बिग बॉस 17 में जबरदस्त बदलाव! सलमान करेंगे होस्ट तो अरबाज-सोहेल करेंगे रोस्ट
बिग बॉस 17 के वीकेंड का वार का नया प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में सलमान खान और उनके भाई अरबाज खान और सोहेल खान नजर आ रहे हैं।
प्रोमो की शुरुआत में सोहेल और अरबाज स्विमिंग पूल के किनारे बैठे हैं और एक-दूसरे से बात करते हुए कह रहे हैं,
'इस शो को साइन करेंगे तो दूसरे किसी चैनल का शो होस्ट नहीं कर पाएंगे। जिस पर सोहेल ने कहते हैं कि हमने बहुत शोज किए हैं ना बाहर के चैनल के लिए।
हम यहां पर कर क्या रहे हैं। इस पर अरबाज कहते हैं कि हम बिग बॉस होस्ट कर रहे हैं।
तभी सलमान खान की एंट्री होती है, वो बताते हैं कि अब से शुक्रवार और शनिवार को वीकेंड का वार मैं होस्ट करूंगा और संडे को अरबाज और सोहेल होस्ट करेंगे यानी कंटेस्टेंट्स को रोस्ट करेंगे।
इसके अलावा, शो में दो वाइल्ड कार्ड एंट्री भी आएंगी, और उनमें से एक है समर्थ जुरेल, जो ईशा मालवीय के बॉयफ्रेंड हैं।
यह शो को और भी मजेदार बना देगा, क्योंकि ईशा और उनके एक्स बॉयफ्रेंड और वर्तमान बॉयफ्रेंड सभी एक ही छत के नीचे होंगे।