शाहरुख खान की 'जवान' बॉलीवुड की वो पहली फिल्म बन चुकी है जिसने 6 दिनों के भीतर 600 करोड़ पार की कमाई कर डाली है।
इस फिल्म को लोग देश के हर कोने में एक त्योहार की तरह सेलिब्रेट कर रहे हैं।
आलम ये है कि हर कोई 'जवान' के नशे में नजर आ रहा है और इनपर चढ़े खुमार का रंग बॉक्स ऑफिस पर भी खूब नजर आ रहा है।
हालांकि, इन सबके बीच हैरानी करने वाली बात ये है कि फिल्म की कमाई अब तेजी से नीचे आ रही हैं।
जहां गुरुवार को रिलीज हुई फिल्म ने पहले दिन 75 करोड़ रुपये की कमाई की थी
वहीं इसने रविवार को 80.1 करोड़ रुपये की कमाई कर बॉक्स ऑफिस पर सूनामी ले आई थी।
लेकिन अचानक सोमवार को आधी से भी कम कमाई हुई और 32.92 करोड़ रुपये का तलेक्शन हुआ। जबकि मंगलवार को छठे दिन 'जवान' महज 26 करोड़ रुपये ही बटोर पाई।
इन दिनों में कुल मिलाकर फिल्म ने 345.08 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।