Bewafa Shayari Status for Boys And Girls, Bewafa Status, Bewafa Shayari
Table of Contents
Bewafa Shayari Status in Hindi [2024]
इतने भी बुरे नहीं थे हम जो ठुकरा दिया तुमने,एक दिन तेरे खुद के फैसले पर तुझे अफ़सोस होगा
प्यार तो मेरा सच्चा था इसलिए आज भी तेरी याद आती है,अगर तेरी बेवफ़ाई सच्ची है तो यादों में मत आना!
Bewafa Status In Hindi
उन पंछियों को मैं कभी भी अपने दिल के पिंजरे में कैद नहीं रखता,जो मेरे दिल के पिंजरे में रहकर किसी और के साथ उड़ने का ख़्वाब देखते हो
सुनने में आया है कि तुमने नफ़रत की दुकान खोल ली है,मेरी एक बात मानना थोड़ी मोहब्बत भी रख लेना दिखावे के लिए काम आएगी
New Bewafa Status 2023
आख़िरी दीदार करले मेरी लाश तेरी गली से गुज़र रही है,देखले मैंने मरने के बाद भी रास्ता नहीं बदला..!!
फिर से निकलेंगे तलाश-ए-ज़िन्दगी में,दुआ करना इस बार कोई बेवफा न निकले..!!
Bewafa Shayari Status
रोये कुछ इस तरह से मेरे जिस्म से लिपट के,ऐसा लगा के जैसे कभी बेवफा न थे वो..!!
तुम समझ लेना बेवफा मुझको, मै तुम्हे मगरूर मान लूँगा,ये वजह अच्छी होगी, एक दूसरे को भूल जाने के लिये..!!
आता नहीं ख्याल अब अपना भी ऐ ‘जलील’,एक बेवफा की याद ने सब कुछ भुला दिया..!!
Best Bewafa Shayari
हम तरसते रहे तुम्हारा प्यार पाने को,बेवफा बनकर तुम तो मशहूर हो गए..!!
उसका प्यार भी बड़ा अजीब सा प्यार था,धोखा भी खुद ही देती थी और इल्ज़ाम भी खुद ही लगाती थी..!!
ये बेवफा वफा की कीमत क्या जानेये बेवफा गम-ए-मोहब्बत क्या जानेजिन्हें मिलता है हर मोड पर नया हमसफरवो भला प्यार की कीमत क्या जाने
कोई प्यार में दिल तोड़ देता हैतो कोई भरोसा तोड़ देता हैकुछ सीखना है तो उस गुलाब से सीखेजो खुद टूट के दो दिलों को जोड़ देता है…
मत पूछो दोस्तों ये इश्क़ कैसा होता है,जो रुलाता है नाउसके ही गले लग के रोने को जी चाहता है…
Bewafa Shayari for girls
झूठ बोलकर भरोसा तोड़ने से अच्छा है,सच बोलकर रिश्ता तोड़ लिया जाए,रिश्ता फिर जुड़ जाएगा,भरोसा कभी नहीं जुड़ता…
इतने बुरे ना थे जो ठुकरा दिया तुमने हमें,तेरे अपने फैसले पर एक दिन तुझे भी अफसोस होगा…
कोई भी इंसान बुरा तब ही बनता है जब,वो अच्छा बन कर टूट चूका होता है…
ये मत सोचो की तुम छोड़ दोगे तो हम मर जायेंगेवो भी जी रहे हैं जिनको तेरी खातिर हमने छोड़ा था
मोहब्बत थी, तब तक चाँद अच्छा थाउतर गई, तो दाग भी दिखने लगे
वो छोड़ के गए हमेंन जाने उनकी क्या मज़बूरी थीखुदा ने कहा इसमें उनका कोई कसूर नहींये कहानी तो मैंने लिखी ही अधूरी थी
Bewafa Status for GF
जब प्यार नहीं है तो भुला क्यों नहीं देतेये ख़त किसलिए रखे हैं जला क्यों नहीं देते
समेट कर ले जाओअपने झूठे वादों के अधूरे क़िस्सेअगली मोहब्बत में तुम्हें फिरइनकी ज़रूरत पड़ेगी
मुझको छोड़ने की वजह तो बता देतेमुझसे नाराज थे या मुझ जैसे हजारों थे
Bewafa Shayari Latest
मैंने कहा मेरा क्या होगा तेरे छोड़ने के बादउसने हँसकर कहा लावारिश अक्सर मर जाया करते हैं
एहसान किसी का वो रखते नहीं मेरा भी चुका दियाजितना खाया था नमक मेरा मेरे जख्मों पर लगा दिया
कभी रहमत करना मेरीदिल्लगी पे ज़ालिमहम बाजारों में नहीं, हजारों में मिलते हैं
पगली जो चाहे वो करना जिंदगी में, लेकिन एक गुजारिश हैकभी किसी से अधूरा प्यार मत करना
औकात नहीं थी ज़माने में जो मेरी कीमत लगा सकेकम्बख़्त इश्क में क्या गिरे मुफ्त में नीलाम हो गये
धोखा एक इंसान देता है और,नफरत पूरी दुनिया से हो जाती है..!!
कभी किसी से टाइमपास वालाप्यार मत करो,वो भी इंसान है,उसे भी दर्द होता है….!!!!!
सिर्फ एक ही बात सीखी इन हुस्न वालों से हमने,हसीन जिसकी जितनी अदा है वो उतना ही बेवफा है।
तुम अगर याद रखोगे तो इनायत होगी,वरना हमको कहाँ तुम से शिकायत होगी,ये तो वही बेवफ़ा लोगों की दुनिया है,तुम अगर भूल भी जाओ जो रिवायत होगी।
इतनी मुश्किल भी ना थीराह मेरी मोहब्बत की,कुछ ज़माना खिलाफ हुआकुछ वो बेवफा हो गए।
Pingback: 251+ ਵਧੀਆ ਪੰਜਾਬੀ ਸ਼ਾਇਰੀ | Punjabi Shayari, Punjabi Love Shayari, Punjabi Sad Shayari - Mera Status