भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा अब एशिया कप में टीम इंडिया के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं.
अब भारत की तरफ से एशिया कप टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में जडेजा पहले नंबर पर पहुंच गए हैं.
बता दें कि जडेजा ने एशिया कप इतिहास में अब तक 23 विकेट ले लिए हैं।
एशिया कप 2023 के सुपर-4 राउंड में श्रीलंका का सामना भारत से हो रहा हैं।
इस हाई-वोल्टेज मैच में दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए।
एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में अब तक सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में श्रीलंका के दिग्गज पूर्व खिलाड़ी मुथैया मुरलीधरन 30 विकेट पहले नंबर पर हैं.
दूसरे नंबर पर लसिथ मलिंगा 29 और तीसरे नंबर पर अंजता मेंडिस 26 विकेटों के साथ हैं.
वहीं जडेजा अभी इस मामले में पांचवें नंबर पर हैं.