विराट कोहली का जीवन परिचय | Virat Kohli Biography in Hindi

विराट कोहली का जीवन परिचय, विराट कोहली की बायोग्राफी, उम्र और जीवनी {Virat Kohli Biography in Hindi, Age, Wiki, Family and Career}

Virat Kohli Biography in Hindi
विराट कोहली का जीवन परिचय | Virat Kohli Biography in Hindi

विराट कोहली का जीवन परिचय (Virat Kohli Biography in Hindi)

पूरा नामविराट कोहली
उपनामचीकू, रन मशीन
जन्म 5 नवंबर 1988
जन्म स्थाननई दिल्ली, इंडिया
उम्र35 वर्ष
वैवाहिक स्थितिविवाहित
पेशाक्रिकेटर
भूमिकाबल्लेबाज
राष्ट्रीयताभारतीय
धर्महिन्दू
राशिवृश्चिक
शैक्षिक योग्यता12वी कक्षा तक
बल्लेबाजी शैलीदाएं हाथ के बल्लेबाज
गेंदबाजी शैलीदाएं हाथ के मध्यम गेंदबाज

परिवार

पिताप्रेम कोहली
मातासरोज कोहली
भाईविकाश कोहली
बहनभावना कोहली
पत्नीअनुष्का शर्मा
बेटा – बेटीआकाय और वामिका कोहली

विराट कोहली का प्रारभिंक जीवन (Early life of Virat Kohli)

विराट कोहली का जन्म 05 नवंबर 1988 को नई दिल्ली में एक पंजाबी परिवार में हुआ था। इनके पिता का नाम प्रेम कोहली है जो पेशे से अपराधिक वकील है और इनकी माता का नाम सरोज कोहली है जो एक गृहिणी है। विराट कोहली का एक भाई जिसका नाम विकास कोहली है और एक बहन भी है जिसका नाम भावना कोहली है।

विराट कोहली जब तीन साल के थे तभी इन्होनें बैट को हाथ में ले लिया था। इसके बाद इनकी रूचि क्रिकेट में ज्यादा दिखाई देने लगी और क्रिकेट पर ध्यान केन्द्रित करने लगे। अपने संतान की रूचि क्रिकेट में देखकर विराट कोहली के माता-पिता ने इनको क्रिकेट की तैयारी करने का प्रोत्साहन दिया। विराट कोहली क्रिकेट की ट्रेनिंग लेने के लिए दिल्ली के प्रसिद्ध क्रिकेटर कोच राजकुमार शर्मा के पास जाया करते थे।

Virat Kohli Biography in Hindi

विराट कोहली का क्रिकेट करियर (Cricket career of Virat Kohli)

विराट कोहली सन् 2002 में इंडियन क्रिकेट टीम अंडर 15 का हिस्सा रहे थे। इसके सन 2004 में उन्हें अंडर 17 टीम का हिस्सा बनाया गया। अपने शानदार प्रदर्शन की बदौतल सन् 2006 में उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया।

इसके बाद मात्र 2 साल बाद ही सन 2008 में उनका चयन अंडर-19 क्रिकेट के लिए हो गया। अंडर-19 वर्ल्ड कप मैच का आयोजन मलेशिया में किया गया था इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया था जिसमें सबसे ज्यादा योगदान विराट कोहली का रहा था।

मात्र 19 साल की उम्र में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ अपना पहला वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट खेला । उन्हें साल 2011 वर्ल्ड कप टीम का भी हिस्सा बनाया गया, उन्होंने सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग जैसे खिलाड़ियों के साथ मैच खेला, उस समय वे टीम में सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हुआ करते थे। सन 2011 का वर्ल्ड कप भारत जीता था जिसमें विराट कोहली ने 35 रन बनाए थे।

इसी साल उन्होंने अपना पहला टेस्ट क्रिकेट खेला, और क्रिकेट में विराट कोहली का आगाज शानदार रहा। वनडे और टेस्ट ही नहीं विराट टी-20 फॉर्मेट के भी सबसे शानदार खिलाड़ी माने जाते हैं।

साल 2014 और 2016 में हुए टी20 टूर्नामेंट में विराट लगातार मैन ऑफ द सीरीज का खिताब भी जीत चुके हैं।

आईपीएल में विराट रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के कप्तान हैं। टीम इंडिया के भी कप्तान रह चुके हैं। इस समय टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के हाथ में हैं।

विराट कोहली का वनडे इंटरनेशनल में प्रदर्शन

  • श्रीलंका के खिलाफ Virat Kohli ने साल 2008 में अपना प्रथम वनडे मैच खेला था जिसमें सहवाग गंभीर और सचिन जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी उस मैच में शामिल थे और यही कारण था कि छठे स्थान पर Virat Kohli ने बल्लेबाजी की और ठीक है अगले वर्ष श्रीलंका के ही क्लास उन्होंने 107 रनों की तेजतर्रार पारी खेलकर अपने कैरियर के प्रथम शतक भी लगाए।
  • वर्ल्ड कप के ठीक बाद 2011-12 में कामनवेल्थ बैंक ट्राई कूलर फ्रिज में श्रीलंका के खिलाफ इन्होंने तेजतर्रार पारी खेली जिसमें उन्होंने 86 बॉल पर 133 रन की धुआंधार पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निवाई हालांकि भारत या ट्राई सीरीज नहीं जीत पाया लेकिन विराट कोहली ने सभी का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
  • यही नहीं इनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए साल 2012 में एशिया कप के लिए इंडिया टीम का वाइस कैप्टन भी उन्हें नियुक्त किया गया जिसमें Virat Kohli ने पाकिस्तान के खिलाफ 148 गेंद पर 183 रन की पारी खेलकर भारतीय टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी जिसमें उन्होंने 22 चौके और 1 छक्के भी लगाए थे और उसके साथियों ने मैन ऑफ द मैच कभी अवार्ड प्रदान किया गया था।
Virat Kohli Biography in Hindi

Virat Kohli का IPL Career

साल 2008 में जब आईपीएल कब पहला सीजन शुरू किया गया था तो उस समय विराट कोहली को 20 lakh रुपए की धनराशि में Bangalore Royal Challengers ने खरीदा था और उन्होंने अपने प्रथम IPL Season में 13 मैच खेलकर सिर्फ 165 रन ही बनाए थे जिसके बाद 2019 आईपीएल में उन्होंने 16 मैच खेले और 246 रन बनाए जिसमें उनका एक शतक भी शामिल रहा है,।

इसके बाद उन्होंने आईपीएल के कई सीजन में सामान्य Performance दिया परंतु साल 2016 में उन्होंने अब तक का आईपीएल का सबसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया जिसमें उन्होंने 16 मैच खेलकर 973 रन बनाए जिसमें 4 शतक और 7 अर्धशतक भी शामिल रहे हैं जिसके कारण उन्हें ऑरेंज कैप भी प्रदान की गई थी इस तरह Virat Kohli ने लोगों का दिल जीता और बेंगलुरु के कप्तान भी नियुक्त किए गए।

Virat Kohli Records

  • भारत की ओर से सबसे तेज 17 शतक। गांगुली का रिकार्ड तोडा।
  • लगातार तीसरे वर्ष में 1000 से अधिक रन। मात्र चौथा खिलाडी।
  • लगातार पांच पचासे, दो बार यह कारनामा करने वाले पहले खिलाडी। और साथ ही पहला कप्तान।
  • एक साल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला भारतीय बल्लेबाज। और एक साल में सबसे अधिक रन बनाने वाला कप्तान ग्लोबली।
  • एक साल में सभी फार्मेट एक दिवसीय, टेस्ट क्रिकेट और टी 20 तीनों में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाला खिलाडी।
  • विश्व में शतकों की संख्या के मामले में सिर्फ दूसरे खिलाडी। अभी तक सबसे ज्यादा शतकों का रिकार्ड सचिन तेंदुलकर के नाम हैं। उन्होंने 100 शतक बनाये हैं। उनके बाद सिर्फ विराट कोहली ही दूसरे नम्बर पर है।
  • एक दिवसीय क्रिकेट में सबसे तेज 8000, 9000, 10000 और 11000 बनाने का कीर्तिमान।
  • दो टीमों के खिलाफ लगातार तीन एक दिवसीय सैकडा जडने वाला पहला खिलाडी। वेस्ट इंडीज और श्रीलंका।
  • लगातार चार टेस्ट मैचों में चारों बार दो सौ रन बनाने वाला इकलौता खिलाडी।
  • टारगेट चेज करते हुये विश्व क्रिकेट में सबसे अधिक रन और शतक।
  • एक साल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला भारतीय खिलाडी।
  • एक साल में सबसे अधिक पैसा कमाने वाला क्रिकेट का खिलाडी।
  • वर्तमान में सबसे अधिक सम्पत्ति रखने वाला क्रिकेट खिलाडी।
  • एक साल में टी 20 में 600 रन बनाने वाला पहला क्रिकेटर
  • टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने वाला भारतीय।

Virat Kohli को मिले Award

  • पद्म श्री (2017)
  • विजडन क्रिकेटर्स ऑफ द ईयर (2019)
  • अर्जुन पुरस्कार (2013)
  • सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी (2018)
  • मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार (2018)
  • विजडन लीडिंग क्रिकेटर इन द वर्ल्ड (2017,18)
  • पसंदीदा एथलीट के लिए पीपुल्स च्वाइस अवार्ड्स इंडिया (2012)
  • सीएनएन-न्यूज18 इंडियन ऑफ द ईयर (2017)

8 thoughts on “विराट कोहली का जीवन परिचय | Virat Kohli Biography in Hindi

  1. Pingback: अनुष्का शर्मा का जीवन परिचय। Anushka Sharma Biography in Hindi - Mera Status

  2. Pingback: विक्की कौशल का जीवन परिचय | Vicky Kaushal Biography in Hindi - Mera Status

  3. Pingback: कबीर दास का जीवन परिचय | Kabir Das Biography in Hindi - Mera Status

  4. Pingback: गौतम बुद्ध का जीवन परिचय | Gautama Buddha Biography in Hindi - Mera Status

  5. Pingback: महेंद्र सिंह धोनी जीवन परिचय | Mahendra Singh Dhoni (MS Dhoni) Biography in hindi - Mera Status

  6. Pingback: एपीजे अब्दुल कलाम का जीवन परिचय | APJ Abdul Kalam Biography in Hindi - Mera Status

  7. Pingback: ऋतुराज गायकवाड़ का जीवन परिचय | Ruturaj Gaikwad Biography in Hindi - Mera Status

  8. Pingback: मुकेश कुमार का जीवन परिचय | Mukesh Kumar Biography in Hindi - Mera Status

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *