सलमान खान से एल्विश कहते हैं, 'थोड़ी निगेटिविटी फैल रही थी ऑनलाइन कि किसी ने कुछ करा पीछे से, मेरे ऊपर मीम्स बनवाए, थोड़ी उल्टी पीआर करवा दी।
तो उसके चक्कर में मैं ऐसा था कि अगर ये ट्रॉफी के चक्कर में हो रहा है तो मेरे से ये ट्रॉफी ले लो लेकिन ये सब निगेटिव बातें मत फैलाओ।'
सलमान खान ने एल्विश यादव को सलाह देते हैं कहा 'जब कोई जीत हासिल करता है, तो उसके खिलाफ बहुत से लोग खड़े हो जाते हैं।
इसके साथ ही सुपरस्टार ने कहा कि अगर ऐसा कुछ होता है, तो एहसास होता है कि उन्होंने जिंदगी में कुछ हासिल किया है।