नीरज चोपड़ा का जीवन परिचय | Neeraj Chopra Biography in Hindi

नीरज चोपड़ा का जीवन परिचय, बायोग्राफी, भाला फेंक एथलीट, रिकॉर्ड, टोक्योओलंपिक, गोल्ड मैडल विजेता, शेड्यूल, जाति, धर्म, किस समाज से है, कहां के रहने वाले है, संबंधित खेल, हाईट, भाले का वजन, जन्म कब गया था [Neeraj Chopra Biography, Javelin Throw in Hindi] (Tokyo Olympic 2021, Gold Medal, Personal Best, Best Throw, World Ranking, Height, Record, Salary, Religion, Caste)

Neeraj Chopra Biography in Hindi
Neeraj Chopra Biography in Hindi

नीरज चोपड़ा भारत के जेवलिन थ्रो यानि कि भाला फेंक खिलाड़ी है। जिन्होंने हालही में Tokyo Olympics 2021 में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए बेहतरीन जैवलिन थ्रो करते हुए फाइनल में अपनी जगह बनाते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया है। और अपना एवं भारत का नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज कर लिया है। उन्होंने फाइनल में अपने पहले ही प्रयास में 87.58 मीटर की दूरी फेंक कर एक रिकॉर्ड सेट कर लिया था जिसे कोई भी पार नहीं कर सका। इनके भाला फेंक में बेहतरीन प्रदर्शन करने के कारण उन्हें आर्मी में भी शामिल किया गया है। जिसके कारण वे अपने घर के लिए आजीविका का साधन बन गये हैं, आइये इनके जीवन के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं।

नीरज चोपड़ा का जीवन परिचय (Neeraj Chopra Biography in Hindi)

नामनीरज चोपड़ा
जन्म24 दिसंबर 1997
जन्म स्थानपानीपत, हरियाणा, भारत
उम्र25 वर्ष
पितासतीश कुमार
मातासरोज देवी
बहन का नाम सरिता और संगीता
शिक्षास्नातक
पेशाजेवलिन थ्रो
धर्महिन्दू
जातिहिन्दू रोर मराठा
वर्ल्ड रैंकिंग4
नेट वर्थ1-5 मिलियन डॉलर

नीरज चोपड़ा का प्रारंभिक जीवन (Neeraj Chopra Early Life)

नीरज चोपड़ा का जन्म भारत के हरियाणा राज्य के पानीपत जिला के खंडरा गांव में 24 दिसंबर 1997 को एक बेहद ही साधारण किसान परिवार में हुआ था। इनके पिता का सतीश कुमार है जो की एक किसान है, और खेती- बाड़ी कर अपना जीवन यापन करते है। एवं इनकी माता का नाम सरोज देवी है, जो की गृहणी है, नीरज चोपड़ा के दो बहनें भी है। जिनका नाम सरिता और संगीता है। नीरज चोपड़ा ने अपनी पढाई डीएवी कॉलेज चंडीगढ़ से पूरी की है।

बचपन के दिनों में ये कब्बडी और वॉलीबॉल खेलना पसंद किया करते थे, मात्र ग्यारह साल की उम्र में ही इनका वजन 80 kg तक हो गया था। इनके परिवार के लोग इन्हे स्वस्थ रहने के लिए वजन कम करने के लिए बोला करते थे, इसके चलते ही नीरज ने शिवाजी स्टेडियम में व्यायाम करने के लिए जाने लगे।

यहाँ पर इनकी मुलाकात वैसे लोगो से हुयी जो जेवलिन थ्रो की प्रैक्टिस किया करते थे, फिर बाद में धीरे धीरे इनका भी इंटरेस्ट इस खेल के प्रति बढ़ते गया और फिर बाद में इन्हिने जेवलिन थ्रो को करियर मान प्रोफेशनल ट्रेनिंग लेने लगे।

नीरज चोपड़ा की शिक्षा (Education)

भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई हरियाणा से ही की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इन्होंने ग्रेजुएशन तक की डिग्री प्राप्त की है। अपनी प्रारंभिक पढ़ाई को पूरा करने के बाद नीरज चोपड़ा ने बीबीए कॉलेज ज्वाइन किया था और वहीं से उन्होंने ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की थी।

Neeraj Chopra Biography in Hindi

नीरज चोपड़ा के कोच (Coach)

नीरज चोपड़ा के कोच का नाम उवे होन हैं जो कि जर्मनी देश के पेशेवर जैवलिन एथलीट रह चुके हैं। इनसे ट्रेनिंग लेने के बाद ही नीरज चोपड़ा इतना अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।

नीरज चोपड़ा करियर भाला फेंक एथलीट (Javelin Throw Athlete)

भाला फेक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने सिर्फ 11 साल की उम्र में ही भाला फेंकना प्रारंभ कर दिया था। नीरज चोपड़ा ने अपनी ट्रेनिंग को और भी ज्यादा मजबूत बनाने के लिए साल 2016 में एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया जो इनके लिए काफी फायदेमंद साबित हुआ। नीरज चोपड़ा ने साल 2014 में अपने लिए एक भाला खरीदा था, जो ₹7000 का था। इसके बाद नीरज चोपड़ा ने इंटरनेशनल लेवल पर खेलने के लिए ₹1,00000 का भाला खरीदा था। नीरज चोपड़ा ने साल 2017 में एशियाई चैंपियनशिप में 50.23 मीटर की दूरी तक भाला फेंक कर मैच को जीता था। इसी साल उन्होंने आईएएएफ डायमंड लीग इवेंट में भी हिस्सा लिया था, जिसमें वह सातवें स्थान पर रहे थे। इसके बाद नीरज चोपड़ा ने अपने कोच के साथ काफी कठिन ट्रेनिंग चालू की और उसके बाद इन्होंने नए-नए कीर्तिमान स्थापित किए।

Neeraj Chopra Biography in Hindi

नीरज चोपड़ा रिकार्ड्स (Neeraj Chopra Records)

  • साल 2012 में लखनऊ में आयोजित की गई नेशनल जूनियर चैंपियनशिप में नीरज ने अपनी पहली ऐतिहासिक जीता हासिल की थी इस प्रतियोगिता में अंडर-16 में भाग लेते हुए इन्होने 68.46 मीटर भाला फेक कर रिकॉर्ड बनाया और इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक अपने नाम किया
  • साल 2013 में नेशनल यूथ चैंपियनशिप में हिस्सा लिया और अपने शानदार खेल की बदौलत आईएएएफ वर्ल्ड यूथ चैंपियनशिप में अपनी जगह बनाई।
  • साल 2015 में इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप के दौरान इन्होने 81.04 मीटर की दूरी का भाला फेक कर एज ग्रुप में एक नया रिकॉर्ड स्थापित किया।
  • 2016 में जूनियर विश्व चैंपियनशिप में नीरज ने हिस्सा लिया और 86.48 मीटर भाला फेंक कर एक ननया रिकॉर्ड बनाकर स्वर्ण पदक जीता।
  • साल 2016 में नीरज ने दक्षिण एशियाई खेलों में अपने शानदार 82.23 मीटर के जेवलिन थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीता था।अपने 82.23 मीटर के जेवलिन थ्रो के साथ इन्होने भारतीय राष्ट्रीय रिकॉर्ड की बराबरी की
  • साल 2017 में एशियाई एथलेटिक चैंपियनशिप 2017 में 85.23 मीटर के थ्रो के साथ एक और स्वर्ण पदक जीता।
  • मई 2018 में, उन्होंने दोहा डायमंड लीग में 87.43 मीटर के थ्रो के साथ फिर से राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा।
  • 27 अगस्त 2018 को, नीरज ने 2018 एशियाई खेलों में पुरुषों की भाला फेंक में स्वर्ण जीतने के लिए 88.06 मीटर की दूरी तक भाला फेंका और अपने पिछले रिकॉर्ड को बेहतर करते हुए एक नया भारतीय राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया।
  • साल 2022 जून में नीरज चोपडा ने फिनलैंड में 86.69 मीटर भाला फेंककर जीता गोल्ड मेडल।
Neeraj Chopra Biography in Hindi

नीरज चोपड़ा को मिले हुए पुरस्कार (Medal and Award)

वर्षगेममैडल व पुरस्कार
2012राष्ट्रीय जूनियर चैंपियनशिप
2013राष्ट्रीय युवा चैंपियनशिप
2016तीसरा विश्व जूनियर अवार्डसिल्वर मेडल
2016साउथ एशियन गेम्सगोल्ड मेडल
2016वर्ल्ड यू 20 एथलेटिक्स चैंपियनशिपगोल्ड मेडल
2017एशियाई चैंपियनशिपगोल्ड मेडल
2018एशियाई खेल चैंपियनशिप स्वर्ण गौरवगोल्ड मेडल
2018गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलगोल्ड मेडल
2018अर्जुन पुरस्कारअर्जुन पुरस्कार
2021टोक्यो ओलंपिकगोल्ड मेडल
2022राष्‍ट्रपति के द्धारापद्मश्री अवॉर्ड
2022वर्ल्ड अथिलीट चैंपियनशिपरजत पदक
2022फिनलैंड में कुअर्ताने गेम मेंगोल्ड मेडल

नीरज चोपड़ा आर्मी ऑफिसर (Neeraj Chopra Army Officer)

नीरज चोपड़ा जेवलिन थ्रो एथिलीट बनने से पहले इंडियन आर्मी में एक सूबेदार के रूप में काम करते थे .उनकी पोस्ट इंडियन आर्मी में जूनियर कमीशन्ड ऑफिसर की थी , जब उनकी उम्र मात्र 19 साल थी तब वह इतनी कम उम्र में राइफल चलाया करते थे।

Neeraj Chopra Biography in Hindi

नीरज चोपड़ा के बारे में रोचक तथ्य (Interesting Fact )

  • 2016 में अंडर-20 वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने और राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाने पर फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दी।
  • उन्हें 2016 में भारतीय सेना में जूनियर कमीशंड ऑफिसर (सूबेदार रैंक) के रूप में नियुक्त किया गया था।
  • उन्हें एशियाई खेलों 2018 में भारत के ध्वजवाहक के रूप में चुना गया था।
  • 2018 में 68 वें अखिल भारतीय इंटर-सर्विसेज एथलेटिक्स में उनकी दाहिनी कोहनी में चोट के कारण 2019 में उनकी सर्जरी हुई।
  • 31 मार्च 2020 को उन्होंने कोरोनावायरस महामारी के बीच पीएम केयर्स फंड में 2 लाख रूपये दान दिए ।
  • उन्होंने टोक्यो ओलंपिक 2020 में भाला फेंक में भारत का प्रतिनिधित्व किया जो 2021 में कोरोनावायरस महामारी के कारण आयोजित किया गया था। एक इंटरव्यू के दौरान, नीरज के चाचा ने साझा किया कि नीरज ने टोक्यो ओलंपिक 2020 से पहले एक साल के लिए अपना फोन बंद रखा था ताकि किसी भी तरह का ध्यान भंग न हो।

FAQ:

Q: नीरज चोपड़ा कौन है ?

Ans: भारत के जेवलिन थ्रो के खिलाडी है।

Q: नीरज चोपड़ा के कोच कौन है?

Ans: नीरज चोपड़ा के कोच उवे होन है, जो की जर्मनी के प्रोफेशनल जेवलिन थ्रो खिलाडी रहे है।

Q: ओलम्पिक में जेवलिन थ्रो का बेस्ट रिकॉर्ड कितना है

Ans: 98.48 मीटर

Q: नीरज चोपड़ा की सैलरी कितनी है ?

Ans: 1 से 5 मिलियन डॉलर के आसपास

Leave a Reply

Your email address will not be published.