हर्षवर्धन जैन का जीवन परिचय | Harshvardhan jain Biography In Hindi

Harshvardhan Jain Biography Hindi Motivation Speaker Net Worth wife monthly, हर्षवर्धन जैन बायोग्राफी नेट वर्थ mlm company name कौन सा बिजनेस करते हैं क्या काम kaun hai कंपनी नाम विकिपीडिया कौन है car collection जीवन परिचय मार्गदर्शन ki jivani business kya hometown नेटवर्क मार्केटिंग son salary history village

Harshvardhan jain Biography In Hindi
हर्षवर्धन जैन का जीवन परिचय | Harshvardhan jain Biography In Hindi

हर्षवर्धन जैन जीवन परिचय (Harsh Vardhan Jain Biography)

नाम (Real Name)हर्षवर्धन जैन
उपनाम (Nick Name)हर्ष
जन्म (Date Of Birth)21 अप्रेल 1980
जन्म स्थान (Birth Place)जयपुर के पास 18 km दूर गाव मे
वर्ष (Age)43 वर्ष
पेशा (Profession)नेटवर्क मार्केटिंग, मोटिवेशनल स्पीकर & लीडर
शौक (Hobby)एक्टिंग, क्रिकेट, स्विमिंग और गाना
स्कूल शिक्षा (Education/Qualification)जयपुर और बीकानेर में शिक्षा प्राप्त की
गृहनगर (Hometown)जयपुर, राजस्थान
राष्ट्रीयता (nationality)भारतीय
पिता (Fathers name)अभी तक कोई जानकारी उपलब्ध नही है
माता (Mothers Name)अभी तक कोई जानकारी उपलब्ध नही है
धर्म (Religions)हिन्दू
वैवाहिक स्थितिविवाहित
पत्नी (Marital Status/Wife)  सुशीला जैन
अवार्ड (Award)MI Life Style Company Top Earner, Youtube, Cricket Award
मंथली इनकम (Monthly Income)8 से 11 लाख तक महिना ( approx )
नेट वर्थ (Net Worth)50 Crore Rupees

हर्षवर्धन जैन कौन है (Harshvardhan Jain kaun Hai)

हर्षवर्धन जैन भारत के एक सफल बिजनेसमैन, मोटिवेशनल स्पीकर, बिजनेस कोच तथा एक नेटवर्क मार्केटर है, उन्होंने अपनी संघर्ष और मेहनत से बहुत ही ऊंचे मुकाम प्राप्त किया। वह अपनी स्पीच से लाखों लोगों को इंस्पायर करते हैं। अपनी कंपनी में टॉप लेवल पर काम करते हैं तथा लाखों रुपया के रनिंग भी करते हैं तथा बड़े-बड़े सेमिनार में स्पीच देते हैं जिसे सुनने के लिए दूर-दूर से व्यक्ति आते हैं। उन्होंने युवाओ के साथ-साथ बुजुर्गों को भी अपनी सपना के प्रति लड़ने के लिए प्रेरित किया, भारत के सबसे लोकप्रिय मोटिवेशनल स्पीकर हर्षवर्धन जैन, हर्षवर्धन सर के नाम से प्रसिद्ध है।

Harshvardhan jain Biography In Hindi
Harshvardhan Jain Family

हर्षवर्धन जैन का फैमिली (Harshvardhan Jain Family)

हर्षवर्धन जैन के परिवार में इनके माता-पिता तथा पत्नी और बच्चे हैं, उनके पिताजी एक वेटनरी डॉक्टर हैं, जो कि राजस्थान के ही गांव में कार्यरत हैं तथा माता गृहणी है। उनके पत्नी का नाम सुशीला शर्मा है, उनका विवाह 2000 में हुआ था। वर्तमान समय में उनके एक बेटे भी हैं। हर्षवर्धन सर अपनी पत्नी सुशीला से खूब प्यार करते हैं। हर्षवर्धन जैन को शुशीला के बारे में बात करते हुए सेमिनार के वीडियो में देखा जा सकता है।

हर्षवर्धन जैन प्रारंभिक जीवन (Harsh Vardhan Jain Early Life)

हर्षवर्धन जैन का जन्म जयपुर से 18 किलोमीटर दूर एक गांव में हुआ था। इनके परिवार किसान परिवार से है। अपनी शुरुआती पढ़ाई शहर के अलग-अलग स्कूलों में किया। उन्होंने सातवीं तक की पढाई गांव के स्कूल, आठवीं और नवमी की पढाई जयपुर के स्कूल में किया तथा 10 वीं की पढ़ाई बिकानेर से पूरी की और 11 और बारवी की पढ़ाई खंडेलवाल स्कूल में पूरी की।

Harshvardhan jain Biography In Hindi

हर्षवर्धन जैन कंपनी (Harshvardhan Jain company, business)

हर्षवर्धन जैन MI Lifestyle कंपनी में काम करते है, business करते है, यह कंपनी इंडिया की टॉप कंपनी में गिनी जाती है, Harshvardhan Jain इस कम्पनी के टॉप ARCHIVER है।

लोगो को बिज़नेस सिखाकर उनकी हेल्प करते है, बड़े-बड़े business के सेमिनार करते है।

आज ये इस कंपनी के सबसे टॉप कमाने वाले Person है, उनके पास बहुत महेंगी CARS है, BMW, मर्सिडीज और बड़े-बड़े घर है। चलिए हम आपको हर्षवर्धन जैन के संधर्ष के बारे में बताते है।

हर्षवर्धन जैन की शिक्षा (Education of Harshavardhan Jain)

school की पढाई पूरी होने के बाद Harshvardhan Jain ने कॉलेज में दाखिला लिया और BSC की पढाई शुरू की लेकिन इस सब्जेक्ट में इनकी रूचि ( इंटरेक्ट ) नही था और पढाई में मन भी नही लग रहा था इसी कारण वह फर्स्ट ईयर में ही FAIL हो गए।

फिर इनके पिताजी ने इनको कॉलेज जाने के लिए BIKE लाकर दिया था उस बाइक की चाबी Harshvardhan Jain उनके पिता को वापिस देदी और बस से कॉलेज जाने लगे। फिर हर रोज इनके पिता टेबल पर 3 रुपए रख देते, यह 3 रुपए हर्षवर्धन जैन को कॉलेज जाने और आने के मिलते।

3 रुपए तो सिर्फ कॉलेज आने और जाने का किराया था लेकिन फिर भी यह 1 रुपये बचा लेते दिन का, कैसे ? उनके घर से highway जाने का किराया 0.50 पैसे था, आने जाने का 1 रुपये हो गया और highway कॉलेज का 1 रुपए, तो आने-जाने का 2रुपए लग जाते।

तो हर्षवर्धन जैन घर से highway तक चलके जाते और चलके आते और इस तरह वह दिन का 1 रूपया बचाते और 3 दिन के 3 रुपये बचाकर वह जयपुर की एक जगह पर 3 रुपये की कडी कचोरी खाया करते।

Harshvardhan jain Biography In Hindi
Harshvardhan jain Career Journey

हर्षवर्धन जैन करियर जर्नी (Harshvardhan jain Career Journey)

हर्षवर्धन जैन का जन्म 1980 में जयपुर के पास 18 किमी दूर एक गांव में हुआ, उन्होंने अपनी प्राथमिक शिक्षा अपने गांव तथा जयपुर के सरकारी स्कूल से पूरी की और उसके बाद दसवीं क्लास की पढ़ाई इन्होंने बीकानेर से अपने ताऊ के वहां पर रहकर कंप्लीट की थी।

दोस्तों Harshvardhan jain जब मात्र 4 से 5 साल के थे तब इनको तैरने का काफी ज्यादा शौक था इसीलिए दोस्तों यह अपने आप पास के तालाबों, कुआं में तैरने के लिए चले जाते थे हर्षवर्धन जैन बताते हैं कि यह बार-बार अपने गांव के पास में एक कुआं बना होता था वहां पर तैरने के लिए चले जाते थे तो इनके पिताजी वहां पर आते थे और इनको मारते मारते घर तक लेकर जाते थे इन्हें बचपन में तैरने का काफी ज्यादा शौक था और यह इसी फील्ड में आगे बढ़ना चाहते थे परंतु ऐसा नहीं हो पाया।

दोस्तों जब हर्ष आठवीं और नौवीं क्लास में जयपुर में पढ़ाई कर रहा था तो इन्हें क्रिकेट का काफी ज्यादा शौक लग गया था और यह क्रिकेट खेलने में ज्यादा व्यस्त रहते हैं Harshvardhan jain बताते हैं कि जब यह क्रिकेट खेलते तो उन्हे समय का बिल्कुल भी ध्यान नहीं रहता था उनके परिवार वाले इनके लिए खाना लेकर मैदान में आ जाया करते थे।

हर्षवर्धन जैन जब दसवीं क्लास में पढ़ाई कर रहे थे तभी अपने गांव में क्रिकेट खेलना, क्रिकेट के मैच आयोजित करने के काम किया करते थे क्योंकि हर्ष को क्रिकेट से काफी ज्यादा शौक था और एक तरीके से क्रिकेट का भूत इनके सिर पर सवार हुआ करता था।

स्कूल की पढ़ाई समाप्त होने के बाद हर्षवर्धन जैन ने कॉलेज में दाखिला लिया और बीएससी की पढ़ाई प्रारंभ की लेकिन इस सब्जेक्ट में इनकी ज्यादा रुचि नहीं थी इस कारण यह फर्स्ट ईयर में ही फेल हो गए तो इनके पिताजी ने इनको एक बाइक लाकर दी थी कॉलेज जाने के लिए, उसे भी वापस ले ली। और इनको हर रोज ₹3 देकर पैदल ही कॉलेज जाने के लिए भेज देते थे। हर रोज हर्ष 3 रुपये मे से 1 रुपया बचा लेते थे और पैदल ही कॉलेज जाया करते थे 3 दिन बाद में इनके पास कुल ₹3 होते थे जिससे यह जयपुर में कढ़ी कचोरी खा लिया करते थे।

इसी बीच Harshvardhan jain को उसके दोस्त ने नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी के बारे में बताया और एक सेमिनार में लेकर चले गए, जहां पर काफी सारे लोग नाच रहे थे और उन लोगों का स्वागत हो रहा था जो कि हर्षवर्धन जैन को काफी ज्यादा अच्छा लगा और उन्होंने सोचा कि मैं भी ऐसा ही काम करूंगा, लेकिन उन्हें नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस के बारे में बिल्कुल भी नॉलेज नहीं थी फिर भी उन्होंने इस काम को करने की सोच ली। इन्होंने एक व्यक्ति के साथ नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी को सन 2000 में ज्वाइन किया और काम करना प्रारंभ किया लेकिन शुरुआत में 1 महीने तक इनके साथ कोई भी ज्वाइन नहीं हुआ। क्योंकि दोस्तों यह लोगों को बोलते थे आ जाओ जुड़ जाओ बन जाओ करोड़पति इस शब्द के माध्यम से दूसरे लोगों को अपने बिजनेस में लाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन कोई भी व्यक्ति इनके साथ नहीं जुड़ा।

लेकिन बाद में हर्षवर्धन ने अपने सीनियर से नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस के बारे में पूरी नॉलेज ली और उसके बाद बिजनेस करना शुरू किया। उसके बाद दोस्तों हर्षवर्धन जैन ने इस कंपनी में काफी पैसा कमाया, लेकिन वर्ष 2005 में यह कंपनी बंद हो गई, जिससे हर्षवर्धन का सारा बिज़नस डूब गया।

उसके बाद Harshvardhan jain ने 2006 में एक नई कंपनी को ज्वाइन किया और उस कंपनी में पिछली कंपनी से भी ज्यादा पैसा कमाया, उसके बाद दोस्तों 2011 में भारत सरकार ने बहुत सारी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियां, जो पैसों का रोटेशन करती थी उन्हें बंद कर दिया गया। इसमे हर्षवर्धन की कंपनी भी थी।

हर्षवर्धन जैन ने नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी को बचाने के लिए भारत सरकार के खिलाफ आंदोलन करने प्रारंभ कर दिया। इस कारण हर्षवर्धन जैन को 36 दिन के लिए जेल भी जाना पड़ा, लेकिन इनके लिए मजे की बात यह रही कि Harshvardhan jain ने इस मुसीबत के समय को भी अपने अवसर में बदल दिया और इन्हीं 36 दिनों में इन्होंने कुल 70 किताबें पढ़ ली और काफी ज्यादा नॉलेज हासिल किया।

उसके बाद वर्ष 2016 में भारत सरकार ने नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री के लिए गाइडलाइन जारी कर दी और नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस को हरी झंडी दिखा दी इसके बाद हर्षवर्धन जैन ने लाइफस्टाइल कंपनी को ज्वाइन किया और उसमें काम करना प्रारंभ कर दिया, आज हर्षवर्धन जैन लाइफस्टाइल कंपनी में टॉप आचीवर और सबसे बड़े कमाई करने वाले व्यक्ति भी है।

हर्षवर्धन जैन ने नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस से लाखों करोड़ों रुपए कमाए हर्षवर्धन जैन के पास आज बीएमडब्ल्यू मर्सिडीज़ तथा कई बड़े बंगले हैं इन्होंने अपने जीवन को नेटवर्क मार्केटिंग से पूरी तरीके से बदल दिया और आज यह नेटवर्क मार्केटिंग के बदौलत ही खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं।

हर्षवर्धन जैन अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से लोगों को नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस के बारे में ट्रेनिंग देने का काम करते हैं तथा नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस से सफल होने के रामबाण तरीके लोगों को बताते हैं अगर आप भी नेटवर्किंग बिजनेस करते हैं तो Harshvardhan jain के यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करके काफी कुछ सीख सकते हैं क्योंकि दोस्तों यह अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से लोगों को नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस के बारे में काफी कुछ बताते हैं ।

हर्षवर्धन जैन नेट वर्थ (Harshvardhan Jain Net Worth)

हर्षवर्धन जैन भारत के एक सफल बिजनेसमैन है और प्रतिमा ₹1000000 कमाते हैं, उनके कमाई अलग-अलग प्रकार के सोर्से से होता है। मीडिया के अनुसार उनके संपत्ति 50 करोड़ के आसपास है। उनके कमाई का मुख्य स्रोत नेटवर्क मार्केटिंग, सेमिनार फ़ीस, यूट्यूब चैनल इत्यादि है।

FAQ:

Q: हर्षवर्धन जैन के पास कितनी संपत्ति है?

Ans: 50 Crore से जादा

Q: हर्षवर्धन जैन कौन है?

Ans: हर्षवर्धन जैन सर Great MLM Leader, Motivational Speaker और Youtuber है।

Q: हर्षवर्धन जैन का क्या काम है?

Ans: हर्षवर्धन जैन का काम नेटवर्क मार्केटिंग और मोटिवेशन स्पीकर के रूप मे और साथ मे यह एक youtuber भी है।

Q: हर्षवर्धन जैन का गांव कौन सा है?

Ans: हर्षवर्धन जैन का गाँव जयपुर राजस्थान से 20 किलोमीटर की दूरी पर है

Related Posts:

Latest Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *