Shark Tank India के तीसरे सीजन मे हुई नए शार्क की एंट्री, जानिए कौन है?
बिजनेस रियलिटी टीवी सीरीज 'शार्क टैंक इंडिया' अपने तीसरे सीजन के साथ लौट रहा है। इस बार शो में एक नई शार्क को जोड़ा गया है,
जो OYO के फाउंडर और CEO रितेश अग्रवाल रियलिटी टेलीविजन शो 'शार्क टैंक इंडिया' के अपकमिंग सीजन में नए जज के रूप में नजर आएंगे।
शो के सीजन-3 में नया जज बनने की जानकारी रितेश अग्रवाल ने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर पोस्ट कर दी है।
रितेश ने एक फोटो भी शेयर की है, जिसमें उनके साथ शार्क टैंक के अन्य जज- बोट के को-फाउंडर अमन गुप्ता,
Shaadi.com के फाउंडर अनुपम मित्तल, शुगर कॉस्मेटिक्स की CEO विनीता सिंह और लेंसकार्ट को-फाउंडर पीयूष बंसल नजर आ रहे हैं।
29 साल के रितेश अग्रवाल ने 2013 में अपनी कंपनी OYO रूम्स की शुरुआत की थी। इससे पहले, रितेश ने एक प्रोग्राम में भाग लिया था
जिसमें उन्हें $100,000 के करीब 83,03,500 रुपए का पैसा मिला था। उन पैसों का उपयोग करके उन्होंने OYO कंपनी की शुरुआत की थी।
शार्क टैंक इंडिया" सीज़न 3 का प्रीमियर
जनवरी 2024
के लिए निर्धारित है, और इसे विशेष रूप से सोनी लिव पर प्रसारित किया जाएगा।
KGF 3 इस दिन होगी रिलीज, फिर होगा रॉकी भाई का धमाका
see more