मनीष कश्यप का जीवन परिचय | Manish kashyap Biography in Hindi

मनीष कश्यप का जीवन परिचय, उम्र, ताजा खबर, शिक्षा, परिवार, कान्ट्रवर्सी, सच तक न्यूज, सोशल मीडिया ( Manish Kashyap Biography in Hindi, Height, Age, Girlfriend, Son of Bihar, Family, Net Worth, Sach Tak News, Controversy & More)

Manish kashyap Biography in Hindi: दोस्तों आज हम आपको बिहार के एक ऐसे चर्चित चेहरे के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें लोग अच्छे व्यक्तित्व और भ्रष्टाचार के खिलाफ ईमानदारी से आवाज उठाने के कारण बिहार का बेटा कह कर बुलाते हैं, और कई लोग इन्हें अब नेता भी कहते हैं । मनीष कश्यप एक पत्रकार कैसा होना चाहिए वे एक मिसाल है। मनीष कश्यप पहले आरएसएस संस्था से जुड़े हुए थे। मनीष कश्यप हिंदुत्व को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं। सन ऑफ बिहार के नाम से मशहूर मनीष कश्यप बिहार का एक निडर और ईमानदार पत्रकार है। पत्रकारिता में निडर और ईमानदार से पूरी बात को लोगों के सामने लाने और भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने के कारण आज मनीष कश्यप पत्रकारिता का एक परिभाषा है।

manish kashyap biography in hindi
Manish kashyap Biography in Hindi

मनीष कश्यप का जन्म 9 मार्च 1991 बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के बहुत ही छोटे से गांव डुमरी महनवा में हुआ। Manish Kashyap के पिता का नाम उदित कुमार तिवारी है जो भारतीय सेना में कार्यरत है इनके एक भाई निजी कंपनी में काम करते है। मनीष कश्यप विवाहित नहीं है क्योकि ये बताते है की मुझ जैसे क्रांतिकारी को कौन अपनी बेटी देगा।

लोकसभा चुनाव 2024 में मनीष कश्यप भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे।

मनीष कश्यप का जीवन परिचय

नाम त्रिपुरारी कुमार तिवारी
निक नेम मनीष कश्यप, सन ऑफ बिहार
पेशा पत्रकारिता, नेता , Youtuber
जन्म तिथि 9 मार्च 1991
जन्म स्थान डुमरी महनवा, पश्चिम चंपारण, बिहार
विद्यालय गाँव के ही सरकारी स्कूल में
कॉलेज सावित्रीबाई फुले यूनिवर्सिटी पुणे
शिक्षा सिविल इंजीनियर
धर्म हिन्दू
जाति ब्राह्मण
वैवाहिक स्थिति अविवाहित
पिता का नाम उदित कुमार तिवारी (आर्मी )
माता का नाम नहीं पता
नेट वर्थ 45 लाख रुपये लगभग
मंथली आय 5 लाख रुपये लगभग
Manish kashyap Biography in Hindi

Manish kashyap Biography in Hindi

पत्रकार मनीष कश्यप का जन्म 9 मार्च 1988 को बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के एक छोटे से गांव डुमरी महनवा में हुआ। मनीष कश्यप के पिता का नाम उदित कुमार तिवारी है जो भारतीय सेना में कार्यरत है। उनके एक बड़े भाई निजी कंपनी में काम करते हैं।

अभी के समय मनीष कश्यप बिहार में रहकर ही पत्रकारिता का कार्य करते हैं। इसके अलावा कई बार वह अलग-अलग राज्यों में जाकर पत्रकारिता काम किए हैं।

मनीष कश्यप एक बिहारी पत्रकार हैं, जो सच तक नामक एक NEWS चैनल चलाते हैं, और उनके YouTube चैनल पर 6.59 मिलियन से अधिक लोग जुड़े हुए हैं, वे अपने न्यूज़ चैनल के माध्यम से बिहार की अर्थव्यवस्था तथा प्रशासनिक सभाओं में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ निडर होकर इमानदारी से आवाज उठा रहे हैं। प्रशासन में रही कमियां तथा उनके अंदर हो रही धांधली के बारे में लोगों को बताते हैं। उनका खबरों को कवर करने का तरीका अक्सर यूट्यूब पर दर्शकों के बीच खूब वायरल हो जाता है.

मनीष कश्यप सोशल मीडिया अकाउंट | Manish Kashyap Social Media Account

Youtube @Sach Tak News
Facebook@Sach Tak News
Instagram@Sach Tak news
Twitter@Sach Tak News

मनीष कश्यप शिक्षा | Manish kashyap Education

मनीष कश्यप बचपन से ही पढ़ाई में काफी अच्छे थे। वे अपने स्कूल के हुनर बच्चों में गिने जाते थे। मनीष कश्यप अपनी स्कूल की शिक्षा 2007 में अपने गांव से ही पूरी की । सिल्वर अपनी 12वीं की परीक्षा 2009 में पूरी की। इसके बाद वह महाराष्ट्र गए थे। 2016 में वे सावित्रीबाई फुले विश्वविद्यालय पुणे से अपनी सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की।

पढ़ाई पूरी करने के बाद मनीष कश्यप अपने राज्य बिहार लौट आए। वह कहीं पर भी नौकरी नहीं किए, वह पत्रकारिता को अपना पेशा बनाएं और देश में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने मे आगे आए और आपने सच तक चैनल के द्वारा बुलंद किया।

मनीष कश्यप का परिवार | Manish Kashyap Family

Manish kashyap Biography in Hindi: मनीष कश्यप का पूरा परिवार अपने गांव डुमरी महानावा में रहते हैं। उनके पिता उदित कुमार तिवारी भारतीय सेना में कार्यरत है और उनके बड़े भाई एक निजी कंपनी में काम करते हैं। मनीष कश्यप की वैवाहिक जीवन की बात की जाए तो वह अभी तक विवाहित नहीं है।
इनके परिवार में इनकी मां भी है।

मनीष कश्यप आपने शादी के बारे में बात करें तो वह कहते हैं कि मुझे जैसे क्रांतिकारी व्यक्ति को कौन अपना बेटी देगा।

मनीष कश्यप करियर | Manish Kashyap Career

  • मनीष कश्यप अपने करियर की शुरुआत 13 जुलाई 2018 से शुरू किया उन्होंने उसी दिन यूट्यूब पर सच तक नामक एक चैनल बनाएं और देश में हो रही गलत कामों को लोगों के सामने लाए और खुद उस काम को विरोध करने लगे।
  • चैनल बनाने के कुछ दिन बाद ही मनीष कश्यप ने सच तक न्यूज़ नामक एक न्यूज़ कंपनी की शुरुआत की। मनीष कश्यप शुरुआती से ही देश में हो रहे गलत कामों को वीडियो के जरिए अपने न्यूज़ चैनल के माध्यम से लोगों के सामने लाए और खुद उस काम को विरोध करते थे।
  • मनीष कश्यप राज्य में चल रहे भ्रष्टाचार और गलत कामों को मिटाने के लिए राजनीति में उतरने की सूची, वे 2020 में हुए बिहार के विधानसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया।
  • जब वह चुनाव में उतरे तब उनके चुनाव में उतरने पर कुछ विवाद भी हुआ था। लेकिन मनीष कश्यप इन बातों पर ध्यान नहीं दिए थे वह जनता के भलाई के लिए चुनाव में मजबूती से कदम रखें।
  • चुनाव के समय दाखिल हलफनामे में उन्होंने बताए थे कि Y कैटेगरी के 6 अपराधिक मामले उनके खिलाफ दर्ज है। उनके द्वारा दाखिल चुनाव पत्र पूरे बिहार में उस समय चर्चा का विषय बना था। कश्यप जी ने घोषणा पत्र में कोर्ट से एफिडेविट कराकर शपथ पत्र दाखिल किए थे।
  • उन्होंने इस शपथ पत्र में साफ-साफ बताए थे कि मेरे द्वारा किये गए वादे अगर पूरा करने में असफल रहा तो जनता मुझपर मुकदमा कर सकती है।
  • मनीष कश्यप एक ईमानदार और अच्छे पत्रकार होने के साथ-साथ एक अच्छे व्यक्तित्व व्यक्ति है। लेकिन वे अच्छी ईमानदार होने के बावजूद उनको चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था। उन्हें उस चुनाव में कुल 9239 वोट मिले थे।

मनीष कश्यप को पुलिस ने गिरफ्तार क्यों किया ?

कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर तमिलनाडू में बिहारी मजदूरों के पीटने का वीडियो पूरे देश में बहुत वायरल हुआ। जिसमें यह दिखाया जा रहा था कि मजदूरों को मार-पीटकर भगाया जा रहा है। कुछ वर्ष पहले भी ऐसा ही मामला सामने आया था जिसमें कभी महाराष्ट्र से तो कभी दिल्ली, मणिपुर में मजदूरों को मार-पीटकर भगाया जा रहा था जो कि बाद में सब फ़र्ज़ी निकले। ठीक उसी प्रकार का मामला तमिलनाडु के देखने को मिलता है। मनीष कश्यप ने सोशल मीडिया पर मजदूरों पर हो रहे हमलों का वीडियो शेयर किया, जिसे जांच के बाद फ़र्ज़ी बताया गया और दावा किया कि यह वीडियो तमिलनाडू का नहीं है। मनीष के खिलाफ फर्जी खबरें और फर्जी वीडियो शेयर करके के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके संपत्ति की जांच की जा रही है।

मनीष कश्यप से जुड़े विवाद | Manish Kashyap Controversy

  • मनीष कश्यप को तमिलनाडु और बिहार से जुड़े लोगों में अफवाह फैलाने को लेकर इनके ऊपर FIR दर्ज किया गया है, जिसके लिए इन्हे पुलिस के हिरासत मे लिया गया है ।
  • अक्सर कोई व्यक्ति ईमानदारी से काम करने लगता है तो उन्हें किसी ना किसी विवाद से लोग जोड़ ही देते हैं। इस तरह मनीष कश्यप से भी कुछ विवाद जुड़े हुए हैं।
  • मनीष कश्यप जब राजनीति में कदम रखने की सूची तब उनको लेकर गई विवाद हुआ था। इसके अलावा उन्होंने एक बीमार में पीड़ित बच्चे के मदद के लिए पैसे जुटाने पर विवाद हुआ था।
  • दरअसल यह बात है की SMA Type 1 नामक विशेष बीमारी से पीड़ित पटना आने में रहने वाला छोटे से बच्चा आयांश के इलाज के लिए अपने न्यूज़ चैनल के माध्यम से लोगों को सहायता करने के लिए प्रेरित किया था. दरअसल इस बीमारी के इलाज के लिए 16 करोड़ों रुपए की जरूरत थी. लेकिन आयांश के माता-पिता के पास इस इलाज के लिए इतने पैसे नहीं था.
  • मनीष कश्यप ने इस इलाज के लिए अपने न्यूज़ चैनल पर लोगों को पैसे डोनेट करने के लिए प्रेरित किए थे तो कुछ लोग उन्हें आयांश के नाम पर ठगी करने के आरोप लगाए थे. फिल्म मनीष कश्यप ने लोगों के सामने आकर इस आरोप को निराधार बताया।

इन्हें भी पढ़ें :

किली पॉल का जीवन परिचय

हर्षवर्धन जैन की जीवनी

एमसी स्टेन की जीवनी 

गौरव तनेजा जीवन परिचय

Q: मनीष कश्यप कौन है ?

यह एक यूट्यूब के पत्रकार है।

Q: मनीष कश्यप का घर कहां है?

Ans: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के डुमरी महनवा के रहने वाले हैं।

Q: मनीष कश्यप मोबाइल नंबर क्या है?

Ans: 9709920218

Q: मनीष कश्यप को पुलिस क्यों गिरफ्तार किया है ?

Ans: मनीष कश्यप को तमिलनाडु और बिहार से जुड़े लोगों में अफवाह फैलाने को लेकर इनके ऊपर FIR दर्ज किया गया है, जिसके लिए इन्हे पुलिस के हिरासत मे लिया गया है ।

Q: मनीष कश्यप यूट्यूब नेम

Ans: सच तक न्यूज

Related Posts:

Latest Post:

  • शहबाज बदेशा की जीवनी | Shehbaz Badesha Biography In Hindi

    शहबाज बदेशा की जीवनी | Shehbaz Badesha Biography In Hindi

    “Shehbaz Badesha Biography in Hindi: शहनाज़ गिल के भाई, बिग बॉस 19 वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट Shehbaz Badesha की उम्र, परिवार, करियर, नेट वर्थ, गर्लफ्रेंड और सोशल मीडिया अकाउंट्स की पूरी जानकारी पढ़ें।” शहबाज बदेशा की जीवनी | Shehbaz Badesha Biography In Hindi 🏡 परिवार Shehbaz Badesha Family 🎭 करियर | Shehbaz Badesha Career 📺 Shehbaz Badesha…

    read more…

  • आरुष भोला का जीवन परिचय | Aarush Bhola Biography In Hindi

    आरुष भोला का जीवन परिचय | Aarush Bhola Biography In Hindi

    Aarush Bhola Biography In Hindi: “पढ़ें Aarush Bhola की जीवनी – उम्र, परिवार, YouTube करियर, Rise & Fall, गर्लफ्रेंड, विवाद और सोशल मीडिया अकाउंट्स की पूरी जानकारी।” आरुष भोला का जीवन परिचय | Aarush Bhola Biography In Hindi 👶 जन्म, उम्र और पृष्ठभूमि 📈 करियर | Aarush Bhola Career 📉 विवाद और आलोचनाएँ 💼 व्यवसाय…

    read more…

  • दीप्ति शर्मा की जीवनी | Deepti Sharma Biography in Hindi

    दीप्ति शर्मा की जीवनी | Deepti Sharma Biography in Hindi

    Deepti Sharma Biography in Hindi: दीप्ति शर्मा की जीवनी, शिक्षा, परिवार, उम्र, क्रिकेट करियर, सोशल मीडिया और उपलब्धियां परिचय दीप्ति शर्मा भारतीय महिला क्रिकेट टीम की एक प्रमुख ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। वह बाएं हाथ की बल्लेबाज और ऑफ-स्पिन गेंदबाज के रूप में जानी जाती हैं। अपनी मेहनत और शानदार प्रदर्शन से उन्होंने भारतीय महिला क्रिकेट…

    read more…

3 thoughts on “मनीष कश्यप का जीवन परिचय | Manish kashyap Biography in Hindi”

Leave a Comment