Happy Raksha Bandhan Status: 2023 के 30 अगस्त को, “रक्षाबंधन” मनाया जाएगा, एक पवित्र त्योहार जो भाई-बहन के प्यार को आदर्श बनाता है। इसे राखी या रक्षा बंधन के नाम से भी जाना जाता है। इस विशेष अवसर पर सभी को बधाई! इस बार रक्षाबंधन 30 अगस्त को होगा। इस दिन बहनें अपने भाइयों के हाथों पर राखी बांधती हैं और उन्हें अपनी रक्षा का वचन देती हैं। दोनों आपसी प्रेम की प्रतीक मिठाइयाँ खाते हैं।
रक्षा बंधन एक ऐसा त्योहार है जो भाइयों और बहनों के बीच साझा की जाने वाली भावनाओं और प्यार को खूबसूरती से दर्शाता है। ये दिल को छू लेने वाले रक्षा बंधन स्टेटस आपकी भावनाओं को व्यक्त करने और इस दिन को और भी खास बनाने का एक आदर्श तरीका हैं। तो, खुशी, यादों और उस अटूट बंधन का जश्न मनाएं जो इस खूबसूरत रिश्ते को परिभाषित करता है। सभी भाई-बहनों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएँ!
अगर आप रक्षा बंधन से जुड़े शुभकामनाओं और स्टेटस की तलाश में हैं, तो हमारी वेबसाइट पर “राखी स्टेटस 2023, Rakhi Quotes” से संबंधित बेहतरीन जानकारी उपलब्ध है। इसका इस्तेमाल आप WhatsApp, Facebook, Instagram जैसे सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर कर सकते हैं।
Table of Contents
Happy Raksha Bandhan Status 2023
फूलों का तारों का सबका कहना है,
एक हजारों में मेरी बहना है,
सारी उमर हमे संग रहना है।
हैप्पी रक्षाबंधन 💖👫
कच्चे धागों से बनी डोर है राखी
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी
भाई की लम्बी उम्र की दुआ है राखी
बहन के प्यार का प्रतीक है राखी !
Happy Raksha Bandhan 2023 !
राखी का त्यौहार बहुत बहुत मुबारक हो,
हमेशा हस्ते रहना और मुझे मिस भी करना!
रक्षा बंधन के इस खास मौके पर,
मैं तुम्हें ढेर सारी शुभकामनाएँ भेजता हूँ।
तुम मेरे लिए न सिर्फ एक भाई हो,
बल्कि मेरा सच्चा दोस्त भी। 🥰❤️
कितना प्यारा कितना सुंदर ये सारा संसार है,
इस संसार मे सबसे प्यारा भाई बहन का प्यार है…
Happy Raksha Bandhan 🤝👩❤️👨
भैया तुम जियो हज़ारों साल….
मिले success तुम्हे हर बार,
खुशियों की हो तुमपे बौछार…
यही दुआ हम करते हैं बार बार। 💖👫
रिश्तों की यह डोर,
रक्षा बंधन के त्योहार में और भी मजबूत होती है।
तुम मेरे जीवन की सबसे बड़ी खुशी हो। 💖👫
रक्षा बंधन के दिन, मैं हमेशा तुम्हारे साथ हूँ,
चाहे दुनिया की कोई भी मुश्किल आ जाए।
तुम मेरे लिए मेरे जीवन की सबसे महत्वपूर्ण प्राथमिकता हो। 🤗👩❤️👨
रक्षा बंधन के पवित्र त्योहार पर,
मैं भगवान से यही प्रार्थना करता हूँ कि तुम्हारा जीवन हमेशा खुशियों से भरा रहे।
तुम्हारे बिना मेरी जिंदगी अधूरी है। 🎉🎁
भाई बहन त्योहार है,
सावन में फुआर है,
मीठी सी तकरार है,
यही राखी का त्यौहार है।
हैप्पी रक्षा बंधन
तुम न सिर्फ मेरी बहन हो बल्कि मेरी सबसे अच्छी दोस्त भी हो,
रक्षा बंधन के इस अवसर पर,
मैं आपको ढेर सारा प्यार और खुशियाँ भेजता हूँ। 💞👩❤️👨
राखी का त्योंहार आया खुशियों की बहार लाया,
आज ये दुआ करते हैं हम भैया खुश रहो तुम हर दम..!!🤝🏻🥰
बांधे भाई की कलाई पे धागा और लेती हैं ये वादा,
राखी की लाज भैया निभाना इस बहना को भूल ना जाना..!!
मेरी कलाई पर तेरी राखी हमेशा रहे बहना,
कि जब जब उसे देखू तेरी याद आती रहे मेरी बहना..!!
रक्षा बंधन के पावन पर्व पर,
मेरे दिल की गहराइयों से आपको ढेर सारी शुभकामनाएँ।
आप मेरे लिए माँ, पिता और दोस्त हैं। 🥰❤️
मेरे मस्त मस्त दो नैन तू मेरा भाई मैं तेरी बहन..!! 🥰👩❤️👨
Happy Raksha Bandhan Status in Hindi
होली Colorfull होती है,
दिवाली Lightfull होती है और राखी है
जो Powerfull relationship होती है।
Happy Raksha Bandhan👩❤️👨❤️
साथ पले और साथ बढ़े हैं, खूब मिला बचपन में प्यार।,
भाई बहन का प्यार बढ़ाने आया ये त्यौहार,
Happy Raksha Bandhan to all !!🎁👩❤️👨
दुनियाँ की हर ख़ुशी तुझे दिलाऊंगा मैं,
अपने भाई होने का हर फ़र्ज़ निभाऊंगा मैं।
Happy Raksha Bandhan मेरी बहना… 💞👩❤️👨
ये लम्हा कुछ ख़ास है,
बहन के हाथों में भाई का हाथ है,
ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास है
तेरे सुकून के खातिर मेरी बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ हैं !!
Happy Raksha Bandhan Sister
आया राखी का त्योहार
छाई खुशियों की बहार
एक रेशम की डोरी से बांधा
एक बहन ने अपने भाई की कलाई पर प्यार… 💖👫
हैप्पी रक्षाबंधन !
ये लम्हा कुछ ख़ास हैं,
बहन के हाथों में भाई का हाथ हैं,
ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास हैं
तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ हैं ….!!!
कितना प्यारा कितना सुंदर ये सारा संसार है,
इस संसार मे सबसे प्यारा भाई बहन का प्यार है..!!
सब से अलग हैं भैया मेरा
सब से प्यारा है भैया मेरा
कौन कहता हैं खुशियाँ ही सब होती हैं जहाँ में
मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं भैया मेरा 💖👫
सबसे प्यारी मेरी बहना,
सुख में दुःख में साथ रहना,
जीवन की खुशियां हैं तुमसे,
तुम हो तो फिर क्या कहना।
हैप्पी रक्षाबंधन ! 💞👩❤️👨
लोग पूछते हैं इतने गम में भी खुश क्युँ हो,
मैने कहा दुनिया साथ दे न दे मेरी बहन तो साथ हैं..!! 🤝
खुश नसीब हैं वो बहन जिसके सर पर भाई का हाथ होता हैं
चाहे कुछ भी हालात हो, ये रिश्ता हमेशा साथ होता है।
सबसे प्यारी मेरी बहना,
सुख में दुःख में साथ रहना,
जीवन की खुशिया है तुमसे,
तुम हो तो फिर क्या कहना।
Raksha Bandhan
तू मेरे सिर का ताज है,
तेरे संग जीवन भर रहना है,
भाई का बहन से यही कहना है।
हैप्पी रक्षाबंधन
साथ पले और साथ बढ़े हैं,
खूब मिला बचपन में प्यार,
भाई बहन का प्यार बढ़ाने आया ये त्यौहार।
बहनें होती हैं प्यारी,
बातें करती हैं निराली,
खुशियाँ देती हैं बहुत सारी,
Happy Rakhi
दूर हो जाने से भाई-बहिन का प्यार कभी काम नहीं होता,
तुझे याद ना करूँ भैया…ऐसा तो कोई दिन नहीं होता..!!
फूलों का तारों का सबका कहना हैं,
दुनिया में सबसे अच्छे मेरे भैया हैं…!!
प्यार ढूँढा नही मिला,
भगवान ढूँढा नही मिला,
भाई ढूँढा सब मिल गया।
Happy Raksha Bandhan Status Photos
Read also
Related Posts: