बिग बॉस के घर में वहीं दूसरी तरफ, जिया शंकर और अभिषेक की नजदीकियां बढ़ रही हैं।
हाल ही में पूजा भट्ट और अभिषेक के बीच में टिकट टू फिनाले मैच खेला गया था, जिसमें अभिषेक उर्फ फुकरा इंसान ने जीत हासिल की।
इसके साथ ही वह उस घर के पहले फाइनलिस्ट बन गए। इस दौरान अचानक ही कुछ ऐसा हुआ जिसकी वजह से जिया शंकर चिल्ला उठी।
दरअसल हाल ही में दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें अभिषेक मल्हान जब सोफे पर बैठे हैं तो जिया शंकर उनके पास आकर बैठ जाती है।
इसके बाद जब अभिषेक उनसे उठने के लिए कहते हैं तो वह नहीं उठती है। जिसके बाद अभिषेक मल्हान उन्हें चुटी काट लेते हैं।
जिया शंकर चिल्लाकर उन्हें पागल कहकर मारती है। अभिषेक जिया को कहते हैं कि मैंने तुझे जो निशान दिया था वह जब तक तू घर नहीं जाती तब तक तेरे साथ रहेगा।
जिसके बाद जिया भी उन्हें काटने के लिए जाती है। बिग बॉस के अंतिम दिनों में पहुंच रहे अभिषेक मल्हन और जिया शंकर के बीच नजदीकियां काफी बढ़ रही हैं।
Salman vs. Elvish: कितने फॉलोअर्स, बीच शो में रो पड़े एल्विश!