Lawrence Bishnoi Biography In Hindi, Wiki, Gang, Career, Gangster etc ( लॉरेंस बिश्नोई कौन है, अपराधिक मामले, जीवन परिचय, करियर, परिवार इत्यादि)
Lawrence Bishnoi Biography In Hindi: लॉरेंस बिश्नोई (जन्म 12 फरवरी 1993) एक भारतीय गैंगस्टर है। उसके खिलाफ हत्या और जबरन वसूली सहित दो दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं। उसने इन आरोपों से इनकार किया है। उसके गिरोह में 700 से अधिक शूटर जुड़े हुए हैं।
Table of Contents
Lawrence Bishnoi Biography In Hindi
लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) पंजाब के फिरोजपुर गांव का रहने वाला है। लॉरेंस का जन्म 12 फ़रवरी 1992 में हुआ था। लॉरेंस के पिता पंजाब के पुलिस विभाग में कांस्टेबल के पद पर कार्य कर चुके हैं और माँ पढ़ी-लिखी ग्रहणी हैं। लॉरेंस नाम उसकी माँ ने रखा क्योंकि वह जब पैदा हुआ तो एकदम दूध की तरह सफ़ेद था और लॉरेन्स क्रिश्चियन नाम है जिसका मतलब होता है सफ़ेद चमकने वाला। बचपन से ही वह बहुत ही स्मार्ट और खेल में बहुत रुचि रखता था।
घरवालों को ये लगता था कि खेल की दुनिया में यह हमारा नाम कमाएगा पर किसे पता था की बेटा जुर्म की दुनिया में शामिल होकर नाम डुबाएगा। करोड़ों की सम्पति होने पर पिता ने बेटे के बचपन से हर शौक पूरे किए। तो आइए जानते है लॉरेंस बिश्नोई कौन है? कैसे वह इतना बड़ा गैंगस्टर बना ?
लॉरेंस बिश्नोई की शिक्षा व पहला केस ?
लॉरेंस की शुरुआती पढ़ाई फजिल्का में हुई। उसके बाद कॉलेज की पढ़ाई करने लॉरेंस चंडीगढ़ आया जहाँ उसने डीएवी कॉलेज में अपना दाखिला लिया। जहाँ से उसकी एंट्री जुर्म की दुनिया में होती है। लॉरेंस की पर्सनालिटी अच्छी थी दिखने में वह स्मार्ट था और साथ में पैसे वाला भी था। इसलिए दोस्तों ने उसे चुनाव लड़ने के लिए प्रेरित किया। लॉरेंस ने चुनाव लड़ने के लिए एक संगठन बनाया जिसका नाम स्टूडेंट आर्गेनाइजेशन ऑफ़ पंजाब यूनिवर्सिटी (SOPU) रखा और इसी के बैनर तले उसने छात्र संघ का चुनाव लड़ा। जीतने के लिए उसने बहुत मेहनत की पर वह चुनाव हार गया।
उसे अपनी ये हार बर्दाश नहीं हुई जिसके बाद उसने एक रिवाल्वर खरीद ली और अपनी हार का बदला लेने के लिए चुनाव जितने वाली टीम से लड़ने का इरादा बना लिया। 2011 में लॉरेंस का सामना जब उदय ग्रुप जो की चुनाव में जीती थी उनसे हुआ और दोनों में जब भिड़ंत हुई तो लॉरेंस ने फायरिंग कर दी और मामला पुलिस तक पहुँच गया।
फिर इसी गुटबाजी के चलते उसपर पहला केस दर्ज हुआ। इसके बाद उसने दूसरे ग्रुप को सबक सिखाने के लिए एक बड़े गैंगस्टर से हाथ मिला लिया। अब तक लॉरेंस पर करीब 50 केस दर्ज है।
लॉरेंस बिश्नोई को जुर्म के पैतरे सिखाने वाला गुरु
लॉरेंस बिश्नोई ने जिस बड़े गैंगस्टर से हाथ मिलाया उसका नाम है जग्गू भगवानपुरी यह एक कुख्यात गैंगस्टर है और कहा जाता है की लॉरेंस का गुरु जग्गू भगवानपुरी है जिसने उसे जुर्म की दुनिया के सारे पैतरे सिखाए। जग्गू पंजाब के भगवानपुर का रहने वाला है और देश के अमीर गैंगस्टर में इसका नाम शुमार है।
ये भी तिहाड़ जेल में बंद है। अपने टाइम पर पंजाब की राजनीती और अपराध की दुनिया में जग्गू के नाम से ही कई काम हो जाते थे। कुछ साल पहले यह पकड़ा गया और उसके पास लगभग 2 करोड़ के हथियार बरामद हुए। लॉरेंस बिश्नोई के पीछे कई सारे गैंस्टर के चेहरे छुपे हुए हैं। पैंसे से पावर कैसे हांसिल की जाती है ये कला उसने जग्गू से सीखी और भी दूसरे गैंस्टर से जुड़कर उसने हथियार के दम से उगाही करने का नेटवर्क पूरे देश में फैला दिया।
इसी कारण से वह आज जेल में रहते हुए भी देश में अपने फैले हुए नेटवर्क के दम पर गुंडागर्दी कर पा रहा है। कई शहरों में उसके शार्प शूटर तैनात रहते हैं जो बस इशारा होने पर काम को अंजाम दे देते हैं। जेल में रहते हुए भी वह बड़े-बड़े कामों को अंजाम दे रहा है जितना की वह बाहर रहकर करता था।
लॉरेंस बिश्नोई जेल से कैसे चलाता है नेटवर्क ?
जेल में रहकर भी लॉरेंस के अपराध करने में कमी नहीं आई है। अपने एक इशारे से ही वह बड़े किसी कारोबारी या किसी बाद नेता की हत्या करवा देता है। उसने जेल में रहकर 2017 में सीकर के पूर्व सरपंच सरदार राव की हत्या करवाई। जिसमें उसने अपने सूटर रविंदर काली को भेजा जो कि मोहाली का है।
उसके बाद लॉरेंस ने जोधपुर में अपना दबदबा बनाने के लिए कारोबारी वासुदेव इसरानी की हत्या करवा दी। जिसके बाद राजस्थान में भी उसका खौफ बन गया। फिल्मों में जेल से गैंग ऑपरेट करते आपने गैंगस्टरों को तो देखा ही होगा लेकिन लॉरेंस रियल लाइफ में ये काम कर रहा है। लॉरेंस न सिर्फ देखने का स्मार्ट गैंगस्टर है बल्कि वह जेल में रहकर स्मार्ट तरीके से फोन चलने में भी माहिर है। उसके इरादे बहुत तेज-तर्रार हैं। 2015 में पंजाब पुलिस उसे कोर्ट में पेशी के लिए ले जा रही इसी दौरान वह भाग गया। सुनने में आता है की वह भागकर नेपाल चला गया और वहां से आधुनिक हथियार लेकर लौटा।
उसके तुरंत बाद पुलिस ने उसे फिर से पकड़ लिया। भले ही वह पुलिस की गिरफ्त में क्यों न हो पर उसे गैंग को चलाने और क़त्ल करने से कोई रोक नहीं सकता। वो फोन से ही सारी चीज़ों को अनजान देता है। व्हाट्सअप के जरिए सुपारी लेता है। जेल में जिम करता है जिसकी फोटो फेसबुक पर अपलोड करता है।
अभिनेता सलमान खान और लॉरेंस का विवाद
सलमान खान को जान से मरने की धमकी भी दे चूका है लॉरेंस बिश्नोई। काले हिरण मामले में सलमान खान पर चल रहे केस के चलते लॉरेंस ने यह धमकी दी थी। क्योंकि राजस्थान के बिश्नोई समाज में काले हिरण की पूजा की जाती है। सलमान खान के खिलाप केस यही बिश्नोई समाज लड़ रहा है और लॉरेंस भी इसी समाज से है। तभी उसने सलमान की हत्या करने की साजिश की। उसने अपने कुख्यात सम्पत नेहरा को इसकी जिम्मेदारी दी ।
सम्पत ने मुंबई में सलमान के घर की जासूसी करना शुरू कर दिया और फिल्म रेड्डी की शूटिंग के दौरान अपने काम को अंजाम देने का प्लान बनाया पर ये लोग इसमें असफल रहे और सम्पत नेहरा पकड़ा गया। अगर पकड़ा नहीं जाता तो ये लोग सलमान पर फिर से हमला करते।
सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल लॉरेंस बिश्नोई
सिद्धू मूसेवाला की पंजाब के मानसा जिले में 29 मई 2022 को गोली मारकर हत्या कर दी गई है। जो की एक मशहूर पंजाबी गायक और काँग्रेसी राजनेता थे। फायरिंग में सिद्धू मूसेवाला के साथ 2 लोग भी घायल हुए हैं। घटनास्थल में तीन AK-94 की गोलियां मिली हैं। हमलावरों ने सिद्धू मूसेवाला की गाड़ी पर 30 राउंड की फायरिंग की जिसमे से 10 गोली मूसेवाला पर लगी और उनकी मोके पर मौत हो गई। इस घटना के कुछ घंटे बाद लॉरेंस और उसके गुर्गे गोल्डी बरार (जो की कनाडा में रहता है) ने फेसबुक पोस्ट में इस हत्या की जिम्मेदारी ली।
Related Posts:
Latest Post:
-
Vivian Dsena Biography In Hindi – बिग बॉस कंटेस्टेंट विवियन डीसेना कौन है
Vivian Dsena Biography In Hindi, Career, Bigg Boss Contestants, Family, Wife etc, ( विवियन डीसेना कौन है, जीवन परिचय, परिवार, नेटवर्थ, विवाद इत्यादि) भारतीय टेलीविज़न उद्योग का एक जाना-माना नाम …
-
Tajinder Bagga Biography In Hindi – कौन है तजिंदर सिंह बग्गा, बीजेपी नेता
Tajinder Bagga Biography In Hindi, Politics, Career and Controversy etc. ( तजिंदर पाल सिंह बग्गा का जीवन परिचय, विवाद, परिवार, राजनीति करियर इत्यादि) तजिंदर पाल सिंह बग्गा भारतीय राजनीति में …
-
Rajat Dalal Biography In Hindi – बिग बॉस कंटेस्टेंट रजत दलाल कौन है, करियर, विवाद
Rajat Dalal Biography In Hindi, Career, Award, Family, Fitness etc. (बिग बॉस कंटेस्टेंट रजत दलाल कौन है, जीवनी, करियर, विवाद, परिवार, विवाद इत्यादि) Rajat Dalal Biography In Hindi रजत लाल …