वरुण तेज और पूर्व मिस उत्तराखंड लावण्या ने इटली में की शादी, साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन...
वरुण तेज और मिस उत्तराखंड लावण्या त्रिपाठी ने 1 नवंबर को इटली में शादी की। शादी इटली के टस्कनी में बोर्गो सैन फेलिस में हुई।
वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें दोनों का लुक बेहद ही कमाल लग रहा है।
लावण्या ने जहां ट्रेडिशनल रेड कलर की साड़ी कैरी की और उसके साथ सिर पर नेट की रेड चुन्नी डाली।
उसके साथ उन्होंने माथापट्टी लगाई, छोटी सी नथ और बहुत मिनिमल मेकअप किया।
तो वहीं, वरुण तेज बेज कलर की शेरवानी पहने नजर आए और इसके साथ मैचिंग दुपट्टा कैरी किया।
इस शादी में दिग्गज अभिनेता
चिरंजीवी
, अल्लू अर्जुन और राम चरण भी दिखे। आपको बता दें, वरुण तेज तमिल फिल्मों के मशहूर अभिनेता हैं।
साउथ सुपरस्टार राम चरण और अल्लू अर्जुन उनके चचेरे भाई हैं। लावण्या त्रिपाठी उत्तर प्रदेश से हैं।
उन्होंने 2006 में फेमिना मिस इंडिया उत्तराखंड का खिताब जीता। वह मुख्य रूप से तेलुगु सिनेमा में काम करती हैं।
वरुण तेज और लावण्या की शादी 1 नवंबर को दोपहर करीब 3 बजे हुई थी,
जिसके बाद रात में उनकी शादी का रिसेप्शन हुआ, जिसमें 120-150 लोग उनकी शादी में शामिल होने आए थे।