अजिंक्य रहाणे का जीवन परिचय | Ajinkya Rahane Biography In Hindi

अजिंक्य रहाणे का जीवन परिचय, अजिंक्‍य रहाणे बायोग्राफी, जीवनी, जन्म, शिक्षा, परिवार, पत्नी, संपत्ति, विवाद, रिकॉर्ड (Ajinkya Rahane Biography In Hindi, Wiki, Family, Education, Birthday, Career, Marriage, Wife, Girlfriend, Age, IPL Teem, Personal Life, Lifestyle, Photos, Sister, Achievement, Daughter, Controversy, Net Worth)

अजिंक्य रहाणे भारतीय क्रिकेट टीम के अहम खिलाड़ी हैं। वे मुंबई के निवासी हैं और बांटश टीम के कप्तान भी हैं। अजिंक्य रहाणे एक बेहतरीन बल्लेबाज होने के साथ-साथ एक अच्छे कप्तान भी हैं। उन्होंने अपनी अद्भुत खेलगति के लिए विश्व भर में जाने जाते हैं तो आज हम अजिंक्य रहाणे के जीवन के बारे में बात करने वाले हैं।

Ajinkya Rahane Biography In Hindi
अजिंक्य रहाणे का जीवन परिचय | Ajinkya Rahane Biography In Hindi

Table of Contents

अजिंक्य रहाणे का जीवन परिचय (Ajinkya Rahane Biography In Hindi)

पूरा नामअजिंक्य मधुकर रहाणे
उपनामअज्जू, जिंक्स, मिस्टर डिपेंडेबल v2.0
जन्म6 जून 1988
जन्म स्थानअश्वि केडी, अहमदनगर, महाराष्ट्र
उम्र35 वर्ष
पेशाक्रिकेटर
धर्महिन्दू
राशिमिथुन
राष्ट्रीयताभारतीय
गृहनगरअहमदनगर, महाराष्ट्र, भारत
वैवाहिक स्थितिविवाहित

क्रिकेट (Cricket)

कोचप्रवीण अमरे
बल्लेबाजी शैलीदाएं हाथ के बल्लेबाज
गेंदबाजी शैलीदाएं हाथ के मध्यम गति के गेंदबाज
भूमिकाबल्लेबाज
प्रमुख टीमेंभारत, मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स, चेन्नई सुपर किंग्स (2023)

अजिंक्य रहाणे का परिवार (Ajinkya Rahane Family)

अजिंक्य रहाणे का जन्म 06 जून 1988 को माया नगरी मुंबई (भारत) में हुआ था। उनके पिता का नाम मधुकर बाबूराव रहाणे एवं माता का नाम सुजाता रहाणे है। उनकी बहन का नाम अपूर्व रहाणे और भाई का नाम शशांक रहाणे है। रहाणे ने अपनी बचपन की दोस्त राधिका धोपावकर से 26 सितंबर 2014 को शादी की और अक्टूबर 2019 में उनकी पहली संतान बेटी आर्या का जन्म हुआ और अक्टूबर 2022 में उनकी दूसरी संतान बेटा राघव का जन्म हुआ।

Ajinkya Rahane Biography In Hindi
Ajinkya Rahane Family
पिता का नाममधुकर बाबूराव रहाणे
माता का नामसुजाता रहाणे
बहन का नामअपूर्वा रहाणे
भाई का नामसशंक रहाणे
पत्नी का नामराधिका धोपावकर
बेटी का नामआर्या
बेटा का नामराघव

इन्हें भी पढ़ें :

सचिन तेंडुलकर का जीवन परिचय

सौरव गांगुली की जीवनी

विराट कोहली का जीवन परिचय

रिंकू सिंह का जीवन परिचय

आंद्रे रसेल का जीवन परिचय

अक्षर पटेल का जीवन परिचय

अजिंक्य रहाणे की शिक्षा (Ajinkya Rahane Education)

अजिंक्य रहाणे ने अपने प्रारंभिक शिक्षा एसवी जोशी हाई स्कूल डोंबिवली ठाडें, मुंबई से प्राप्त की है इसके पश्चात उन्होंने आगे की शिक्षा के लिए महाराष्ट्र विश्वविद्यालय में दाखिला लिया और वहां से वाणिज्य में स्नातक की डिग्री हासिल की है।

इसके साथ ही उन्होंने मैं 7 वर्ष की उम्र से ही क्रिकेट की ट्रेनिंग लेना शुरू कर दिया था जहां उन्हें पूर्व भारतीय क्रिकेटर प्रवीण आमरे प्रशिक्षण दिया करते थे।

अजिंक्य रहाणे की शुरुआती केरियर (Ajinkya Rahane Early Career)

अजिंक्य रहाणे का शुरुआती करियर काफी परेशानियों में गुजरा अजिंक्य रहाणे का परिवार एक मध्यवर्ती परिवार था जिसके कारण वह क्रिकेट में अजिंक्य रहाणे को अच्छी कोचिंग ज्वाइन नहीं करवा सकता था जिसके कारण अजिंक्य रहाणे ने अपने इलाके के ही पास के क्रिकेट क्लब ज्वाइन किया लेकिन जैसे-जैसे अजिंक्य रहाणे बड़े होते गए उनका क्रिकेट भी उतना ही निकाल कर बाहर आने लगा जिसके कारण अजिंक्य रहाणे धीरे-धीरे क्रिकेट में अपने पैर जमाने लगे जब जाकर वे 17 साल की उम्र में उन्होंने भारत के पूर्व बल्लेबाज प्रवीण आमरे से क्रिकेट सीखना प्रारंभ किया | अजिंक्य 7 वर्ष की उम्र से ही क्रिकेट में अपनी रुचि दिखाने लगे थे।

Ajinkya Rahane Biography In Hindi

अजिंक्य रहाणे के कैरियर आंकड़े (Ajinkya Rahane Career statistics)

बल्लेबाजी के आंकड़े (Batting Statistics)

फॉर्मेटमैचइनिंग्सरनउच्च स्कोरऔसतस्ट्राइक रेटचौकेछक्के
Test82140493118838.5249.45561 34
ODI90872962 11135.2678.6329333
T20I2020375 6120.83113.29326
IPL169157435610531.11122.9845393

गेंदबाजी के आंकड़े (Bowling Statistics)

फॉर्मेटमैचइनिंग्सबॉल्सरनविकेटऔसतइनिंग में श्रेष्ठमैच में श्रेष्ठ
Test82
ODI90
T20I20
IPL16916515.005/-5/-
Ajinkya Rahane Biography In Hindi

अजिंक्य रहाणे को मिले पुरस्कार और सम्मान: (Awards and Honours of Ajinkya Rahane)

  • उन्हे वर्ष 2014-15 में सीईएटी भारतीय क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया था।
  • मई 2016 में, बीसीसीआई ने अर्जुन पुरस्कार के लिए रहाणे के नाम की सिफारिश की थी।

अजिंक्य रहाणे नेट वर्थ (Ajinkya Rahane Net Worth)

नेट वर्थ (Net Worth – 2023)$11 मिलीयन (₹90 करोड़)
वार्षिक आय (Yearly Income)₹8 करोड़ +
मासिक आय (Monthly Income)₹50 लाख +

अजिंक्य रहाणे सोशल मीडिया अकाउंट (Ajinkya Rahane Social Media Account)

INSTAGRAM Click Here
FACEBOOKClick Here
TWITTERClick Here

FAQ:

Q: अजिंक्य रहाणे का जन्म कब और कहां हुआ?

Ans: भारत के प्रसिद्ध क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे का जन्म 6 जून 1988 को महाराष्ट्र के अहमदनगर के चंदनपुरी गांव में एक हिंदू परिवार में हुआ था।

Q: अजिंक्य रहाणे की पत्नी कौन है?

Ans: अजिंक्य रहाणे की पत्नी राधिका धोपावकर है।

Q: अजिंक्य रहाणे कौन सी उम्र से क्रिकेट खेलना शुरू किए?

Ans: अजिंक्य 7 वर्ष की उम्र से ही क्रिकेट में अपनी रुचि दिखाने लगे थे।

Q: अजिंक्य रहाणे कहां तक पढ़े हुए हैं?

Ans: वह बीकॉम तक की पढ़ाई कि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *