शुभमन गिल का जीवन परिचय । Shubman Gill Biography in Hindi

शुभमन गिल का जीवन परिचय, जन्म, परिवार, प्रारंभिक जीवन, करियर, आईपीएल करियर, आईपीएल, पुरस्कार एवं उपलब्धियां, गर्लफ्रेंड (Shubman Gill बायोग्राफि Hindi, Birth, Family, Early Life, Career, IPL Career, IPL, Awards & Achievements, Girlfriend)

शुभमन गिल का जीवन परिचय । Shubman Gill Biography in Hindi

शुभमन गिल भारत के एक प्रमुख क्रिकेटर हैं, जो अपने असाधारण कौशल और खेल में योगदान के लिए व्यापक रूप से पहचाने जाते हैं। यह जीवनी शुभमन गिल के जीवन और उपलब्धियों पर प्रकाश डालती है, उनकी उल्लेखनीय पारी और उल्लेखनीय मील के पत्थर पर प्रकाश डालती है। अपनी शुरुआती शुरुआत से लेकर क्रिकेट के मैदान पर अपनी प्रभावशाली उपस्थिति तक, गिल की यात्रा ऐसी है जिसने क्रिकेट की दुनिया को मोहित कर लिया है।

शुभमन गिल का जीवन परिचय (Shubman Gill Biography)

नाम शुभमन गिल
जन्म8 सितंबर 1999
जन्म स्थानफाजिल्का, पंजाब, भारत
उम्र 24 वर्ष
पेशा क्रिकेटर
गृहनगर फिरोजपुर जिला, पंजाब, भारत
राष्ट्रीयताभारतीय
धर्म हिन्दू
शिक्षा स्नातक
कोच सुखविंदर टिंकू
बल्लेबाजी शैली दाएं हाथ के बल्लेबाज
बॉलिंग स्टाइल राइट-आर्म ऑफ-ब्रेक
आईपीएल टीमGujrat Titans

शुभमन गिल का परिवार (Shubham Gill Family)

पिता का नामलखविंदर सिंह गिल
माता का नामकीरत गिल
बहन का नामशहनील कौर गिल और सिमरन सिद्धू
वैवाहिक स्थिति
अविवाहित
Shubman Gill Biography in Hindi

शुभमन गिल का प्रारंभिक जीवन और जन्म (Early life and birth of Shubman Gill)

शुभमन गिल सन 8 सितंबर 1999 में पंजाब राज्य के फाजिल्का जिला में स्थित चक खेरे वाला गांव में हुआ था उनका संबंध एक साधारण मिडिल क्लास सिख परिवार से है उनके पिता पेशे से किसान हैं। बचपन से ही उनको क्रिकेट खेलने का बहुत शौक था। क्रिकेट खेल के प्रति उनके लगाव को देखते हुये उनके पिताजी ने उनका दाखिला क्रिकेट कोचिंग सेंटर में करवाया था।

इसे पढ़े:- रिंकू सिंह का जीवन परिचय

उनके पिताजी ने उनको एक सफल क्रिकेटर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। वह जब खेत पर काम करते थे तब शुभमन बल्लेबाजी की प्रेक्ट्रिस करते थे। इसके लिए उन्होंने बचपन काल में अपने खेतों के पास मिट्टी की पिच बनाई, शुरुआत में उनके पिता ही उनके पहले कोच थे। उनके गाँव में कोई भी क्रिकेट ऐकेडमी नहीं थी। जब वह थोड़े बड़े हुए तो उनका परिवार मोहाली में आ गया। सबसे बड़ी बात है कि शुभ्मन गिल के पिता का सपना था कि उनका बेटा एक सफल क्रिकेटर बने।

शुभमन गिल के करियर की शुरुआत (The Beginning of Shubman Gill Career)

शुभमन गिल जब 8 साल के थे तो इनके पिता इनको लेकर मोहाली चले गए। जहां इन्होंने एक मकान किराये पर लिया, जिसके सामने पीसीए नामक क्रिकेट का मैदान था। वहीं पास में ही एक क्रिकेट इंस्टिटूइट में शुभमन का दाखिला करवा दिया। जहां से इन्होंने अपनी प्रतिभा को निखारना शुरु कर दिया।

शानदार बल्लेबाजी के प्रदर्शन के चलते इनको पंजाब की अंडर-16 में चुना गया, इसके बाद इनको पंजाब की अंडर-19 टीम की तरफ से भी खेलने का मौका मिला। जहां से इनको हरभजन सिंह जैसे महान खिलाड़ी से भी सीखने का अवसर मिला।

Shubman Gill Biography in Hindi

शुभमन गिल आईपीएल करियर (Shubman Gill IPL Career)

वर्ष 2018 में आईपीएल(IPL) में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने शुभमन गिल को 1करोड़ 80 लाख में खरीदा। आईपीएल में भी इन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से लोगो का दिल जीत लिया और इनके बेहतरीन प्रदर्शन के कारण इन्हें इनकी टीम ने बरक़रार रखा और अभी आईपीएल 2020 में भी अपनी टीम से सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर KKR की टीम से खेल रहे है।

इसे पढ़े:- यशस्वी जायसवाल का जीवन परिचय

शुभमन गिल के पुरस्कार एवं उपलब्धियां (Shubman Gill Awards and Achievements)

  • शुभमन गिल अंडर-19 टीम में तीसरे नंबर के सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए है, हालांकि विराट कोहली अभी भी पहले नंबर पर है, कोहली ने मात्र 73 बॉल में सन् 2008 में शतक लगाया था। जबकी गिल 93 एवं ऋषभ पंत केवल 83 गेंदों में शतक जड़ चुके हैं।
  • सन् 2014 में इन्होंने पंजाब में जिले स्तर की प्रतियोगिता में अंडर-16 टीम की तरफ से निर्मल सिंह के साथ बल्लेबाजी करते हुए 587 रन की साझेदारी की थी। जिसमे इन्होंने 351 रन बनाए थे।
  • शुभमन ने राज्य स्तर की प्रतियोगिता में पंजाब अंडर-16 टीम की तरफ से विजय मर्चेंट ट्राफी में दोहरा शतक भी जड़ा था। सबसे बड़ी बात तो ये है की ये उनका पहला मैच था, जिसमें शानदार बल्लेबाजी की बदौलत अपना स्थान पंजाब टीम में आगे के लिए स्थापित कर लिया।
  • इतना ही नहीं इनको लगातार दो साल के लिए बेस्ट जूनियर खिलाड़ी का पुरस्कार भी मिला है, जो सन् 2013-14 एवं 2014-15 के लिए दिया गया था। बीसीसीआई द्वारा आयोजित इस समारोह में इन्हें अपने आदर्श विराट कोहली से मिलने का अवसर प्राप्त हुआ था।
Shubman Gill Biography in Hindi

शुभमन गिल का सारा तेंदुलकर के साथ संबंध? (Shubman Gill Relation with Sara Tendulkar?)

हम आपको शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर के रिलेशनशिप के बारे मीडिया में कई प्रकार की अफवाह चलती है कि दोनों रिलेशनशिप में है इसी कड़ी में जब एक दिन रिपोर्टर ने शुभमन गिल से पूछा कि आपके और सारा तेंदुलकर के बीच में क्या संबंध है तो इस पर उनका जवाब था कि कुछ नहीं हालांकि 2020 में कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच खेला जा रहा था।

इसे पढ़े:- सचिन तेंडुलकर का जीवन परिचय

हालांकि यहां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स हार गया था। इस मैच में उन्होंने काफी बेहतरीन फील्डिंग की थी और उनकी फील्डिंग की तारीफ क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के द्वारा किया गया था। इसके बाद सारा तेंदुलकर ने अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनके द्वारा मैच में की गई बेहतरीन फील्डिंग की तस्वीरों को अपने इमेज के साथ उन्होंने शेयर किया था। इसके बाद से ही अफवाह का बाजार गर्म हो गया कि दोनों के बीच में कोई संबंध है।

Shubham Gill Social Media Account

INSTAGRAMClick Here
FACEBOOK Click Here
TWITTERClick Here

FAQ:

Q: शुभमन गिल कहां के रहने वाले हैं?

Ans: पंजाब में स्थित फाजिल्का के रहने वाले हैं।

Q: शुभमन गिल का पिता का क्या नाम है?

Ans: लखविंदर सिंह गिल

Q: शुभमन गिल के कोच कौन हैं?

Ans: सुखविंदर टिंकू

इन्हें अभी पढ़े:-

सौरव गांगुली की जीवनी

विराट कोहली का जीवन परिचय

कगिसो रबाडा का जीवन परिचय

आंद्रे रसेल का जीवन परिचय

अक्षर पटेल का जीवन परिचय

विक्की कौशल का जीवन परिचय

राशि खन्ना का जीवन परिचय

ऋतिक रोशन का जीवन परिचय

अनुष्का शर्मा का जीवन परिचय

दुर्लभ कश्यप का जीवन परिचय

अवध ओझा सर का जीवन परिचय

Related Posts:

Latest Post:

  • शहबाज बदेशा की जीवनी | Shehbaz Badesha Biography In Hindi

    शहबाज बदेशा की जीवनी | Shehbaz Badesha Biography In Hindi

    “Shehbaz Badesha Biography in Hindi: शहनाज़ गिल के भाई, बिग बॉस 19 वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट Shehbaz Badesha की उम्र, परिवार, करियर, नेट वर्थ, गर्लफ्रेंड और सोशल मीडिया अकाउंट्स की पूरी जानकारी पढ़ें।” शहबाज बदेशा की जीवनी | Shehbaz Badesha Biography In Hindi 🏡 परिवार Shehbaz Badesha Family 🎭 करियर | Shehbaz Badesha Career 📺 Shehbaz Badesha…

    read more…

  • आरुष भोला का जीवन परिचय | Aarush Bhola Biography In Hindi

    आरुष भोला का जीवन परिचय | Aarush Bhola Biography In Hindi

    Aarush Bhola Biography In Hindi: “पढ़ें Aarush Bhola की जीवनी – उम्र, परिवार, YouTube करियर, Rise & Fall, गर्लफ्रेंड, विवाद और सोशल मीडिया अकाउंट्स की पूरी जानकारी।” आरुष भोला का जीवन परिचय | Aarush Bhola Biography In Hindi 👶 जन्म, उम्र और पृष्ठभूमि 📈 करियर | Aarush Bhola Career 📉 विवाद और आलोचनाएँ 💼 व्यवसाय…

    read more…

  • दीप्ति शर्मा की जीवनी | Deepti Sharma Biography in Hindi

    दीप्ति शर्मा की जीवनी | Deepti Sharma Biography in Hindi

    Deepti Sharma Biography in Hindi: दीप्ति शर्मा की जीवनी, शिक्षा, परिवार, उम्र, क्रिकेट करियर, सोशल मीडिया और उपलब्धियां परिचय दीप्ति शर्मा भारतीय महिला क्रिकेट टीम की एक प्रमुख ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। वह बाएं हाथ की बल्लेबाज और ऑफ-स्पिन गेंदबाज के रूप में जानी जाती हैं। अपनी मेहनत और शानदार प्रदर्शन से उन्होंने भारतीय महिला क्रिकेट…

    read more…