रिंकू सिंह (क्रिकेटर) का जीवन परिचय | Rinku Singh Biography in Hindi

रिंकू सिंह (क्रिकेटर) का जीवन परिचय ( Rinku Singh Biography in Hindi), रिंकू सिंह की बायोग्राफी, परिवार, आईपीएल करियर, गर्लफ्रेंड, पत्नी, उम्र और जीवनी इत्यादि {Rinku Singh Biography in Hindi, Age, Wiki, Girlfriend, Wife, Family,IPL and Cricket Career & more}

Rinku Singh biography in hindi
Rinku Singh Biography in Hindi

Table of Contents

रिंकू सिंह का जीवन परिचय

पूरा नामरिंकू खानचंद सिंह
उपनामरिंकू
जन्म 12 अक्टूबर 1997
जन्म स्थानअलीगढ़, उत्तर प्रदेश,
भारत
आयु/उम्र25 वर्ष
जन्मदिन 12 अक्टूबर
पेशा क्रिकेटर
राष्ट्रीयता भारतीय
धर्म हिंदू धर्म
नेट वर्थज्ञात नहीं
Twitter@rinkusingh235
कोच  मसूद उज जफ़र
बल्लेबाजी
शैली 
बाएं हाथ के बल्लेबाज
गेंदबाजी
शैली
दाएं हाथ के ऑफब्रेक
गेंदबाज
पसंदीदा
शॉट
इनसाइड आउट
भूमिका मध्य क्रम के बल्लेबाज
घरेलू टीमउत्तर प्रदेश
प्रमुख टीमेंकिंग्स इलेवन पंजाब,
कोलकाता नाइट राइडर्स,
उत्तर प्रदेश और
उत्तर प्रदेश अंडर-19s

अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू

वनडे डेब्यूअभी तक नहीं
टेस्ट डेब्यू अभी तक नहीं
T20I डेब्यूअभी तक नहीं

9 अप्रैल 2023 को रिंकू ने मैच के आखिरी ओवर में लगातार 5 छक्के लगाकर गुजरात टाइटंस को हरा दिया। 

IPL 2023 के 13वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने गुजरात टाइटन्स (GT) के जबड़े से मैच छीन लिया, और 205 रनों के एक विशाल लक्ष्य को हासिल करने में कामयाब रही. इस जीत का श्रेय KKR के युवा बल्लेबाज Rinku Singh को जाता है, जो आखिरी ओवर में लगातार पांच छक्के लगाकर अपनी टीम की जीत के हीरो बने.

कौन है रिंकू सिंह, जिसने लगातार 5 छक्के मारकर हारे हुए मैच को जीत लिया

IPL के राइजिंग स्टार रिंकू सिंह का जन्म 12 अक्टूबर 1997 को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में हुआ. पांच भाई बहनों में रिंकू तीसरे नंबर के हैं. वे एक बेहद ही साधारण परिवार से आते हैं. रिंकू के पिता खानचंद्र सिंह लोगों के घरों में एलपीजी सिलेंडर पहुंचाने का काम करते हैं. वहीं उनकी मां वीना देवी हाउस वाइफ हैं. रिंकू के भाई जीतू सिंह ऑटो चलाते हैं.

रिंकू सिंह ने 21 बॉल में 6 गगनचुंबी छक्के, और और एक चौके की मदद से 48 रनों की नाबाद पारी खेली. शुरुआत उनकी धीरे रही, लेकिन अंतिम सात गेंदों में उन्होंने 40 रन बनाकर गुजरात के राशिद खान की हैट्रिक पर पानी फेर रातोंरात स्टार बन गए. हालांकि, रिंकू की कहानी काफी संघर्षपूर्ण है. एक गरीब परिवार में जन्में रिंकू ने काफी मुश्किल दिनों का सामना करते हुए यह मुकाम हासिल किया है. 

रिंकू ने गुजरात के खिलाफ अपनी पारी के बाद कहा “मेरे पिता ने बहुत संघर्ष किया, मैं किसान परिवार से आता हूं. हर गेंद जो मैंने मैदान से बाहर मारी वह उन लोगों को समर्पित थी जिन्होंने मेरे लिए इतना बलिदान दिया.” 

रिंकू सिंह जीवन परिचय | Rinku Singh Biography in Hindi

Rinku Singh family
Rinku Singh Family

Rinku Singh Biography in Hindi: IPL के राइजिंग स्टार रिंकू सिंह का जन्म 12 अक्टूबर 1997 को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में हुआ. पांच भाई बहनों में रिंकू तीसरे नंबर के हैं. वे एक बेहद ही साधारण परिवार से आते हैं. रिंकू के पिता खानचंद्र सिंह लोगों के घरों में एलपीजी सिलेंडर पहुंचाने का काम करते हैं. वहीं उनकी मां वीना देवी हाउस वाइफ हैं. रिंकू के भाई जीतू सिंह ऑटो चलाते हैं.

बहरहाल, रिंकू को बचपन से क्रिकेट में काफी दिलचस्पी थी. रिंकू के लिए क्रिकेट में अपना करियर बनाना आसान नहीं था. पिता ने कई बार क्रिकेट खेलने के लिए पिटाई भी की. बावजूद इसके रिंकू क्रिकेट खेलते रहे. दिल्ली में खेले गए एक मैच में उन्हें एक बाइक गिफ्ट मिली, जिसको उन्होंने अपने पिता को दे दी. 

क्रिकेट के प्रति उनके बढ़ते रूझान के बाद उन्होंने दिल्ली में हुए टूर्नामेंट में ना केवल हिस्सा लिया बल्कि मैन ऑफ़ द सीरिज का खिताब भी अपने नाम कर लिया, इसके लिए उनको एक बाइक मिली जिसकी चाबी उन्होंने घर पहुंचते ही अपने पिता को दे दी ताकि उन्हें साइकिल से डिलीवरी ना करनी पड़े।
इसके बाद भी रिंकू का सफर चलता रहा लेकिन उनकी सोई हुई किस्मत जागी साल 2014 में जब उन्हें उत्तरप्रदेश की टीम में जगह मिली हालांकि उन्हें टी-20 करियर में ही मौका मिला लेकिन उन्होंने मिले मौके का पूरा फायदा उठाया और इसकी बदौलत साल 2016 में उनका रणजी डेब्यू भी हो गया, साल 2017 यह वो साल था जिसे शायद ही कभी रिंकू सिंह भूल पाए आईपीएल की नीलामी में पंजाब की टीम ने उन्हें 10 लाख के बेस प्राइज पर खरीदा हालांकि उस साल वो केवल एक ही मैच खेल पाए।
अगले साल यानि की 2018 में रिंकू सिंह कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ जुड़े, केकेआर की टीम ने उन्हें 55 लाख की कीमत पर अपनी टीम में शामिल किया।

रिंकू सिंह का परिवार | Rinku Singh Family

रिंकू सिंह के परिवार में उनके पिता खानचंद्र सिंह और उनकी माता के साथ पांच भाई बहनों में रिंकू तीसरे नंबर के हैं। वे एक बेहद ही साधारण परिवार से आते हैं. रिंकू के पिता खानचंद्र सिंह लोगों के घरों में एलपीजी सिलेंडर पहुंचाने का काम करते हैं. वहीं उनकी मां वीना देवी हाउस वाइफ हैं। रिंकू के भाई जीतू सिंह ऑटो चलाते हैं।

रिंकू ने सिलेंडर ढोए थे, झाड़ू-पोंछे की नौबत भी आई

रिंकू को अपने परिवार का पूरा सपोर्ट मिला, लेकिन परिवार आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहा था. ऐसे में रिंकू ने पिता को कर्ज के बोझ से बाहर निकालने के लिए नौकरी करने का फैसला किया. उन्हें एक कोचिंग सेंटर में झाड़ू पोछा लगाने का काम मिल गया. लेकिन रिंकू का दिल क्रिकेट में ही लगा रहता था. कुछ दिनों बाद उन्होंने यह नौकरी छोड़ दी. इसके बाद क्रिकेट पर अपना पूरा फोकस लगाने लगे.  

कैसे बदली अलीगढ़ के रिंकू सिंह की किस्मत?

रिंकू को अपने सफर में उनके कोच मसूद उज जफ़र का साथ मिला. जिन्होंने उनके मुश्किल समय में भी उनका साथ दिया. उन्हें ट्रेनिंग दी। वहीं जीशान नाम के युवक ने भी अंडर-16 के ट्रायल में दो बार फेल होने के बाद रिंकू सिंह की काफी मदद की। जिसके बारे में रिंकू खुद एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा कर चुके हैं. उनके पास क्रिकेट किट से लेकर जूते खरीदने तक के पैसे नहीं थे।

किसान परिवार के रिंकू सिंह के मेहनत रंग लाई

बहरहाल, आगे रिंकू की मेहनत रंग लाई. साल 2014 में उत्तर प्रदेश की टीम से लिस्ट-ए और टी20 में डेब्यू करने मौक़ा मिला. उन्होंने अपने पहले ही लिस्ट ए के मैच में 87 गेंदों 83 रनों की शानदार पारी खेली थी. इसके बाद सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में विदर्भ के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में महज 5 गेंदों में 24 रनों की पारी खेलकर क्रिकेट दिगज्जों का ध्यान अपनी ओर खींचा. घरेलू मैचों में उनके प्रदर्शन का इनाम भी मिला.

रिंकू सिंह का IPL करियर | Rinku Singh IPL Career

बता दें रिंकू सिंह अबतक 18 आईपीएल पारियों में 24.93 की औसत से 349 रन बना चुके हैं. इस बल्लेबाज का स्ट्राइक रेट 140 के आसपास है. रिंकू सिंह ने पिछले साल से ही अपना दम दिखाना शुरू किया है. साल 2022 में रिंकू सिंह ने 7 मैचों में 34.80 की औसत से 174 रन बनाए. इस साल भी ये खिलाड़ी दो मैच जिता चुका है. बैंगलोर के खिलाफ भी रिंकू सिंह ने कमाल की पारी खेल टीम की जीत में योगदान दिया था. इस सीजन रिंकू के बल्ले से और धमाके हो सकते हैं.

रिंकू सिंह का क्रिकेट करियर

अपने क्रिकेट खेलने के सपने को जिंदा रखते हुये रिंकू सिंह संघर्ष करते हुये क्रिकेट खेलना जारी रखा। और अपनी मेहनत के दम पर ही 5 मार्च 2014 को उत्तर प्रदेश की घरेलू टीम की ओर से घरेलू क्रिकेट में अपना पदापर्ण किया। अपने पहले मुकाबले में रिंकू सिंह ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। और अपने पहलेे घरेलू मैच में ही अर्द्वशतक बनाया। रिंकू ने इस मैच में 84 रनों की पारी खेली। घरेलू टीम के लिये खेलते हुये रिंकू ने उत्तर प्रदेश की अंडर 19 और अंडर 23 की टीम में भी खेलने का मौका मिला। रिंकू ने इसके बाद सैयद मुश्ताक अली ट्राफी में भी अपने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया।

अपने लगातार अच्छे प्रदर्शन के चलते जल्दी ही रिंकू को प्रथम श्रेणी क्रिकेट में भी चयनित कर लिया गया। 5 नवंबर 2016 को रिंकू सिंह ने रणजी ट्रॉफी का अपना पहला मैच खेला। रणजी ट्रॉफी के 2016-2017 के सीजन में रिंकू सिंह ने 40 मैचों में शानदार औसत से कुल 2875 रन बनाये। इसी दौरान रिंकू ने अपना उच्चतम स्कोर 163 रन भी बनाया।

  • उन्होंने अंडर -16, अंडर -19 और अंडर -23 स्तरों पर उत्तर प्रदेश का और अंडर -19 स्तर पर सेंट्रल जोन का प्रतिनिधित्व किया है।
  • 5 मार्च 2014 को, उन्होंने 16 साल की उम्र में उत्तर प्रदेश के लिए लिस्ट ए क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था, जहां उन्होंने 87 गेंदों में 83 रन बनाए थे।
  • 31 मार्च 2014 को, उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में विदर्भ के खिलाफ अपना T20 डेब्यू किया था, जहां उन्होंने 5 गेंदों पर नाबाद 24 रन बनाए थे. इसी मैच में जितेश शर्मा और कुलदीप यादव ने भी अपना T20 डेब्यू किया था।
  • उन्होंने 5 नवंबर 2016 को 2016-17 रणजी ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश के लिए प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया था।

Rinku Singh IPL Auction Price History

वर्ष नीलामी
मूल्य
टीम
201880 लाखकोलकाता
201980 लाखकोलकाता
202080 लाखकोलकाता
202180 लाखकोलकाता
202255 लाखकोलकाता
202355 लाखकोलकाता

रिंकू सिंह आईपीएल में कितने रन बनाए | Rinku Singh Run In IPL

वर्ष {Year} मैच रन
201829
201937
2020111 
20227174

FAQ:-

Q: रिंकू सिंह कौन है ?

Ans: रिंकू सिंह एक भारतीय क्रिकेटर हैं जो घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश के लिए खेलते हैं।

Q: रिंकू सिंह उम्र ?

Ans: 26 वर्ष

Q: Rinku Singh IPL Price ?

Ans: 55 lakh, 2023, KKR

Q: Rinku Singh Coach?

Ans: Masud Uj Jafar

Q: रिंकू सिंह आईपीएल कीमत ?

Ans: 55 लाख, केकेआर

Q: रिंकू सिंह जाति | Rinku singh Caste

Ans: ज्ञात नहीं

इन्हें भी पढ़ें :-

सलीम दुरानी का जीवन परिचय

मनीष कश्यप का जीवन परिचय

आईएएस रवि कुमार सिहाग का जीवन परिचय

Related Posts:

Latest Post:

10 thoughts on “रिंकू सिंह (क्रिकेटर) का जीवन परिचय | Rinku Singh Biography in Hindi

  1. Pingback: अतीक अहमद कौन है, लेटेस्ट न्यूज़ | Atiq Ahmed Biography in Hindi - Mera Status

  2. Pingback: अजिंक्य रहाणे का जीवन परिचय | Ajinkya Rahane Biography In Hindi - Mera Status

  3. Pingback: रणदीप हुड्डा का जीवन परिचय | Randeep Hooda Biography Hindi - Mera Status

  4. Pingback: शुभमन गिल का जीवन परिचय । Shubman Gill Biography in Hindi - Mera Status

  5. Pingback: आकाश मधवाल का जीवन परिचय | Akash Madhwal Biography In Hindi - Mera Status

  6. Pingback: ऋतुराज गायकवाड़ का जीवन परिचय | Ruturaj Gaikwad Biography in Hindi - Mera Status

  7. Pingback: मुकेश कुमार का जीवन परिचय | Mukesh Kumar Biography in Hindi - Mera Status

  8. Pingback: जितेश शर्मा का जीवन परिचय | Jitesh Sharma Biography in Hindi - Mera Status

  9. Pingback: श्रेयस अय्यर का जीवन परिचय | Shreyas Iyer Biography in Hindi - Mera Status

  10. Pingback: मन्नत कश्यप का जीवन परिचय | Mannat Kashyap Biography in Hindi - Mera Status

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *