मनोज दे बायोग्राफी इन हिंदी, जन्मतिथि, गर्लफ्रेंड, पत्नी,नेटवर्थ, फैमिली, यूट्यूब इनकम ( Manoj Dey Biography in Hindi, Net Worth, Youtube income, girlfriend, Wife, family background & More)
Table of Contents
मनोज दे का जीवन परिचय
Manoj Dey Biography in Hindi: मनोज दे youtuber के रूप में जाने जाते हैं, इनके चाहने वाले लाखों हैं । आज इन्ही के बारे में बात करेंगे की ये कौन है और इनका जीवनी क्या है।
मनोज दे झारखंड के टॉप यूट्यूबर में से एक है । इनका जन्म 12 जुलाई 1996 को हुआ था। इनके पापा साइकिल रिपेयरिंग का काम करते थें, अभी मनोज दे अपने पिता जी के लिए मोबाइल और कैमरा दुकान का शोरूम खोल रहे हैं । उनकी कमाई से घर का भरण पोषण होता था। मनोज दे ने अपनी पढ़ाई सरकारी विद्यालय से की है । किसी तरह इन्होंने इंटर पास किया है। इंटरपास करने के बाद वे आईटीआई में एडमिशन करवाया और साथ में सरकारी नौकरी की तैयारी करने लगा।शुरुआत में ये अपने दोस्त के दुकान पे नौकरी करते थे और घर पे ट्यूशन भी पढ़ाया करते थे । जिसके बाद ये यूट्यूब पर वीडियो भी बनाने लगे। इन्हें शुरुआत में यूट्यूब के बारे में उतनी जानकारी नहीं थी परंतु जब उन्हें पता चला कि इसके जरिए भी हम कमा सकते हैं तो इन्होंने 2 और 3 साल तक यूट्यूब पर ज्यादा ध्यान दिया फिर यह महीने में लाखों पैसे कमाने लगे ।
मनोज दे बायोग्राफी इन हिंदी | Manoj Dey Biography in Hindi
नाम | मनोज दे |
जन्म | 12 जुलाई 1996 |
जन्म स्थान | झरिया, धनबाद, झारखंड |
माता का नाम | जानकारी नहीं |
पिता का नाम | जानकारी नहीं |
बहन | 1 |
पेशा | यूट्यूबर्, इन्फ़्लुएनसेर |
यूट्युब शुरू | 2016 |
लंबाई | 5.10 inches |
वजन | 65 Kg |
बालों का रंग | काला |
आँखों का रंग | काला |
शिक्षा (स्कूल) | पढ़ाई सरकारी विद्यालय |
कॉलेज | स्थानीय कॉलेज धनबाद |
डिग्री | ITI |
निवास स्थान | धनबाद |
नेटवर्थ | 1cr लगभग |
पत्नी ( Wife ) | ज्योति महतो |
पहिला युट्यूब चैनल | टेक्निकल मनोज |
यूट्यूब चैनल का नाम | मनोज दे, मनोज दे व्लॉग्स |
Manoj Dey Biography in Hindi
मनोज दे झारखंड के टॉप यूट्यूब में से एक है और यह महीने में लाखों रुपए तक कमा लेते हैं। इनका पहला चैनल टेक्निकल मनोज के नाम से था। जो 2016 में बनाया गया था परंतु यह चैनल नहीं चल चल पाया तो इसे बंद कर दिया गया। तो इन्होंने दोबारा चैनल बनाया जो मनोज डे के नाम से अक्टूबर 2017 में बनाया गया। जो अब तक चल रहा है जिस चैनल ने आज लाखों का पैसे तक कमा ली है । इसी चैनल के जरिए मनोज दे आज बहुत ही लोकप्रिय बन गए हैं झारखंड के टॉप यूट्यूब में से एक बन चुके हैं ।
मनोज दे का परिवार
मनोज दे के पापा एक साइकिल रिपेयरिंग का काम करते थे । जिससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि उनके घर की हालत कैसी होगी उनके पापा किसी तरह से घर के लोगों का भरण पोषण कर लेते थे ।
मनोज के परिवार में उनकी मम्मी,पापा और बहन है । उनकी बहन की शादी तो कब की हो चुकी है। उनके पापा है जो पहले साइकिल रिपेयरिंग का काम करते थे और उसी से दो वक्त की रोटी जुटा लेते थे। मनोज दे की घर की स्थिति पहले इतनी अच्छी नहीं थी । फिर भी मनोज दे के पिताजी घर किसी तरह से संभाल लेते थे उनकी माता जो हाउसवाइफ थी ।
मनोज दे जिस बस्ती में रहते थे उस बस्ती में अधिकांश लोग बंगाली , बावरी , गोराई आदि कई जाति के लोग रहते थे । यह आज भी धनबाद के ग्रामीण क्षेत्रों में ही गिनती में आता है। यहां पर इतनी सुविधा उपलब्ध नहीं है फिर भी यहां पर रहने वाले लोग किसी तरह से अपनी आवश्यकताओं को पूरा करते थे ।
मनोज दे शिक्षा
मनोज दे की पढ़ाई इतने अच्छे से स्कूल में नहीं हो पाए । उन्होंने अपनी पढ़ाई सरकारी स्कूल से की। किसी तरह से उन्होंने इंटर तक की पढ़ाई पूरी की और फिर वह अपने दोस्त के साथ मोबाइल रिपेयरिंग दुकान पर काम करने लगे और वही से उन्हें मोबाइल के जरिए कमाने का आईडिया मिला ।
मनोज दे पहले अपने दोस्त के मोबाइल रिपेयरिंग दुकान में काम करते थे और साथ ही कुछ छोटे – छोटे बच्चों को ट्यूशन भी पढ़ाते थे । जिससे उसकी थोड़ी कमाई हो जाती थी। लेकिन एक दिन उसने यूट्यूब में सर्च किया कि मोबाइल से पैसे कैसे कमाए जाए बस फिर उसने यूट्यूब पर अपना वीडियो बनाना शुरू कर दिया।
पहले उसके पास सैमसंग का फोन था। जिससे वीडियो बहुत धुंधली बनती थी। लेकिन धीरे – धीरे उसने हर एक चीज को सीख लिया । उसके रहन सहन और पहनावा का तरीका भी उतना खास नहीं था। लेकिन उसने धीरे – धीरे यह सब सीख लिया और फिर वो बहुत मेहनत भी करने लगे मनोज दे YouTube पर हर रोज वीडियो बनाकर डालने लगे और करीब 2 साल के अंदर ही वह यूट्यूब से पैसे कमाने लगे उसने अपने करियर को बनाने पर काफी अच्छी तरह से ध्यान दिया ।
Manoj Dey Social Media
Youtube | @ManojDey , @ManojDeyVlogs |
@ManojDey23 | |
@ManojDey23 | |
@ManojDey23 |
Manoj dey Career
- मनोज दे ने अपने कैरियर की शुरुआत अपने पहले यूट्यूब चैनल Techincal Manoj से की थी।
- इसके बाद मनोज दे ने अपना दूसरा यूट्यूब चैनल Manoj Dey की शुरुआत सितंबर 2017 से की।
- 10 महीने बाद मनोज दे ने अपनी पहली पेमेंट ₹14000 उनके बैंक खाते में आए थे।
- और लगभग 1.5 साल में Manoj Dey चैनल पर 50 हजार सनस्क्राइबर हो गए थे।
- 2020 में मनोज दे के चैनल ने 1 मिलियन ससन्क्राइबर पूरे कर लिए थे।
- और आज Manoj Dey Chanel पर 3 मिलियन से भी अधिक सब्सक्राइबर हो चुके है।
Manoj Dey relationship, girlfriend
15 मार्च 2023 को मनोज दे और ज्योति महतो ने घरवालों की बिना बताए कोलकाता जाकर शादी कर ली, फिलहाल इनके घर वाले खुश हैं।
मनोज दे अपनी बहुत से वीडियो में ज्योति महतो के साथ दिखते आया है। लेकिन जब उनसे इंटरव्यू में पूछा जाता है कि उनकी कोई गर्लफ्रेंड है या नहीं तो उनका एक ही जवाब रहता है कि मेरी कोई गर्लफ्रेंड नहीं है । उनका कहना है कि वह अपने यूट्यूब वीडियो बनाने में इतने व्यस्त रहते हैं कि यह सब के लिए वक्त ही नहीं मिल पाता है । पर जिस तरह से मनोज ज्योति एक दूसरे के साथ घूमते फिरते हैं।
एक दूसरे के साथ शॉपिंग करते हैं। उससे तो यही लगता है कि यह दोनों एक दूसरे के जीएफ और बीएफ है और जिस तरह से वह दूसरे के साथ reels बनाते हैं कोई भी देखकर यही बोलेगा कि अच्छे दोस्त तो नहीं हो सकते ।
मनोज दे नेटवर्थ | Manoj Dey Net Worth
मनोज दे की मंथली इनकम यदि देखा जाए तो मनोज दे की महीने की कमाई तो गूगल ऐडसेंस और स्पॉन्सरशिप मिलाकर करीब 2.3 से लेकर 3 लाख तक बड़ी आसानी से आ जाता होगा । लेकिन आज के जीवन में किसी के लिए 20,000 भी मिल जाए तो उसके नीजी जीवन की आश्यकताओं को पूरा करने के लिए बहुत होता है। नेट वर्थ की बात करे तो लगभग इनके पास 1 से 2 cr रुपया के आसपास का संपती होगी।
मनोज दे काम से आप यह पता लगा सकते हैं आज उसके पास कितने पैसे होंगे । उसका अपना खुद का यूट्यूब पर वीडियो बनाने के लिए ऑफिस टाइप रूम होगा। वीडियो बनाने के लिए डीएसएलआर कैमरा होगा ।
मनोज दे कार कलेक्शन
टू और फोर व्हीलर गाड़ी है। जिसमे इनके पास 3 बाइक और 2 चार चक्का है , एप्पल का लैपटॉप और एक दूसरी कंपनी का भी लैपटॉप है । कितने सारे एप्पल के स्मार्टफोन फोन है । कितने तो उसने अपने करीबी दोस्तों को भी दान में दे दिया। आज मनोज देकर पास एक कार है दो बाइक है एक बाइक है जो मनोज जी के पापा मार्केट से सब्जी लाने के लिए इस्तेमाल करते हैं और घूमने के लिए भी ।
इन्हें भी पढ़ें :-
Q: मनोज दे कौन हैं ?
Ans: मनोज दे youtuber, influencer हैं ।
Q: मनोज दे उम्र
Ans: 27 वर्ष
Q: मनोज दे कहाँ रहते हैं ?
Ans:झरिया, धनबाद, झारखंड
Related Posts:
Latest Post:
-
शारदा सिन्हा का जीवन परिचय | Sharda Sinha Biography in Hindi
Sharda Sinha Biography in Hindi, Family, Husband, song, chhat Song, Birth, Death And Net Worth. ( शारदा सिन्हा का जीवन परिचय, छट गीत, संगीत और अवार्ड्स इत्यादि। ) Sharda Sinha …
-
आईएएस केके पाठक का जीवन परिचय | IAS KK Pathak Biography in Hindi
IAS KK Pathak Biography in Hindi, Career, Education, Job, Family, Controversies etc. ( केके पाठक का जीवन परिचय, परिवार, उम्र, शिक्षा, करियर इत्यादि ) IAS KK Pathak Biography in Hindi: …
-
ऋषभ शेट्टी का जीवन परिचय | Rishab Shetty Biography in Hindi
Rishab Shetty Biography in Hindi: ऋषभ शेट्टी एक भारतीय निर्देशक और अभिनेता हैं, जो मुख्य रूप से कन्नड़ सिनेमा में सक्रिय हैं। उनका करियर कन्नड़ फिल्म उद्योग में ए.एम.आर. रमेश …
Pingback: ऋषि सिंह (इंडियन आइडल 13) का जीवन परिचय | Rishi Singh Biography In Hindi - Mera Status