इस फिल्म में कमल हासन तृषा कृष्णन जयम रवि दुलकर सलमान पंकज त्रिपाठी आनंदिता ये सब होने वाले हैं
इस फिल्म को मणि रत्नम ने डायरेक्ट किया है ।
कमल हसन के किरदार का नाम रंगाराया सत्थिवेल नायकन है।
और इस फिल्म में संगीत ए आर रहमान ने दिया है ।
इस फिल्म में कमल लहसन ने अपने चेहरे पर मुखौटा पहने हुए उन बंदूकधारियों के समूह को बेरहमी से काट डाला,
मणिरत्नम ने इस फिल्म के लिए एक अंग्रेजी नाम चुना।
इस फिल्म को पैन इंडिया के लिए किया गया है . कमल हासन की 234वीं फिल्म होगी ।