51+Best Motivational Status In hindi 2023। मोटिवेशनल स्टेटस हिंदी में

51+Best Motivational Status In hindi 2023। मोटिवेशनल स्टेटस हिंदी में

नमस्ते दोस्तों हम आपके लिए लाए हैं Best Motivational Status , Motivation की जरूरत हर एक व्यक्ति को होती है जिससे वह अपने काम में तेजी ला पाए और अपने जीवन को एक नई दिशा दे पाए।
खुद पर भरोसा करने का हुनर सीख लो…
सहारे कितने भी सच्चे हो एक दिन साथ छोड़ ही जाते है

Motivational Status

मंजिलें क्या है रास्ता क्या है..?
हौसला हो तो फासला क्या है
गम के अंधेरों में
खुद को बेकरार ना कर
सुबह जरूर आएगी
सुबह का इंतजार कर

Motivational Status Hindi

अंधेरों में भटकने वाला तारा हूँ,
सप्तऋषियों का प्यारा हूँ,
अंधेरों से लड़कर एक रोज़,
चमकने वाला सितारा हूँ।

Motivational Status for FB

बदल लो खुद को समय के साथ, या समय बदलना सीख लो
कभी ना हारो अपनी मजबूरियों से, बस हर हाल में चलना सीख लो
जिंदगी में जितना ही सब कुछ नहीं है
 परंतु जीतने का प्रयास करना बहुत जरूरी है
सफलता की शुरुआत करोगे ही नहीं हम
तो निश्चित है कि हम मंजिल तक पहुंचेंगे भी नहीं
ज़मीन में बैठ कर क्यों आसमान देखता है
पंखों को खोल जमाना सिर्फ उड़ान देखता है
डर मुझे भी लगा फासला देखकर,
पर मैं बढ़ता गया रास्ता देखकर।
खुद-ब-खुद मेरे नज़दीक आती गयी ,
मेरी मंज़िल मेरा हौसला देखकर
पैरों को बस चलना सिखा दो ,
मंज़िल करीब आती चली जाएगी।
सोचने से कहां मिलते हैं
तमन्नाओं के शहर
चलना भी जरूरी है
मंजिल पाने के लिए
जिंदगी में कभी उदास ना होना
कभी किसी बात पर निराश ना होना
ये जिंदगी एक संघर्ष है चलती ही रहेगी
कभी अपने जीने का अंदाज ना खोना
अगर सीखना है दिए से तो जलना नहीं, मुस्कुराना सीखो
अगर सीखना है सूर्य से तो डूबना नहीं उठना सीखो
अगर पहुंचना हो शिखर पर तो राह पर चलना नहीं
राह का निर्माण सीखो
नजर को बदलो तो नजारे बदल जाते हैं
सोच को बदलो तो सितारे बदल जाते हैं
कश्तियाँ बदलने की जरूरत नहीं
दिशा को बदलो किनारे खुद ब खुद बदल जाते हैं
अगर अब भी खून ना खौला
तो खून नहीं वो पानी है
जो जवानी अपने देश और माँ बाप के काम ना आए
बेकार वो जवानी है
बुझी शमां भी जल सकती है
तूफान से कश्ती भी निकल सकती है
होके मायूस यूं ना अपने इरादे बदल
तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती है
थक कर ना बैठ
ऐ-मंज़िल के मुसाफिर,
मंज़िल भी मिलेगी और
मिलने का मज़ा भी आएगा।
हीरे की काबिलियत रखते हो ,
तो अँधेरे में चमका करो।
रौशनी में तो कांच भी
चमका करते है।
हमको मिटा सके ये ज़माने में दम नहीं ,
हमसे ज़माना खुद है ज़माने से हम नहीं।
अगर ज़िंदगी में कभी कुछ खो भी जाए ,
बस कभी खुद को मत खो देना।
वक़्त जैसा भी हो अच्छा या बुरा ,
बदलता ज़रूर है।
उड़ने के लिए बना हू,
उड़ कर दिखाऊंगा
कोई लाख काटे पर,
फिर भी उड़ता चला जाऊँगा.
अगर चाहता है बन्दे,
सफलता का हाथ थामना
तो निश्चय ही करना पड़ेगा,
चुनोतियों का सामना .
also read –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *