रिया चक्रवर्ती ने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव मुंबई 2023 में भाग लिया था। उसके दौरान, उससे सुशांत सिंह राजपूत पर काला जादू करने के आरोपों के बारे में पूछा गया।
उससे यह भी पूछा गया कि लोगों के जरिए डायन (चुड़ैल) कहे जाने पर उस पर कैसा प्रभाव पड़ता है।
रिया ने जवाब देते हुए कहा, 'मुझे चुड़ैल कहलाना पसंद है। यह बात दिलचस्प है। पुराने समय में डायन कौन होती थी? डायन वह महिला होती थी
जो सामाजिक नियमों का पालन नहीं करती थी और लोगों की प्रतिष्ठा नहीं मानती थी। शायद मैं वही हूं, शायद मैं चुड़ैल हूं। शायद मैं काला जादू करना जानती हूं।'