हाल ही मे इन्होंने बिग बॉस 16 का खिताब जीता है , और ये बहुत ही प्रसिद्ध हो गए हैं ।
एम सी स्टेन का असली नाम अल्ताफ शेख है ।
उन्होंने अपना पहला गाना, “वाटा” जारी किया और तब से, वह लगातार हिट गाने देने के लिए एक अवांट-गार्डे मिशन पर हैं।
इनके गले मे 1.5 cr का ज्वेलरी है, इन्होंने खुद बताया है।
एम सी स्टेन 80 हजार के जूते पहनते हैं, शायद इनसे भी ज्यादा
MC Stan अपनी गर्लफ्रेंड को "बूबा" कह कर पुकारते हैं।
MC Stan अपने करियर की शुरुआत 6 साल की उम्र से कवाली से की है ।