एशियन गेम्स 2023 में इंडिया को मिला चौथा Gold Medal, आज मिले 2 पदक

एशियन गेम्स 2023 के चौथे दिन भारतीय शूटर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए देश के लिए दो मेडल जीते। इनमें से एक स्वर्ण पदक और एक रजत पदक था।

भारत ने पहले तीन दिनों में 14 पदक जीते. चौथे दिन यानी 27 सितंबर को सिफ्ट समरा, आशी चौकसे और 

मानिनी कौशिक (50 मीटर राइफल 3पी टीम इवेंट) ने भारत के लिए सिल्वर मेडल जीता, जो चौथे दिन का पहला मेडल था। 

एक-दूजे के हुए परिणीति-राघव, देखें फ़ोटोज़

 इसके कुछ ही देर बाद भारत की महिला पिस्टल टीम शूटिंग के लिए उतरी और स्वर्ण पदक लेकर लौटी। इन खेलों में यह भारत का चौथा गोल्ड है।

मनु भाकर, ईशा सिंह, रिदम सांगवान ने 25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता।  

सबसे तेज ₹1000 करोड़ कमाने वाली पांच फिल्में कौन चौथे नंबर पर है शाहरुख खान की जवान