Table of Contents
Dosti shayari in Hindi | Friendship Status for best friend
Dost Hamare Jindagi me Bahut Hi mahtavpurn kirdar hain, Jinka hona Bahut hi jaruri hai toh kuch line pesh hai hamare pyare mitron k liye…..
कितनी छोटी सी #दुनिया है मेरी,एक मै हूँ और एक #दोस्ती तेरी||
वो #दोस्त मेरी नजर में बहुत माएने रखते है,#वक़्त आने पर सामने जो मेरे आइने रखते है||
जल जाते हैं मेरे #अंदाज़ से मेरे #दुश्मन,क्यूंकि एक मुद्दत से मैंने,न #मोहब्बत बदली और न दोस्त बदले ……}
हमने अपने नसिब से ज्यादा अपने #दोस्तो पर भरोसा रखा है,क्यु की नसिब तो बहोत बार बदला है, लैकिन मेरे #दोस्त अभी भी वहि है…….}
क़ाश कोई ऐसा हो, जो गले लगा कर कहे,तेरे द#र्द से, मुझे भी #तकलीफ होती है…….}
#खुद ही रोये और रोकर चुप हो गऐ,बस यही #सोच कर कि आज कोई अपना होता तो रोने नही देता….}}
रेत की जरूरत रेगिस्तान को होती है,सितारों की जरूरत आसमान को होती है,आप हमें भूल न जाना, क्योंकी#दोस्त की जरूरत हर इंसान को होती है……}}
कोई #दोस्त कभी पुराना नहीं होता,कुछ दिन बात न करने से #बेगाना नहीं होता,#दोस्ती में दुरी तो आती रहती हैं,पर दुरी का #मतलब भुलाना नहीं होता.
DOSTI SHAYARI IN HINDI
#दिल में इंतजार की लकीर छोर जायेगे॥#आँखों में यादो की नमी छोर जायेगे,ढूंढ़ते फिरोगे हमें एक दिन ……..जिन्दगी में एक #दोस्त की कमी छोर जायेगे.
सच्ची है मेरी दोस्ती आजमा के देखलो,करके यकीं मुझ पे मेरे पास आके देखलो.बदलता नहीं कभी सोना अपना रंग,जितनी बार दिल करे आग लगा कर देखलो.
Dosti Shayari
#सूरज के सामने रात नहीं होती,सितारों से दिल की बात नहीं होती.जिन #दोस्तों को हम दिलसे चाहते है,न जाने क्यों उनसे रोज़ मुलाकात नहीं होती.
#आज हम हैं #कल हमारी यादें होंगी,जब हम ना होंगे तब हमारी बातें होंगी,कभी पलटोगे जिंदगी के ये पन्ने,तब शायद आपकी #आंखों से भी बरसातें होंगी.
DOSTI SHAYARI IN HINDI
आदतें अलग हैं मेरी दुनिया वालों से,#दोस्त कम रखता हूँ पर लाजवाब रखता हूँ।…
डिग्रियाँ तो तालीम के ख़र्चों की रसीदें हैं, दोस्तोंइल्म तो वही है, जो इंसान के किरदार से झलकता है
#Dosti me dost dost ka khuda hota h…Mehsus tb hota h, jb vo #juda hota h.
गुजर तो जाते हैं ,मगर गुजारे नहीं जाते….!!!
Dosti Status
#दोस्ती करो तो धोका मत देना,दूसरो को आंसुओ को तोहफा मत देना,दिल से रोये कोई जिंदगी भर,ऐसा किसी को #मौका मत देना |
जब कोई ख्याल दिल से टकराता है,दिल न चाहकर भी खामोश रह जाता हैकोई सब कुछ कहकर दोस्ती जताता हैकोई कुछ न कहकर दोस्ती निभाता है !!
FRIENDSHIP SHAYARI
आपकी दोस्ती हमारी सुरूर का,साज है आप जैसे दोस्त पे हमें,,नाज है चाहे कुछ भी हो जाए दोस्तीवैसे ही रहेगी जैसे आज है…!!
दूरियों से कोई फर्क नहीं पड़ता,बात तो दिलों की नज़दीकियों से होती है,दोस्ती तो कुछ आप जैसों से है,वरना मुलाकात तो जाने कितनों से होती है!
Dosti Shayari For boys
जिंदगी में कुछ दोस्त Close बन गए,कोई दिल में तो कोई आंखों में बस गए,कुछ दोस्त आहिस्ता से बिछड़ते चले गए,पर जो दिल से ना गए वो आप बन गए!
ज़िन्दगी के सारे गम क्यों बाँट लेते हैं दोस्त,क्यों ज़िन्दगी में साथ देते हैं दोस्त,रिश्ता तो सिर्फ उनसे दिल का होता है जी,फिर भी क्यों हमे अपना मान लेते हैं दोस्त।
अच्छा और सच्चा दोस्त एक फूल है,जिसे हम तोड़ भी नही सकते,और अकेला छोड़ भी नही सकते,अगर तोड़ लिया तो मुरझा जायेगा,और छोड़ दिया तो कोई और ले जायेगा।
प्यार से कहो तो आसमान मांग लो,रूठ कर कहो तो मुस्कान मांग लो,तमन्ना यही है कि दोस्ती मत तोड़ना,फिर चाहें हँसकर हमारी जान मांग लो।
ज़िन्दगी इतिहास फिर नही दोहराती,हर पल हर मोड़ पर है दोस्तों की याद आती,ज़िन्दगी दोस्ती के लम्हो में है गुम हो जाती,उन लम्हो को सोच कर हमारी आँखे हैं नम हो जाती।
खुदा के घर से कुछ फरिस्ते फरार हो गये,कुछ पकडे गये और कुछ हमारे यार हो गये।
Also Read :- Friendship Status
Pingback: 251+ ਵਧੀਆ ਪੰਜਾਬੀ ਸ਼ਾਇਰੀ | Punjabi Shayari, Punjabi Love Shayari, Punjabi Sad Shayari - Mera Status