जानें Bigg Boss 17 कौन हुआ एलिमिनेट?, शो में आया ट्विस्ट
बिग बॉस 17 में पहले हफ्ते में तीन प्रतियोगियों को घर के अंदर से बेघर होने के लिए चुना गया।
उनमें मनारा चोपड़ा, नवीद सुले और अभिषेक कुमार शामिल थे। वीकेंड पर सलमान खान एक बड़े ट्विस्ट के साथ एलिमिनेशन की घोषणा करने आए।
सलमान खान ने एलिमिनेशन में एक बार फिर कंटेस्टेंट्स के साथ मस्ती की। उन्होंने घोषणा की मनारा और नाविद में से कोई एक बाहर जाएगा।
होस्ट ने ज्यादा वोट मिलने की वजह से मनारा को सुरक्षित बताया और नाविद सुले के एलिमिनेशन का एलान किया।
कंटेस्टेंट्स की बढ़ी हार्ट बीट के बीच होस्ट ने कहा कि वो मस्ती कर रहे हैं, इस हफ्ते कोई एलिमिनेशन नहीं होगा।
सलमान खान ने सभी कंटेस्टेंट्स को बताया कि इस हफ्ते बिग बॉस 17 में नवरात्रि का फेस्टिवल सेलिब्रेट किया जा रहा है।
ऐसे में नो एलिमिनेशन वीक रखा गया है यानी किसी को भी घर से बेघर नहीं किया जाएगा।
जानिए टाइगर श्रॉफ की 'गणपत' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई की
see more