इतना ही नहीं, ये वादा भी किया है कि इस सीजन में बिग बॉस का कभी न देखा गया अवतार दिखाई देगा ।
जिओ सिनेमा द्वारा जारी कीये गए इस प्रोमो में शो की थीम पर बात की है ।
बिग बॉस 17 के अनाउंसमेंट वीडियो में शो की रिलीज डेट अनाउंस नहीं की गई है।
ऐसा कहा जा रहा है की बिग बॉस 17 का नया सीजन मिड अक्टूबर मे शुरू हो सकता है ।
दावा तो ये भी किया जा रहा है कि इस बार शो की थींम सिंगगल वर्सेस डबल्स होने वाली है