की है।

पिता (Father)मोहम्मद जमील अहमद
माता (Mother)परवीन सुल्ताना
भाई (Brother)ज्ञात नहीं
बहन (Sister)अंजुम मिनाज, अफनान जरीन
पति (Husband)अविवाहित

निखत जरीन की शिक्षा (Nikhat Zareen Education)

निखत जरीन अपनी शुरुआती शिक्षा अपने गांव के सरकारी प्राथमिक विद्यालय से प्राप्त की है और आगे की शिक्षा निर्मला हृदय गर्ल्स हाई स्कूल निजामाबाद से प्राप्त की और इसके बाद उच्च शिक्षा इन्होने एवी कॉलेज हैदराबाद तेलंगाना से ही की है। इन्होने एवी कॉलेज हैदराबाद तेलंगाना से कला में स्नातक पास किया है। मुक्केबाजी के सफर के चलते इनको दोनों चीजों को संभालना थोड़ा मुश्किल था लेकिन घर वालों और दोस्तों के साथ से इन्होने दोनों चीजें एक साथ संभाली।

निकहत जरीन करियर (Nikhat Zareen Career)

nikhat zareen biography 3
  • हाल ही में बैंकॉक में आयोजित थाइलैंड ओपन इंटरनेशनल बॉक्सिंग टूर्नामेंट (2019) में ज़रीन ने रजत पदक प्राप्त किया। इसके साथ ही इन्होंने असम में आयोजित 16वीं सीनियर महिला राष्ट्रीय मुक्केबाज़ी चैम्पियनशिप 2015 में स्वर्ण पदक जीता।
  • वर्ल्ड नंबर 1 बनी बॉक्सर निखत जरीन, थाईलैंड की बॉक्सर को 5-0 से हराकर जीता गोल्ड भारतीय मुक्केबाज निखत जरीन बनीं नई विश्व मुक्केबाजी चैंपियन, 52 किग्रा वर्ग में जीता स्वर्ण निकहत जरीन विश्व में विश्व चैंपियन बनने वाली पांचवीं भारतीय महिला हैं. फाइनल में थाईलैंड की मुक्केबाज को 5-0 से हराकर स्वर्ण पदक जीता
  • 2020 में तेलंगाना के खेल मंत्री वी श्रीनिवास गौड़ और स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ तेलंगाना स्टेट (एसटीडी) की ओर से ज़रीन को पुरस्कार के रूप में एक इलेक्ट्रिकल स्कूटी के साथ 10 हज़ार रुपये दिए गए।
  • 2015 में जब ज़रीन हैदराबाद के एवी कॉलेज में स्नातक की पढ़ाई कर रही थीं तभी वे जालंधर में आयोजित ऑल इंडिया इंटर-यूनिवर्सिटी बॉक्सिंग चैंपियनशिप में “सर्वश्रेष्ठ मुक्केबाज़” बनीं। ज़रीन अक्सर मुक्केबाज़ मैरी कॉम को अपनी प्रेरणा बताती है।
  • 2009 में ज़रीन को द्रोणाचार्य पुरस्कार प्राप्त आईवी राव से प्रशिक्षण लेने के लिए उनके मां-बाप ने विशाखापत्तनम स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण साई में भर्ती कराया।
  • एक साल बाद ही 2010 में उन्हें इरोड नेशनल में गोल्डन बेस्ट बॉक्सर घोषित किया गया।
  • ज़रीन ने अपना पहला स्वर्ण पदक 2010 में नेशनल सब जूनियर मीट में जीता। उसके बाद तुर्की में 2011 के महिला जूनियर और यूथ वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में उन्हें फ्लाइवेट डिवीज़न में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय स्वर्ण पदक मिला। ज़रीन का तुर्की में मुक्केबाज़ उलकू डेमीर से मुक़ाबला था, जिसे उन्होंने 27:19 स्कोर के साथ तीन राउंड के बाद ही जीत लिया।
  • हालाँकि, वह 2013 में बुल्गारिया के महिला जूनियर और युवा विश्व मुक्केबाज़ी चैंपियनशिप में इतिहास को दोहरा नहीं सकीं और रजत पदक ही जीतीं।[8] फिर 2014 में ज़रीन ने 51 किलो वर्ग में रूस की पल्टसेवा एकातेरिना को हराते हुए सर्बिया के नोवी सैड में आयोजित तीसरे नेशन्स कप इंटरनेशनल बॉक्सिंग टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक हासिल किया।
  • 2015 में ज़रीन ने असम में 16वीं सीनियर वूमेन नेशनल बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता।[3] इसके कुछ साल बाद बैंकॉक में आयोजित थाइलैंड ओपन इंटरनेशनल बॉक्सिंग टूर्नामेंट 2019 में रजत जीता।
  • 2019 में बुल्गारिया की राजधानी सोफिया में आयोजित स्ट्रैंड्जा मेमोरियल बॉक्सिंग टूर्नामेंट में ज़रीन ने 51 किलोग्राम वर्ग में फिलिपीन की आयरिश मैग्नो को हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इसी साल जूनियर नैशनल मुक़ाबलों में ज़रीन ने गोल्ड जीता और ‘बेस्ट बॉक्सर’ भी घोषित की गईं।
  • इसके बाद ज़रीन ने मैरी कॉम के साथ ट्रायल करवाने की माँग यह कहते हुए की कि उन्हें भी ओलंपिक क्वालिफायर में हिस्सा लेने का मौका मिलना चाहिए। उनकी इस माँग पर मुक्केबाज़ी महासंघ ने मैरी कॉम के लिए भी ट्रायल को ज़रूरी बना दिया और निखत और मैरी के बीच ट्रायल करवाया।
  • दोनों के बीच ट्रायल एकतरफा रहा और मैरी ने आसानी से निखत ज़रीन को 9-1 से हराते हुए क्वालीफायर्स में जगह बना ली।

निखत जरीन को मिलने वाला पुरस्कार (Nikhat Zareen Awards)

nikhat zareen biography
प्रतियोगितावर्ष (Year)स्थान (Place)पदक/अवॉर्ड (Awards)
महिला जूनियर और युवा विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप2011तुर्कीस्वर्ण पदक
यूथ वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप2014बुल्गारियारजत पदक
नेशंस कप इंटरनेशनल बॉक्सिंग टूर्नामेंट2014सर्बिया के नोवी सैडस्वर्ण पदक
16वीं सीनियर वुमन नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप2015असमस्वर्ण पदक
थाईलैंड ओपन इंटरनेशनल बॉक्सिंग टूर्नामेंट2019थाईलैंडरजत पदक
स्ट्रैंड्जा मेमोरियल बॉक्सिंग टूर्नामेंट2019बुल्गारिया के सोफियास्वर्ण पदक
स्ट्रैंड्जा मेमोरियल बॉक्सिंग टूर्नामेंट2022बुल्गारिया के सोफियास्वर्ण पदक
महिला विश्व चैंपियनशिप2022तुर्की के इस्तांबुलस्वर्ण पदक
महिला विश्व चैंपियनशिप2023 नई दिल्ली स्वर्ण पदक

वेलस्पन समूह ज़रीन की सहायता कर रहा है और भारतीय खेल प्राधिकरण के टारगेट ओलंपिक पोडियम में भी वो शामिल हैं। उन्हें उनके होम टाउन निज़ामाबाद, तेलंगाना का आधिकारिक ब्रांड एंबेसडर बनाया गया। साल 2021 में जून 19 को निखत जरीन को बैंक ऑफ़ इंडिया की हैदराबाद, एसी गॉर्डस ब्रांच ने अपने क्षेत्रीय कार्यालय में स्टाफ अधिकारी के पद पर नियुक्त किया था। इसक बाद से अब तक वो बॉक्सर के साथ ही साथ बैंक ऑफ़ इंडिया की कार्यकर्ता/अधिकारी भी हैं। अब वो एक बैंक कार्यकर्ता के रूप में खेलों में भाग लेती हैं।

निखत जरीन के जीवन से जुडी कुछ रोचक बातें ( Fact about Nikhat Zareen )

  • निखत ने बचपन से मुक्केबाजी का प्रशिक्षण लेना शुरू कर दिया था। आठवीं कक्षा के बाद इन्होंने एक साल तक अपने पिताजी से ही ट्रेनिंग प्राप्त की।
  • अपने
  • पिता जी से ही प्रेरणा लेकर निखत न बॉक्सिंग को चुना। निखत कहती हैं कि उन्होंने जब तय किया की उनको क्या करना तो, तब मैं सोच लिया था कि मुझे लोगों को दिखाना है की एक लड़की भी बॉक्सिंग कर सकती है।
  • निखत के बॉक्सिंग करियर में कई रुकावटें भी आई। एक मुस्लिम परिवार से होने के कारण उनके परिवार में और रिश्तेदारों को उनके इस खेल में भाग लेना पसंद नहीं था।
  • निखत के पिताजी काफी सालों तक सऊदी अरब में रहते थे। लेकिन बाद में वो वापस भारत लौट आये।
  • साल 2017 में निखत के कंधे पर चोट लग जाने के कारण वो एक साल के लिए राष्ट्रीय शिविर से बहार कर दी गई थी।
  • निखत कई बार भारतीय प्रसिद्ध मैगजीन के कवर पेज पर भी आ चुकी हैं।
  • 2020 में निखत को तेलंगाना के खेल मंत्री वी. श्रीनिवास जी ने इनके प्रदर्शन के कारण इन्हे एक इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर और 10,000 रूपये सम्मान के रूप में प्रदान किये।
  • निखत के पिता बतात हैं की उनक रिश्तेदार उनको कहा करते थे कि उन्ह निखत को कहना चाहिए की वो बॉक्सिंग के समय शॉर्ट्स/छोटे कपड़े न पहना करे। लेकिन निखत के पिता ने लोगों की बातो पर कोई ध्यान नहीं दिया और हमेशा अपनी बेटी के सपनों को साथ दिया।
  • साल 2018 से निखत एडिडास ब्रांड की ब्रांड एम्बेस्डर है।
  • निखत क आलावा उनक चचेरे भाई एतेशामुद्दीन और इतिशामुद्दीन भी नेशनल लेवल के बॉक्सर हैं।
  • इनकी 2 बड़ी बहन डॉक्टर हैं जबकि इनकी छोटी बहन अफनान बैडमिंटन प्लेयर है ,
  • वर्तमान समय में निखत भारत की शीर्ष 5 महिला बॉक्सर की सूची में आ गई हैं। इस सूची में मैरी कॉम, लैशराम सरिता देवी, जेनी आर एल, और लेख के सी और पांचवे नंबर पर स्वयं निखत हैं।

इन्हें भी पढ़ें:

नीतू घणघस का जीवन परिचय

स्वीटी बूरा का जीवन परिचय

एमसी स्टेन की जीवनी

Q: निखत जरीन कौन है?

Ans: निखत जरीन एक युवा भारतीय महिला मुक्केबाज हैं

Q: निखत जरीन कहाँ की है ?

Ans: निजामाबाद, तेलंगाना, भारत

Q: निखत जरीन धर्म

Ans: मुस्लिम

Q: निखत जरीन उम्र

Ans: 26 वर्ष

Q: निखत जरीन पति

Ans: ये अविवाहित हैं ।

Q: निखत जरीन नेट वर्थ

Ans: 1-5 MILLION लगभग

2 thoughts on “निखत जरीन का जीवन परिचय | Nikhat Zareen Biography in Hindi

  1. Pingback: सलीम दुरानी का जीवन परिचय | Salim Durani Biography in Hindi - Mera Status

  2. Pingback: जगदीप धनखड़ जीवन परिचय | Jagdeep Dhankhar Biography in Hindi - Mera Status

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *